व्याख्या:- मोदी जी 21 फरवरी को अपने 2 दिवसीय दौरे पर दक्षिणी कोरिया जायेंगे। उन्हें 2018 का सियोल शान्ति सम्मान प्रदान किया जाएगा।
6. वर्तमान मे सीबीटीडी का नया चैयरमैन किसे बनाया गया हैं ?
A. शुशील चन्द्रा B. प्रदीप चारण C. प्रमोद चन्द्र मोदी ✔ D. रामलाल
व्याख्या - पूर्व केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है तथा उनकी जगह प्रमोद चन्द्र मोदी को सिबिटीडी का चेयरमैन बनाया गया है।मोदी 1982 बेच के आईआरएस अफसर हैं
7. शिशु मृत्यु दर में 8 फ़ीसदी कमी कर किस जिले की एफबीएनसी यूनिट ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है ?
[A] जोधपुर [B] झालावाड़ ✔ [C] जयपुर [D] कोटा
व्याख्या:- झालावाड़ जनाना अस्पताल स्थित एफबीएनसी ( Facilitate Based Nuptial Care ) यूनिट में भर्ती होने वाले आठ फीसदी बच्चों को बचाकर यूनिट में राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में जोधपुर एम्स की एफबीएनसी यूनिट नंबर -1 पर है।
8. दिसम्बर 2018 में राज्य सरकार द्वारा की गई नियुक्तियों के सम्बन्ध में कौनसा एक सही नहीं है ? (A) प्रबंध निदेशक, रीको- मुकेश शर्मा ✔ (B) पुलिस महानिदेशक- कपिल गर्ग (C) सलाहकार, मुख्यमंत्री - डॉ.गोविन्द शर्मा (D) महानिदेशक, (गृहरक्षा) - ओ.पी.मल्होत्रा
व्याख्या- गौरव गोयल को रीको का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया हैै। राजस्थान राज्य औधोगिक विकास व विनियोग निगम (रिको) का गठन राजस्थान राज्य औधोगिक और खनिज विकास निगम के द्वि - विभाजन से 1 जनवरी ,1980 को हुआ । औधोगिक क्षेत्रो के विकास तथा प्रबंधन को प्रशासित ( Administer ) करने के लिए रीको ने पूरे राजस्थान में 28 क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किए हैं।
9. वायुशक्ति 2019 युद्ध अभ्यास कहां हुआ ?
[A] अलवर [B] जयपुर [C] बाड़मेर [D] जैसलमेर ✔
व्याख्या:- " वायु शक्ति 2019" भारतीय वायु सेना द्वारा जैसलमेर के पोकरण चांधन फील्ड फायरिंग रेंज मैं देश का सबसे बड़ा युद्ध अभ्यास ( Fire Power Demonstration ) है पहली बार एरियल टारगेट भेदेगी आकाश मिसाइल मारक क्षमता 25 किलोमीटर (स्थल से हवा में) है|
P-4 बम का होगा पहली बार प्रयोग| 137 विमान भाग लेंगे इस युद्धाभ्यास मैं|
10. हाल ही में "आपकी बेटी योजना " में कक्षा 1 से 8 तक सहायता राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है ?
A. 1100 Rs B. 2100 Rs ✔ C. 3100 Rs D. 4100 Rs
व्याख्या:- राष्ट्रीय बालिका दिवस (24 जनवरी ) पर राजस्थान सरकार ने "आपकी बेटी योजना" के तहत कक्षा 1 से 12 तक दी जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि कर दी गयी है । अब प्रतिवर्ष इस योजना के तहत 1 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को 1100 के स्थान पर 2100 रूपये और 9 से 12 को 1500 के स्थान पर 2500 रूपये की धनराशि दी जायेगी ।।
क्या है ये योजना:- योजना के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली उन बालिकाओं को सहायता राशि दी जायेगी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवार से सम्बंधित हो तथा उनके माता पिता दोनों या उनमे से एक का निधन हो गया हो ।
11. हाल ही में International Day of Women and Girls in Science कब मनाया गया ? A. 8 फरवरी B. 11 फरवरी ✔ C. 12 फरवरी D. 5 फरवरी
12. राजस्थान के वर्तमान में महाधिवक्ता कौन है A के आर चौधरी B कपिल गर्ग C एम एस सिंघवी ✔ D डी वी गुप्ता
13. रणजी ट्रोपि 2019 जा किताब किसने जीता हैं ? (अ) मुंबई (ब ) कर्नाटक (स) विदर्भ ✔ (द ) सौराष्ट्र
व्याख्या- रणजी ट्रॉफि 2019 का किताब पिछले साल की विजेता विदर्भ ने फाइनल में सौराष्ट्र को हरा कर जीता ।
प्रश्न 14- निम्न मे से किस भारतीय अभिनेत्री को फोर्ब्स ने विश्व को 100 शक्तिशाली महिलाओं को शामिल किया है ? अ) प्रियंका चौपड़ा ✔ ब) दीपिका पादुकोण स) विद्या बालन द) श्रीदेवी
व्याख्या - फोर्ब्स ने विश्व की 100 सर्वाधिक शक्तिशाली महिलाओं को सुची जारी की है जिसमे प्रथम स्थान जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को मिला है तथा इस सूची मे 4 भारतीय महिलाओं को भी स्थान मिला है
1 Comments
mkgfjth
5 years ago - Reply21 feb.ko koria jaenge ese kese hai question ye date to ja chuki