Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 47 ( राजस्थान समसामयिकी )
Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 47
( राजस्थान समसामयिकी )
प्रश्न 1 राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार कितने गांव स्मार्ट विलेज योजना के दायरे में चयनित हुए हैं A 300 B 3321 C 3169 D 832
ऑप्शन सी 3169 गांव?
व्याख्या -स्मार्ट विलेज योजना में कुल 3169 गांव का चयन किया गया है इसमें जयपुर के सबसे ज्यादा 233 गांवों को शामिल किया ग्रामीण विकास विभाग में स्मार्ट विलेज के लिए जिलेवार सूची तैयार की है इसमें 3000 से 5000, 5000 से 10000 और 10000 से ज्यादा आबादी वाले 2217 गांव 5 से 10000 तक की आबादी वाले 832 गांव और 10000 से ज्यादा आबादी वाले गांव की श्रेणी बनाई गई है 5000 तक की आबादी वाले 120 गांव को इस योजना के जरिए स्मार्ट बनाया जाएगा इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग और केंद्र सरकार की योजनाओं को मिलाकर विकास के काम करवाए जाएंगे इनमें चयनित स्मार्ट विलेज में गौरव पथ पर स्मार्ट लाइट, पार्क, गांव में दो स्वराज पथ नाली, सहित पशु चिकित्सालय में विभिन्न तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी
प्रश्न 2 प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में महिला सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा 26 सितंबर 2017 को किस योजना का शुभारंभ किया गया A चिराली योजना B राजस्थान योजना C निर्भीक लाडो योजना Dनिर्भया योजना
ऑप्शन ए चिराली योजना ?
व्याख्या- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 26 सितंबर 2017 को जवाहर कला केंद्र में 467 सदा के लिए योजना का लोकार्पण किया गया चिराली योजना के तहत गांव में महिला सुरक्षा के लिए वालंटियर्स लगाए जाएंगे तथा महिलाओं के प्रश्न ग्रुप बनाए जाएंगे योजना की शुरुआत सबसे पहले 7 जिलों बांसवाड़ा भीलवाड़ा बूंदी जालौर झालावाड़ नागौर तथा प्रतापगढ़ से की जाएगी इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनीता भदेल ने कहा कि महिला हिंसा की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की अभिनव पहल के रूप में चिराली योजना प्रारंभ की गई है प्रश्न 3 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित सहयोग व उपहार योजना में सहायता राशि ₹20000 से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है A ₹30000 B ₹40000 C ₹50000 D इनमें से कोई नहीं
ऑप्शन बी ₹40000?
व्याख्या 1 अप्रैल 2017 से इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही राशि को बढ़ाकर ₹40000 कर दिया गया है योजना एक नजर में यह योजना विधवा महिलाओं की पुत्री की शादी के लिए सहयोग देने के उद्देश्य से चलाई जा रही है आठवीं तक पढ़ी लिखी पुत्री के लिए सहायता 10,000 से बढ़ाकर ₹20000 और दसवीं पास पुत्री के विवाह पर 20000 से बढ़ाकर ₹30000 और स्नातक पढ़ी-लिखी पुत्री के विवाह पर 20000 से बढ़ाकर ₹40000 कर दी गई है
प्रश्न 4 महिला सशक्तिकरण के लिए राजस्थान पत्रिका और राजस्थान पुलिस का संयुक्त अभियान जिसकी शुरुआत 20 जनवरी 2017 को सीकर में हुई A बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आंदोलन B बेटियां हमारी अनमोल है C निर्भीक लाडो अभियान D इनमें से कोई नहीं
ऑप्शन c निर्भीक लाडो अभियान?
व्याख्या कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों की ओर से बेटियों को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी गई महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित यह कार्यक्रम 3 महीने तक चला इस दौरान स्कूल व कॉलेज में महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की ओर से बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया
? प्रश्न 5 कृषि विभाग राजस्थान सरकार महिलाओं के लिए कौन सी योजना शुरू की गई है A उड़ान महिला कृषक सशक्तिकरण योजना B सावित्रीबाई फुले महिला कृषक सशक्तिकरण योजना C कामाक्षा देवी महिला कृषक सशक्तिकरण योजना D हिमगंगे कृषक सशक्तिकरण योजना
ऑप्शन बी सावित्रीबाई फुले?
राज्य की कृषि उपज मंडी समितियों में महिलाओं के द्वारा कृषि उपज के विक्रय के पश्चात ही भुगतान प्राप्त करने पर सावित्रीबाई फुले महिला कृषक सशक्तिकरण योजना शुरू की गई है
प्रश्न 6 राजस्थान राज्य में श्रम विभाजन ने श्रमिकों की बेटियों को उच्च शिक्षा व विवाह के लिए 1 जुलाई 2016 से किस योजना का शुभारंभ किया गया है A शिव शक्ति योजना Bविष्णु शक्ति योजना C कैलाश शक्ति योजना D ब्रह्म शक्ति योजना ऑप्शन aशिव शक्ति योजना अथवा शुभ शक्ति योजना? सर मैंने चेक किया था दोनों नाम मिलते हैं मूमल में इस योजना का नाम शिव शक्ति दिया है और अन्य करेंट अफेयर्स में शुभशक्ति दिया है इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक अपनी बेटियों की उच्च शिक्षा विवाह के लिए ₹55000 का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं
प्रश्न 7 15 अगस्त 2014 को महिला स्वावलंबन के उद्देश्य से बनाई गई किसी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया A.भामाशाह योजना B ई वॉलेट योजना Cराजस्थान पंचायती D राज योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन योजना
ऑप्शनa भामाशाह योजना? भामाशाह योजना का प्रारंभ उदयपुर के सुखाड़िया और छोरियों में किया गया भामाशाह योजना के में महिला सदस्य को ही परिवार का मुखिया माना जाता है प्रश्न 8 जयपुर मेट्रो ट्रेन का प्रारंभ कब हुआ A 3 जून 2014 B 6 अप्रैल 2015 C6 अप्रैल 2017 या D 3 जून 2015
ऑप्शन डी 3 जून 2015? प्रदेश की पहली मेट्रो सेवा का शुभारंभ 3 जून 2015 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया
प्रश्न 9 बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रदेश में किस तिथि को लागू की गई A 25 दिसंबर 2016 B 15 जुलाई 2016 C 30 सितंबर 2016 D 30 दिसंबर 2016 ऑप्शन बी 15 जुलाई 2016?
व्याख्या यह योजना 15 जुलाई 2016 को प्रदेश में लागू हुई इस से करीब 2500000 किसानों को फायदा होगा प्रश्न 10 1 जनवरी 2016 से शुरू मुख्यमंत्री शुभ लक्ष्मी योजना कब परिवर्तन कर नया नाम क्या दिया गया है A भाग्यश्री योजना B राजश्री योजना C श्यामाप्रसाद शिव शक्ति योजना D शास्त्रार्थ योजना
ऑप्शन बी राजश्री योजना?
बालिका कल्याण कि इस महत्वकांक्षी योजना में बेटियों को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाएगा मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत लाभान्वित होने वाली बालिकाओं को जन्म से लेकर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने तक अलग-अलग हिस्सों में कुल 50000 की राशि दी जाएगी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments