Rajasthan Current Affairs 2019 : 17

Rajasthan Current Affairs 2019 : 17


1. ललित कला अकादमी द्वारा राजस्थान के किस व्यक्ति को OASIS AWARD 2019 से सम्मानित किया गया
A. ममता भूपेश
B. मंदाकिनी आमटे
C. कमल लोचन✔
D. गुलाब कोठारी

व्याख्या- कमल लोचन को यह पुरस्कार एनिमल वेलफेयर ओर पर्यावरण सरक्षण तथा कला क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया गया है

2. राजस्थान में सबसे ज्यादा वोटर किस जिले में है ?

A. जयपुर ✔
B. जैसलमेर
C. जोधपुर
D. बीकानेर 

व्याख्या - सबसे कम मतदाता राजस्थान के जैसलमेर जिले में है

3. राजस्थान के प्रसिद्ध कवि मनीष मूंदड़ा की किस कविता संग्रह का विमोचन किया गया है ? 
A कुछ बाते
B कुछ अधूरी बाते
C कुछ अधूरी बाते मन की  ✔
D अधमरा

व्याख्या - मनीष कवि तथा प्रोड्यूसर भी है कविता संग्रह का विमोचन जयपुर मे किया गया !

4. देश पहला शौर्य उद्यान कहां बनाया गया हैं।
(1) धोरासर ✔
(2) परबतसर
(3)नीमराना
(4) कोलायत

व्याख्या - धोरासर, झुन्झुनूं

5. अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में निर्णायक किस जिले का निशानेबाज बना है, जो कि प्रदेश के तीसरा हैं ?

A. चूरू
B. सीकर ✔
C. जयपुर
D. कोटा 

6. आबूधाबी में हिन्दू मन्दिर बन रहा है उसमें गुलाबी पत्थर भारत के किस राज्य के लगेंगे ?

A. Up
B. Mp
C. Raj ✔ 
D. Gova 

7. राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर सबसे लंबा पुल किस ट्रेक पर बनाया गया है ?

A. जयपुर -दिल्ली
B. जयपुर-रींगस ✔
C. जयपुर-कोटा
D. जयपुर-उदयपुर 

व्याख्या - यह पुल छोटा स्टेशन से रींगस स्टेशन तक हैं। इसकी कुल लम्बाई 7.8km हैं।

8. दिसंबर 2018 को प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक कौन बने हैं ?

  1. के आर चौधरी

  2. गिरीराज सिंह

  3. मुकेश शर्मा

  4. कपिल गर्ग ✔


व्याख्या - कपिल गर्ग ने ओपी गलहोत्रा का स्थान लिया है

9. 21 अप्रैल को भारत के प्र्धानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के किन जिलों के दौरे पर रहे ?  
A बाड़मेर, चित्तोड़ ✔
b जयपुर, उदयपुर
c उदयपुर, जोधपुर
D इनमे से नहीं

व्याख्या - 22 अप्रैल को जोधपुर, उदयपुर के दौरे पर रहे PM नरेंद्र मोदी 

10. अप्रेल 2019 में राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश किसे नियूक्त किया गया है 
A. प्रदीप नांद्राजोग
B. जस्टिस एस. रविन्द्र भट्ट ✔
C. जस्टिस रामचंद्र सिंह झाला
D. जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास

व्याख्या- राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांद्राजोग को मुंबई हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर तबादले के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायधीश एस रविंद्र भट्ट को राजस्थान हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है

11.  प्रदेश में मुख्यमंत्री का वेतन कितना हो गया है
A. 35000 प्रतिमाह
B. 55000 प्रतिमाह ✔
C. 40000 प्रतिमाह
D. 45000 प्रतिमाह

व्याख्या- मुख्यमंत्री का वेतन 35000 प्रति माह से बढ़ाकर 55 हजार और विधानसभा अध्यक्ष का वेतन 33000 से बढ़ाकर 50000 प्रति महा किया गया हैं

12. हाल ही मे राजस्थान चिकित्सा विभाग की ओर से कुष्ठ रोग पहचान अभियान चलाए है जो राज के कितने जिलों मे चलाये जा रहे है ? 
A 7 ✔
B 5
C 10
D 28

व्याख्या- यह कार्यक्रम 7 जिले 73 ब्लॉक 8 शहरों मे संचालित है  7 जिले - अलवर, भरतपुर, जोधपुर, जयपुर, kota, पाली, उदयपुर

13. राजस्थान मे प्रसिद्ध लोक नृत्य से संबंधित रंगीलो राजस्थान 2019 कार्यक्रम का आयोजन कव किया गया ? 
A 2-22 अप्रैल
b 2-24 अप्रैल ✔
C 1-24 अप्रैल
d 1-25 अप्रैल

14. राजस्थान के गिरधारी लाल गोरा को को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अबसर पर नेपाल उप राष्ट्रपति कर्म श्री पुरस्कार से सम्मनित krenge.. इनका संबंध किस जिले से है?  
A जयपुर ✔
b जोधपुर
C उदयपुर
4 जैसलमेर

व्याख्या- यह पुरस्कार 20 जून को दिया जाएगा 
नेपाल के उप राष्ट्रपति.. परमानंद झा 

15. श्रीमति सरोजिनि कुलश्रेष्ठ पुरस्कार दिया गया है 
A जगदीस तोमर
B आशा शर्मा  ✔
C बजरंग लाल
D अखिलेश

व्याख्या- आशा शर्मा को यह पुरस्कार उनकी कृति.. "तस्वीर का दूसरा रुख " k लिए दिया गया  

16. राजस्थान मे महिला आईपीएल की मेजबानी कोनसा शहर करेगा ?  
A जोधपुर
b जयपुर ✔
C उदयपुर
d सीकर

व्याख्या- BCCI ने यह निर्णय लिया है IPL वुमन की तीन टीम होंगी  

17. आचार संहिता उल्लंघन मे प्रथम जिला  
A kota ✔
B जयपुर
C उदयपुर
d प्रतापगढ़

व्याख्या- सबसे कम उलंघन मे... डूंगरपुर, करौली, प्रतापगढ़ 

18. 6 मार्च, 2019 को प्रदेश की Real Estate Regulatory Authority [ RERA ] का प्रथम चेयरमैन किसे बनाया गया है?

ANS - एनसी गोयल  

व्याख्या:-   राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव एनसी गोयल को RERA का पहला चेयरमैन बनाया गया है RERA का गठन मई, 2017 में हुआ था पूर्व जज अभय चतुर्वेदी व राकेश जैन RERA के सदस्य बनाए गए हैं | RERA चेयरमैन एनसी गोयल की नियुक्ति 5 वर्ष के लिए हुई है Real Estate Regulatory Act - 2016 के पूर्ण प्रावधान देशभर में मई 2017 से लागू किए गए थे |

19. जयपुर स्थित हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय का कुलपति किसे बनाया गया है?

ANS- ओम थानवी  

व्याख्या:-   वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी हरिदेव जोशी पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय के कुलपति बने हैं थानवी अगले 3 वर्ष तक विश्वविद्यालय के कुलपति रहेंगे वर्ष 2015 में विगत सरकार द्वारा पत्रकारिता विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था जिसे वर्तमान सरकार ने पुनः शुरू किया है |

जोधपुर स्थित सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दांडीक कन्या विश्वविद्यालय में प्रोफेसर वाइस चांसलर एवं रविंद्र कुमार रेड्डी को कुलपति का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है |

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM


1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website