5. हाल ही में ससंद के सेंट्रल हॉल में पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी के तैलचित्र का अनावरण हुआ। इस तैलचित्र के चित्रकार कौन हैं। 【अ】 किशन कन्हाई ✔ 【ब】 प्रवीण कन्हाई 【स】 अमात्य देव 【द】 नागेश्वर देव
6. 13 वा शुष्क भूमि विकास अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया गया ?
[A] जयपुर [B] जोधपुर ✔ [C] अजमेर [D] उदयपुर
व्याख्या:- उद्देश्य स्कोलर भूमि को आद्र भूमि में बदलना व खाद्यान्न उत्पादन में बढ़ोतरी करना यह कार्यक्रम अंतराष्ट्रीय शुष्क भूमि विकास आयोग व भारतीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संघ-{अजराई} के संयुक्त तत्वाधान में काजरी- केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान जोधपुर की मेजबानी में जोधपुर जिले में आयोजित किया गया
यह सम्मेलन इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ड्राईलैंड स्थापना- 1978 मुख्यालय - मिस्र की राजधानी काहिरा भारत में यह पहला सम्मेलन है
7. दुनिया में 2018 में स्मार्टफोन की बिक्री में कितने % गिरावट दर्ज की गई ?
[A] 5 [B] 4 ✔ [C] 3 [D] 10
व्याख्या: दुनिया भर में 2018 में स्मार्टफोन की बिक्री में 4% कई गिरावट दर्ज की गई। कारण- चीन में स्मार्ट फोन की डिमांड में कमी आई।और बेहतर क्वालिटी का होने के कारण स्मार्टफोन का रिप्लेसमेंट साइकिल लम्बा हो गया है।
8. राजस्थान के सूरज आहूजा का सम्बंध किस जिले से है जिन्हें हाल ही में भारतीय अंडर-19 का कप्तान बनाया गया हैं ?
A. जयपुर B. गंगानगर ✔ C हनुमानगढ़ D जालोर
व्याख्या - यह टीम दक्षिणी अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलेगी।पहला मैच 20 फरवरी व दूसरा मैच 26 फरवरी को होगा
9. जैसलमेर से लौटते समय कौन सा लडाकू विमान क्रैश हो गया ? (1) तेजस (2) मिग 27 ✔ (3) चिनूक (4) मिग 26 व्याख्या - जैसलमेर की चाधंन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे सबसे बडे़ वार गेम वायुशक्ति - 2019 के दौरान मंगलवार शाम मिग 27 लडाकू विमान क्रेश हो गया
10. MUDRA योजना के प्रारम्भ किये जाने के बाद से ऋण वितरण मे किस राज्य का हिस्सा सर्वाधिक रहा है ?
[A] उत्तरप्रदेश [B] मध्यप्रदेश [C] तमिलनाडु ✔ [D] कर्नाटक
व्याख्या:- MUDRA - Micro Units Development and Refinance Agency योजना के अंतर्गत सर्वाधिक 10.49% ऋण तमिलनाडु, 10.01%ऋण कर्नाटक , 9.35% ऋण महाराष्ट्र, 9.35% उत्तरप्रदेश मे वितरित किये गए
11. व्यापारी कल्याण निधि की स्थापना कितने रुपए में की गई है ? (अ) 10 हजार करोड़ ✔ (ब) 1 हजार करोड़ (स) 10 करोड़ (द) 100 करोड़
12. दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी कौन है ?
व्याख्या:- दुनिया के नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी "नाओमी ओसाका" ने ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम( 26 जनवरी 2019) को जीता। जापान के ओसाका ने लगातार 2 ग्रैंड स्लैम जीते थे । उन्होंने पिछले साल "यूएस ओपन" भी जीता था।
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments