RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS 2018

??राजस्थान &भारत समसामयिकी??

???????????

?राजस्थान की कितनी बावड़ियों पर 29 दिसंबर 2017 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में डाक टिकट जारी किए ग– छह इतिहासिक बावड़ियों पर

?संगठित कपड़ा क्षेत्र और उससे जुड़े क्षेत्रों में रोजगार उत्पन्न करने के संबंध में उद्योगों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मांग आधारित प्लेसमेंट संबंधी कौशल कार्यक्रम कपड़ा मंत्रालय के संबंधित संगठनों के माध्यम से कौशल विकास और कौशल उन्नयन को प्रोत्साहन देने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कौन सी योजना की स्वीकृति प्रदान की गई– कपड़ा क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना

?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस योजना को स्वीकृति दी गई जिसके माध्यम से कपड़ा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न वर्गों में 1000000 लोगों का कौशल विकास होगा इन में से एक लाख लोक परंपरागत क्षेत्रों में होगा– कपड़ा क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना

?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने एक नई योजना कपड़ा क्षेत्र में क्षमता निर्माण योजना की मंजूरी कब प्रदान की गई– 20 दिसंबर 2017 को

? वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने विदेश व्यापार नीति 2015-20 की मध्यावधि समीक्षा कब जारी की– 5 दिसंबर 2017 को

?वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु की विदेश व्यापार नीति 2015-20 के अनुसार श्रम प्रधान और एमएसएमई क्षेत्र के लिए कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई– 2% की बढ़ोतरी

? वर्तमान विदेश व्यापार नीति में वर्ष 2020 तक सालाना कितने डॉलर का निर्यात का लक्ष्य रखा गया है– 900 अरब डॉलर का

?भारतीय प्रशासनिक सेवा के किस वरिष्ठ अधिकारी को राज्य का नया मुख्य सचिव 30 दिसंबर 2017 को नियुक्त किया गया है– निहालचंद गोयल को

?निहाल चंद गोयल की नियुक्ति मुख्य सचिव के पद पर किस आईएएस अधिकारी के सेवानिवृत्त होने के स्थान पर हुई– अशोक जैन

? राज्य के मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त होने वाले निहालचंद गोयल कौन से मुख्य सचिव हैं– 40 वे मुख्य सचिव

? केंद्र सरकार ने राजस्थान में वर्ष 2018-19 में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए राजस्थान के किन जिलों में महिला शक्ति केंद्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है– धौलपुर ,करौली ,जैसलमेर, सिरोही और बाड़मेर

?राज्य सरकार के कार्यकाल के 4 वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसंबर 2017 को किस जिले में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया– झुंझुनू जिले में

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top