Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 45 ( राजस्थान समसामयिकी )

Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 45


( राजस्थान समसामयिकी )


 

1.भारतीय सेना द्वारा मई 2018 में महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में कौनसा युद्धाभ्यास किया गया-

अ) गगन
ब) गरुड
स) विजय शक्ति
द) गांडीव विजय
?द) गांडीव विजय✔⚜

व्याख्या यह अभ्यास बीकानेर के महाजन में किया गया इसके अंतर्गत सेनाओं ने अपनी दक्षता का परीक्षण किया

2. अध्यक्ष का कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है-

अ) भारतीय प्रेस परिषद् - सुशील चन्द्रा
ब) राष्ट्रीय उपभोक्ताओं विवाद निवारण आयोग - आर के अग्रवाल (अध्यक्ष)
स) ललित कला अकादमी - उतम पाचारणे
द)भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण - सुभाष चन्द्र खुंतिया
अ) भारतीय प्रेस परिषद् - सुशील चन्द्रा ✔⚜

प्रश्न 3 प्रदेश में किन-किन जिलों में यमुना का पानी देने का रास्ता साफ हो गया है
A बीकानेर कोटा जयपुर
B जयपुर चूरू कोटा
C कोटा सीकर झुंझुनू
D झुंझुनू सीकर चूरू

D झुंझुनू सीकर चूरू

व्याख्या
राजस्थान के शेखावाटी अंचल के झुंझुनू सीकर चूरू जिलों को पवित्र यमुना का पानी पीने के लिए तो मिलेगा ही साथ ही खेतों की सिंचाई की भी पूर्ति करेगा
प्रश्न 4 राजस्थान प्रदेश में चूरू सीकर झुंझुनू को यमुना का पानी दिए जाने की योजना में (अपर यमुना रिवर प्रोजेक्ट) के तहत 20,000 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी दी गई है इस परियोजना के अंतर्गत किन किन राज्यों से मानसून के बाद राजस्थान के बांधो को पानी मिलेगा
A पंजाब उत्तराखंड
B पंजाब उत्तर प्रदेश
C उत्तराखंड हिमाचल
D उत्तरप्रदेश मध्य प्रदेश
C उत्तराखंड और हिमाचल

व्याख्या -इस परियोजना के तहत राजस्थान में मानसून के बीत जाने के बाद राजस्थान को उत्तराखंड और हिमाचल में बनने वाले 3 नए बांधों से पानी दिया जाएगा परियोजना के तहत झुंझुनू और चूरू को पेयजल में सिंचाई और सीकर को सिर्फ पीने के लिए पानी मिलेगा

प्रश्न 5 निम्नलिखित में से किस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना "लांच की
A सूरतगढ़/ श्रीगंगानगर
B बीकानेर
C श्रीगंगानगर
D उदयपुर
Aसूरतगढ़/ श्रीगंगानगर
C श्रीगंगानगर
व्याख्या
मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना द्वारा मिट्टी की जांच कर उसकी प्रकृति के अनुसार ही फसल बोने की सलाह दी जाएगी जिसमें किसान को 3 हेक्टेयर पर ₹50000 तक की बचत होगी

प्रश्न6 मृदा स्वास्थ्य योजना के तहत निम्नलिखित में से कौन सा नारा प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है
A स्वस्थ धरा खेत हरा
B मैं अच्छे दिन ला कर रहूंगा
C सबका साथ सबका विश्वास
D विकासवाद मेरी पहली प्राथमिकता है
ऑप्शन A स्वस्थ धरा खेत हरा

व्याख्या प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत एक नारा दिया स्वस्थ धरा खेत हरा

प्रश्न 7 निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है
A जैतून रिफाइनरी --- लूणकरणसर बीकानेर
B संतरा उत्कृष्ट केंद्र ---झालावार
C अनार उत्कृष्ट केंद्र ---बस्सी जयपुर
D पिस्ता उत्कृष्ट केंद्र ---श्रीगंगानगर
ऑप्शन D पिस्ता उत्कृष्ट केंद्र श्रीगंगानगर में नहीं है

प्रश्न 8 बिहार स्थित नालंदा विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है
A विनोद राय
B नरेंद्र कुमार
C डॉ विजय भटकर
D प्रोफेसर सुनैना सिंह
ऑप्शन D प्रोफेसर सुनैना सिंह

व्याख्या - प्रोफेसर सुनैना सिंह की नियुक्ति तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा की गई है डॉ विजय भटकर नालंदा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हैं

प्रश्न 9 अखिल भारतीय टेनिस संघ का अध्यक्ष किसे चयनित किया गया है
A प्रफुल्ल पटेल
B वी वी आचार्य
C प्रवीण महाजन
D दिलीप गौड़
ऑप्शन सी प्रवीण महाजन
व्याख्या - प्रवीण महाजन टेनिस संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी है जबकि प्रफुल्ल पटेल अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ का अध्यक्ष चुना गया है जबकि तन्वी दिलीप गॉड भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला है जिसे नासा के मंगल मिशन में शामिल किया गया है और वीवी आचार्य को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया

प्रश्न 10 निम्नलिखित में से सही सुमेलित है
Aभारतीय आर्मी --सुनील लांबा
B राज्यसभा के सभापति --एम वेंकैया नायडू
C थल सेना अध्यक्ष -- बी एस धनोवा
D नौसेना अध्यक्ष -- बिपिन रावत
E वायुसेना अध्यक्ष --सुनील लांबा
ऑप्शन Bराज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू

व्याख्या वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ है नौसेना अध्यक्ष सुनील लांबा है थल सेना अध्यक्ष विपिन रावत है

 

Quiz Winner- P K नागोरी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website