Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 48 ( राजस्थान समसामयिकी )

Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 48


( राजस्थान समसामयिकी )


 

Que1 प्रदेश के किस स्थान पर मेडिकल पार्क लाने की तैयारी की जा रही है
A कालेरा नीमराणा
B बडला जोधपुर
C जयपुर
D भरतपुर

A कालेरा नीमराणा

व्याख्या - प्रदेश में एडवांस मेडिकल फैसिलिटी इसके लिए नया मेडिकल पार्क लाने की तैयारी की जा रही है राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (रीको)द्वारा इसकी तैयारियां शुरू की गई है यह मेडिकल पार्क आंध्र प्रदेश के सहयोग से कालेरा नीमराणा मैं स्थापित होगा

प्रश्न 2 प्रदेश के किन तीन और झीलों को संरक्षित झीलों की सूची में शामिल किया गया है

A फतेह सागर , जयसमंद ,आना सागर
B आना सागर, राजसमंद , गैप सागर
C गैप सागर डूंगरपुर ,फतेह सागर ,जयसमंद
D उपरोक्त में से कोई नहीं

D उपरोक्त में से कोई नहीं
उदयपुर की फतेहसागर, अजमेर की आनासागर, और डूंगरपुर की गैप सागर झील को संरक्षित श्रेणी में शामिल किया गया है अब संरक्षण श्रेणी में शामिल होने के बाद इन जिलों में नौकायन या अन्य गतिविधियां बिना झील विकास प्राधिकरण की अनुमति नहीं हो सकेगी

प्रश्न 3कैमल मिल्क प्लांट की स्थापना निम्न में से किस स्थान पर की गई
A जयपुर
B जोधपुर
C भरतपुर
D सीकर

A Jaipur
व्याख्या-- सरकार न ऊटनी के दूध को फूड एक्ट में शामिल कर लिया है अब ऊंटनी का दूध भी गाय और भैंस के दूध की तरह पैकेट में उपलब्ध हो सकेगा यह कार्य कैमल मिल्क प्लांट की सहायता से किया जाएगा जिसकी स्थापना जयपुर में की गई है

प्रश्न 4 निम्न में से कौन प्रदेश का पहला जैविक गांव घोषित हुआ है
A खरकड़ा गांव (पाली)
B जयसमंद की घाटी
C गांव बड़ला गांव( जोधपुर)
D मिर्ची वाला गांव (श्रीगंगानगर)

B जयसमंद घाटीगांव
व्याख्या
उदयपुर जिले के जयसमंद घाटीगांव को केंद्र की ( a p o f) जैविक प्रमाणीकरण संस्था ने जैविक गांव घोषित कर दिया है यह प्रदेश का पहला गांव है जिसे संस्थान से जैविक प्रमाण पत्र मिला है
? डूंगरपुर प्रदेश का पहला जैविक जिला है

प्रश्न 5 एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहां स्थापित है
A बड़ला बाप क्षेत्र जोधपुर
B बस्सी जयपुर
C खरकड़ा गांव पाली
D जयसमंद की घाटी गांव

A भड़ला बाप क्षेत्र
व्याख्या
भड़ला सोलर पार्क के लिए हाल ही में नई दिल्ली में हुई बिड ने मात्र 2.44 rs प्रति यूनिट बिजली उत्पादन का एग्रीमेंट हुआ है जो कोयले से उत्पादित बिजली की औसत दर से करीब 3 पॉइंट 2 प्रति यूनिट सस्ता है
माउंट आबू यहां देश का सबसे बड़ा सोलर थर्मल पावर प्लांट इंडिया वन स्थित है यह सोलर पार्क 10000 एकड़ क्षेत्रफल में विस्तृत है सोलर पार्क से 2500000 घंटे प्रतिदिन उत्पादन होगा

प्रश्न 6प्रदेश में किस स्थान पर जैवइंधन प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है
A झालावाड़
B रोजदा जयपुर
C भिनाय अजमेर
D गोगुंदा उदयपुर

D गोगुंदा उदयपुर
व्याख्या- जैवइंधन उत्पादन में सेंटर फॉर एक्सीलेंस के तौर पर स्थापित होने वाले इस प्लांट के लिए उदयपुर में सरकार ने 50 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी है केंद्र से यदि वित्तीय सहायता मिलती है तो गोगुंदा में प्रतिदिन 10 टन ईंधन उत्पादन क्षमता वाला प्लांट लगाया जा सकेगा

प्रश्न 7 दिल्ली मुंबई कॉरिडोर( DMIC) के तहत पहला विशेष निवेश क्षेत्र(SEZ) कहां बनाया जाएगा
A खुशखेड़ा- भिवाड़ी -नीमराणा
B जोधपुर -पाली- मारवाड़
C अजमेर- किशनगढ़
D राजसमंद -भीलवाड़ा

A खुशखेड़ा-भिवानी -नीमराणा
व्याख्या
प्रदेश में दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के तहत अलवर से नीमराणा के आसपास के 42 गांव की 154 वर्ग किलोमीटर जमीन पर पहला विशेष निवेश क्षेत्र बनेगा राज्य सरकार ने डीएमआईसी के पहले चरण खुशखेड़ा-भिवानी -नीमराणा इन्वेस्टमेंट रीजन के लिए नीमराणा की 9 तहसीलों की इन जमीन पर विशेष निवेश क्षेत्र घोषित करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है इसका नाम नीमराणा ग्रीन फील्ड इंटीग्रेटिड टाउनशिप होगा प्रदेश में डीएमआईसी के पांच चरण विकसित किए जाने हैं
पहला खुशखेड़ा भिवानी नीमराणा
दूसरा जोधपुर पाली मारवाड़
तीसरा अजमेर किशनगढ़
चौथा राजसमंद भीलवाड़ा
और पांचवां जयपुर दोसा है

8 . हाल ही राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा के प्रतीक चिह्न का शुभारम्भ किया गया, उसका नाम है -

A) IP आदित्य
B) IP शिखर
C) IP नानी
D) IP देव

?C) IP नानी ⚜✔

9. 'राजस्थान परियोजना' जिसके लिए हाल ही भारत और ........ द्वारा ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये गये-

A) विश्व बैंक
B) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
C) एशियन विकास बैंक
D) ब्रिक्स बैंक

?A) विश्व बैंक ⚜✔

10. राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में बीमारियों के निगरानी के लिए लॉन्च किये गये सॉफ्टवेयर का नाम है-

A) समाधान
B) समाशोधन
C) ट्रीटमेंट
D) निदान

?D) निदान✔⚜

निदान का अर्थ किसी भी रोग की जांच करना होता है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website