Rajasthan Current Affairs 2019 : 16

Rajasthan Current Affairs 2019 : 16


राजस्थान समसामयिक


प्रश्न-1. राजस्थान में लोकसभा चुनाव कितने चरणों में संपन्न होंगे ?

【अ】 2 ✔
【ब】 3
【स】 4
【द】 5

प्रश्न-2. जयपुर रिंग रोड का लोकार्पण किसने किया ?

【अ】 नरेंद्र मोदी 
【ब】 अरुण जेटली
【स】 नितिन गडकरी ✔
【द】 मुरली मनोहर जोशी 

प्रश्न-3. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?

【अ】 11 ✔
【ब】 22
【स】13
【द】34 

प्रश्न-4. राजस्थान में किस स्थान पर सीआरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया ?

【अ】 जोधपुर ✔
【ब】 राजसमंद
【स】 उदयपुर
【द】 अजमेर 

प्रश्न-5. जगदीश पारिक तथा हुकम चंद पाटीदार को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

【अ】 भारत रत्न
【ब】 परमवीर चक्र
【स】 पदम श्री ✔
【द】 इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न-6. अमृत योजना के तहत राजस्थान के कितने शहरों को 13- 13 करोड़ रुपए मिलेंगे ?

【अ】 5
【ब】4 ✔
【स】 3
【द】2 

प्रश्न-7. वर्तमान में राजस्थान विधानसभा का अध्यक्ष कौन है ?

【अ】 कैलाश मेघवाल
【ब】 सीपी जोशी ✔
【स】 सचिन पायलट
【द】 राजेंद्र सिंह 

प्रश्न-8. हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय का कुलपति 8 मार्च 2019 को किसे नियुक्त किया गया ?

【अ】 एनसी गोयल
【ब】 ओम थानवी ✔
【स】 ओमप्रकाश थानवी
【द】 इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न-9. अपूर्वी चंदेला का संबंध किस खेल से है ?

【अ】 रग्बी
【ब】 क्रिकेट
【स】 शूटिंग ✔
【द】 इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न-10. दिव्यांशु पूरी का संबंध राजस्थान के किस जिले से ?

【अ】 जोधपुर
【ब】 बीकानेर
【स】 जयपुर ✔
【द】 उदयपुर 

11. हाल ही में किसे ( IPL ) राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है ?
[A] अजिंक्य रहाणे
[B] स्टिवन स्मिथ ✔
[C] संजू सैमसन
[D] बेनस्टोक 

12. राज्य सरकार नेप्रदेश के लिए नई औधोगिक नीति तैयार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में 5 सदस्यी समिति बनाने की घोषणा 17 .1.2019 को की ?

A. डॉ सुरेश शर्मा
B. डॉ के के पाठक  ✔
C. राघव प्रकाश
D. ललित शर्मा 

13. राजस्थान के किस स्थान पर भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) द्वारा सैन्य उपकरणों की मेंटेनेंस व रिपेयरिंग यूनिट स्थापित होगी ?

  1. झालावाड़.

  2. कांकाणी (जोधपुर) ✔

  3. हनुमानगढ़

  4. झुंझुनू


व्याख्या- भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ( BHEL ) की काकांणी में स्थापित होने वाली एमआरओ यूनिट के लिए 6 एकड़ जमीन आवंटित की गई है । इस प्रोजेक्ट मैं आकाश मिसाइल,राडार प्रणाली, नाइट विजन कैमरे आदि को मेंटेनेंस एवं रिपेयरिंग हो सकेगी । -अभी तक उपकरणों की देखभाल और रिपेयरिंग के लिए बेंगलुरु भेजना पड़ता था

14. राजस्थान मे अणुव्रत-अहिंसा अन्तरराष्ट्रिय शांति पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ?

[A] गुलाब कोठारी ✔
[B] पीवी राजगोपाल
[C] डा.टामस डाफ़र्स
[D] डा.कट्सूया 

15. बाड़मेर की रुमादेवी को वर्ष 2019 का सर्वोच्च नारी शक्ति पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च 2019 को दिया गया वह किस क्षेत्र से जुड़ी हुई है ?

A. नाट्य
B. नृत्य
C.हस्तशिल्प ✔
D. गायन 

व्याख्या - राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बाड़मेर की हस्तशिल्पी रूमा देवी को वर्ष 2019 का सर्वोच्च नारी शक्ति सम्मान से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च 2019 को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया गया रुमा देवी ने हस्तशिल्प का कार्य करने वाली बाड़मेर जिले की हजारों महिलाओं 10th कारों को सशक्त किया

उन्होंने विलुप्त होने के कगार पर पहुंची इटली की कला को नवाचार के माध्यम से पुनर्जीवित किया उमा देवी को नारी शक्ति के तहत प्रशस्ति पत्र के साथ ₹100000 की पुरस्कार राशि प्रदान की इसके अलावा ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के अध्यक्ष और उमा देवी को ऑफ वींग्स निरदलेण्ड ने महिला सशक्तिकरण अवार्ड थार नारी शक्ति सम्मान जैपोर ई कॉमर्स द्वारा हुनरमंद अवार्ड आई एच जी एफ दिल्ली द्वारा हस्तशिल्प कला संवर्धन ,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा हस्तशिल्प कला क्षेत्र में विश्व के प्रभावशाली लोगों में अंतरराष्ट्रीय तथा शिल्प सृजन अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है✅💐

16. स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में राजस्थान प्रदेश के किस नगर निकाय को देश भर में सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार(6मार्च 2019 को) को प्रदान किया गया है?

डूंगरपुर  

व्याख्या:- स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में 4237 निकायों ने भाग लिया था जिसमे डूंगरपुर ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर प्रदेशभर का नाम रोशन किया है डूंगरपुर ओडीएफ पुरुस्कार प्राप्त करने वाली प्रदेश की पहली निकाय बन गई है |

17. प्रदेश के किस स्थान पर देश का पहला रेल्वे ट्रायल ट्रैक बनाया जा रहा है ?

 नावा, नागौर  

व्याख्या:- नावा में साभर झील किनारे देश का पहला रेलवे ट्राइल ट्रैक बनाया जा रहा है | इस पर भारत में बनने वाली सभी दूतगामी एवं साधारण ट्रेनों की टेस्टिंग और ट्रायल रन होगा इस रेलवे ट्रैक को बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है |
रेलवे प्रशासन ने इसके लिए वर्षों पुरानी रेल लाइन को चुना है जहां 1978 से पहले साधारण ट्रेनों की आवाजाही होती थी लेकिन 1975 में बाढ़ आने के बाद रेलवे ने नावा में नया रेलवे स्टेशन बना लिया इसके बाद यहां पुरानी रेलवे लाइन हटा दी गई

अब रेलवे ने इस स्थान को ट्रायल ट्रैक के लिए चुना है, टेस्ट ट्रायल ट्रैक अब तक अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया जापान जैसे देशो में बनाया जाता है |
जहाँ सभी सुपर फास्ट एवं साधारण ट्रेनों का ट्रायल रन किया जाता है जिससे साधारण ट्रेक पर दूसरी ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित नहीं होती और ट्रेनों की ट्राइल चेकिंग भी सुलभ हो जाती है | यह ट्रायल ट्रैक 25 किमी. लंबा होगा जो जोधपुर जयपुर रेल मार्ग पर स्थित गुढ़ासाल्ट से नावा होते हुए मीठड़ी तक बनाया जाएगा

Specially thanks to Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM RAJASTHAN


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website