1. केंसर रोग के प्रति सचेतता के लिए वर्ष 2019 में 3 वर्षों, 2019-21 के लिए किस अभियान की शुरुआत की गई हैं ?
I am and i will ✔
WWA
IMI
PCC
व्याख्या:- यह अभियान एक सशक्त call-to-action आग्रह है जो भविष्य को प्रभावित करने के लिए यथाशीघ्र की जाने वाली को इंगित करता है
2. निम्न मे से भारत रत्न 2019 पाने वाले व्यक्ति के परिवार ने भारत रत्न लेने से मना कर दिया ?
भूपेन हजारिका ✔
प्रणव मुखर्जी
नानाजी भोंसले
सभी ने
व्याख्या - 2019 मे भारत रत्न प्राप्त भूपेन हजारिका ( असम के संगीतकार ) के परिवार ने नागरिक संशोधन विधेयक के विरोध मे भारत रत्न लेने से मना कर दिया
3. 'दरवाजा बंद भाग 2' अभियान का उद्देश्य क्या है
ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्त ✔
शहरी क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्त
महानगर क्षेत्रों में खुले में शौच से मुक्त
उपर्युक्त सभी
व्याख्या - स्वच्छ भारत अभियान में हाल ही में शुरू किया है
4. स्मार्ट सिटी रैकिंग में किस शहर को प्रथम स्थान दिया गया है ?
जयपुर
उज्जैन
इलाहाबाद
नागपुर ✔
व्याख्या - जयपुर टॉप 10 सिटी में भी स्थान नही बना पाया
5. देश का पहला गोडावण ब्रीडिंग सेंटर कहा बनेगा ?
Assam
Madhya Pradesh
Uttar Pradesh
Rajasthan ✔
व्याख्या:- देश का पहला गोड़ावन ब्रीडिंग सेंटर राज. के बारा जिले के सोरसेन में बनेगा। यह WII की निगरानी में संचालित होगा। इसको बनाने में 2 साल का समय लगने का अनुमान है। जैसलमेर स्थित डेजर्ट नेशनल पार्क में एक गोडावण अंडे का सकलन सेंटर रखा जायेगा।
6. परमाणु टेक कार्यक्रम कहाॅ संपन्न हुआ ?
जयपुर
दिल्ली ✔
कलकत्ता
केरल
व्याख्या:- इस सम्मेलन में परमाणु ऊर्जा औरविकिरण प्रौद्योगिकी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई है
7. सर्वे शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का विलय कर नया नाम क्या रखा गया है ?
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान
सर्वे शिक्षा अभियान
समग्र शिक्षा अभियान ✔
कोई बदलाव नही।
8. सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी 2019 से कहां से कहां तक के लिए रवाना होगी ?
जयपुर से दिल्ली
बीकानेर से दिल्ली
दिल्ली से वाराणसी ✔
दिल्ली से जयपुर
व्याख्या:- सेमी हाईस्पीड ट्रेन वदें भारत एक्सप्रेस 15 फरवरी को दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना होगी ट्रेन चेयर कार का किराया 1850 और एजुकेटिव क्लास का किराया ₹3520 होगा पीएम मोदी नई दिल्ली से ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे यह सुबह 6:00 बजे रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी
9. रुचिरा कम्बोज को किस देश का राजदूत बनाया गया है
नेपाल
भूटान ✔
श्री लंका
बंगलादेश
10. हाल ही में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश भर में "राष्ट्रीय कृमि मुक्ती दिवस" कब मनाया गया ?
8 फरवरी ✔
9 फरवरी
6 फरवरी
7 फरवरी
11. भारतीय वायुसेना को कितने चिनूक हेलिकाॅप्टर मिले ?
2
4 ✔
3
1
व्याख्या - 10 फरवरी 2019 अमेरिका एयरोस्पेस कम्पनी बोईग भारतीय वायुसेना को 4 चिनूक सैन्य हेलिकाॅप्टर दिये
12. नई पेंशन योजना ( NPS ) में केंद्र सरकार की भागीदारी 10% से बढ़ाकर कितनी की गई है
12%
20%
15%
14% ✔
13. प्रवासी प्रजाति COP 13 का निम्न मे से कोन शुंभकर हैं
एशियाई शेर
बंगाल टाईगर
एक सींग वाला गेंडा
भारतीय बस्टर्ड ✔
14. हाल ही में किस राज्य ने "कुनो" को राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया
पश्चिम बंगाल
केरल
मध्य प्रदेश ✔
उत्तराखंड
15. हाल ही में भारत ने किस देश की पंचवर्षीय योजना के लिए 4500 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।
मालदीव
नेपाल
भूटान ✔
म्यांमार
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments