Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 49 ( राजस्थान समसामयिकी )
Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 49
( राजस्थान समसामयिकी )
प्रश्न 1 निम्नलिखित में से कौन सा जिला वर्ष 2001 से 2011 की जनगणना के अनुसार न्यूनतम जनसंख्या वृद्धि वाला रहा है A गंगानगर B चूरू C बीकानेर D जोधपुर
A श्रीगंगानगर श्रीगंगानगर की जनसंख्या में उस दौरान 10% से भी कम की वृद्धि देखी गई और अनुसूचित जनजातियों की वृद्धि 8 पॉइंट 3 अथवा उससे भी नीचे थी
प्रश्न 2 सर्वोच्च न्यायालय के 44वें मुख्य न्यायाधीश कौन है/ थे A जस्टिस दीपक मिश्रा B जे एस खेहर C उपरोक्त कोई नहीं D अभी तक कुल 43 मुख्यन्यायाधीश हुए हैं
B जेएस खेहर 28 अगस्त 2017 को सर्वोच्च न्यायालय के 45 वें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ जस्टिस दीपक मिश्रा ने ग्रहण की थी इससे पहले सर्वोच्च न्यायालय के 44वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर थे
प्रश्न 3 नवंबर 2017 में जारी फॉक्स की द वर्ल्डस मोस्ट पावरफुल वुमन की सालाना सूची में निम्न में से कौन शामिल है A चंदा कोचर B चांसलर एंजेला C. प्रियंका चोपड़ा D उपरोक्त सभी
D उपरोक्त सभी फोर्ब्स जारी की गई इस लिस्ट में ICI बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर और बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा का नाम भी है फोर्स द्वारा जारी इस लिस्ट में शीर्ष पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल है
प्रश्न 4 )3 नवंबर 2017 में जारी फोर्ब्स की द वर्ल्डस मोस्ट पावरफुल वुमन की सालाना सूची में कौन सी महिला शामिल है / हैं जो भारतीय मूल की है A निकी हेली B एंजेला मर्केल C रोशनी नादर मल्होत्रा D उपरोक्त सभी
A निकी हेली यह भारतीय मूल की अमेरिकी महिला है जो 43वें नंबर पर है
प्रश्न 5: राजस्थान कैडर के पूर्व आईएएस अफसर जी ने भारत चुनाव आयोग में आयुक्त बनाया गया है A अमित कारगवाल B सुनील अरोड़ा C राजीव महर्षि D रजनीश कुमार
B सुनील अरोड़ा
प्रश्न 6 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE का नया चेयर पर्सन किसे नियुक्त किया गया है A जी रोहिणी B राजीव महर्षि C अनीता करवाल D सुनील मिश्रा
C अनीता करवाल अनीता करवाल ने राजेश कुमार चतुर्वेदी का स्थान लिया है जबकि राजेश कुमार चतुर्वेदी को नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी का डीजी बनाया गया है
प्रश्न 7 25 सितंबर 2017 को भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग के प्रमुख बनाए गए हैं A विवेक देवराय B नंदन सिंह C राजीव कुमार D राजीव महर्षि
D राजीव महर्षि पूर्व केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर है इन्होंने शशिकांत शर्मा का स्थान लिया है रंजन कुमार घोष को कैद का उप नियंत्रक नियुक्त किया गया है
प्रश्न 8 वर्ष 2017 में 2016 की तुलना में जारी फोर्ब्स की लिस्ट के बारे में कौन सा कथन सत्य है A 2016 की तुलना में 2017 में एक भारतीय महिला अधिक शामिल है B वर्ष 2016 की तुलना में 2017 में एक भारतीय महिला कम शामिल है C वर्ष 2016 की तुलना में 2017 में 4 भारतीय महिलाएं अधिक शामिल है D वर्ष 2016 की तुलना में 2017 में 3 महिलाओं का नाम नहीं है
A 2016 की तुलना में 2017 में 1 भारतीय महिला अधिक 2016 में 4 भारतीय महिलाओं का नाम मोस्ट पावरफुल वुमन में शामिल था जबकि 2017 में जारी इस लिस्ट में 5 महिलाओं का नाम शामिल है
प्रश्न 9) 2 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश में ओबीसी की सब कैटेगरी का अध्ययन करने के लिए गठित ओबीसी आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया A जस्टिस दीपक मिश्रा B जस्टिस सी मनचंदा C जस्टिस जी रोहिणी D जस्टिस दीपक वर्मा
C जस्टिस जी रोहिणी इस आयोग की रिपोर्ट के आधार पर सरकार सभी ओबीसी वर्गों के आरक्षण के लाभों के समान वितरण के तरीकों पर विचार करेगी आयोग को 12 हफ्तों में राष्ट्रपति को रिपोर्ट सौंपने होगी और इसकी सारी जिम्मेदारी जस्टिस जी रोहिणी की है
प्रश्न 10 1 अगस्त 2017 को फीकी के नए महासचिव बनाए गए A पंकज पटेल B अर्पणा C डॉक्टर संजय बारू D के के वेणुगोपाल
C डॉक्टर संजय बारू Ficci की स्थापना वर्ष 1927 में हुई थी इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है पंकज पटेल वर्तमान में फिक्की के अध्यक्ष पद पर हैं लेकिन 1 अगस्त 2017 को डॉक्टर संजय बारू को नए महासचिव बनाए गए थे
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
2 Comments
Gajendra Singh
6 years ago - Replyvery nice question
Ritu meena
6 years ago - ReplyNice