Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 46 ( राजस्थान समसामयिकी )

Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 46


( राजस्थान समसामयिकी )


Que1 मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का शुभारंभ कब किया गया

A 5 अगस्त 2017
B 24 मई 2017
C 26 जनवरी 2017
D 24 मई 2018

ऑप्शन B 24 मई 2017 को इस योजना को वेंकैया नायडू ने खुले में शौच से मुक्त प्रदेश ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया

Que2 मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना के तहत कौन सी ग्राम पंचायत को सर्वप्रथम गोद लिया गया था

A नेतड़वास ग्राम पंचायत
B सावंतसर ग्राम पंचायत
C रसूलपुर ग्राम पंचायत
D तीतर वासा ग्रामपंचायत

D तीतर वासा ग्रामपंचायत
प्रश्न 3 किस अंतरिक्ष संगठन ने अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया –
A नासा
B रूस
C इसरो
D चीन
C इसरो
प्रश्न 4 राजस्थान के किस/ किन खिलाड़ियों को वर्ष 2016 का अर्जुन अवार्ड दिया गया
A रजत चौहान
B अपूर्वी चंदेला
C उपरोक्त दोनों
D उपरोक्त में से कोई नहीं

C उपरोक्त दोनों
राजस्थान के दोनों खिलाड़ी निशानेबाजी से संबंधित है

प्रश्न 5 भारतीय वॉलीबॉल संघ के वर्तमान महासचिव कौन है
A राहुल राठी
B रामावतार जाखड़
C नीतीश पूनिया
D पुनीत यादव

B रामावतार जाखड़

प्रश्न 6 4 अप्रैल 2017 को राजस्थान की मेजबानी में संपन्न नेशनल पैरा गेम्स में राजस्थान राज्य ने कितने स्वर्ण पदक जीते
A 19
B 22
C 18
D 17

A 19
राजस्थान की स्थलीय 19 स्वर्ण पदक सहित कुल 34 पदक जीतने में कामयाब रहे वहीं पैरा स्विमिंग में राजस्थान के तैराकों ने 25 स्वर्ण समेत कुल 34 पदक जीते
प्रश्न 7 21 से 24 अप्रैल 2017 को यह येरेवन (आर्मीनिया) में आयोजित इंटरनेशनल वुशु प्रतियोगिता में राजस्थान में कितने स्वर्ण पदक हासिल की है
A 3
B 15
C 2
D 4

C 2
प्रश्न 8 2017 की वुशु प्रतियोगिता में राजस्थान के किस किन व्यक्तियों ने भाग लिया
A गणेश कुमार
B जानवी मेहरा
C अक्षय ज्याणी
D उपरोक्त दोनों

D उपरोक्त दोनों

प्रदेश के वुशु खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल वुशु प्रतियोगिता में दो स्वर्ण पदक एक कांस्य पदक हासिल किया जानवी मेहरा तथा अक्षय जाणी ने स्वर्ण पदक जीते जबकि गणेश कुमार ने कांस्य पदक जीता

प्रश्न 9 किस खिलाड़ी ने 10 जुलाई 2017 को दिल्ली में संपन्न राष्ट्रमंडल शतरंज चैंपियनशिप को लगातार तीसरी बार जीतकर हैट्रिक बनाई है
A विश्वनाथन आनंद
B पुनीत यादव
C राहुल राठी
D उपरोक्त कोई नहीं

D उपरोक्त में से कोई नहीं

अभिजीत गुप्ता ने ऑस्ट्रेलिया के ग्रैंड मास्टर एलेग्जेंडर वहल को हराकर यह चैंपियनशिप जीती है यह उनकी इस शतरंज चैंपियनशिप में चौथी जीत है

प्रश्न 10 8 से 15 जनवरी 2018 को सर्विया में संपन्न सेवन नेशनल कप अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रदेश की महिला बॉक्सर कौन सी है
A अरुंधति चौधरी
B ललिता
C निवासी, अर्शी
D उपरोक्त A B

ऑप्शन D

कोटा की अरुंधति चौधरी 60 किलो और चूरु की ललिता 64 किलो ने 7 नेशनल का अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीते अरुंधति जूनियर और ललिता ने युद्ध कैटेगरी में यह कामयाबी हासिल की जूनियर वर्ग में श्रीगंगानगर की लिपाक्षी ने 80 किलो से ज्यादा में रजत और जोधपुर की अर्शी खान ने 50 किलो में कांस्य पदक जीता इस प्रतियोगिता में चैंपियनशिप भारत ने जीती

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website