Rajasthan Current Affairs 2019 Important Questions
Rajasthan Current Affairs 2019 Important Questions
राजस्थान समसामयिकी 2019
Q.1 24 से 29 जनवरी 2019 को जयपुर में आयोजित 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर 2018 घोषित किया है A. नारी शक्ति B. आधार C. ट्रिपल तलाक D. आतंकवाद
Answer - A
Q.2 पैटर्न विभाग राजस्थान सरकार ने अपना नया स्लोगन दिया है A. जाने क्या दिख जाए B. पधारो म्हारे देश C. कलरफुल राजस्थान D. सुनहरा राजस्थान
Answer - B व्याख्या - वर्ष 1993 में तत्कालीन निदेशक ललित के पंवार ने "पधारो म्हारे देश" स्लोगन दिया था 1998 सरकार ने बदलकर कलर फुल राजस्थान कर दिया जनवरी 2016 में सरकार ने जाने क्या दिख जाए कर दिया
Q.3 प्रदेश की किस महिला ने सत्र में गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर महिला सैनिक टुकड़ी का नेतृत्व किया A. खुशबू कवर B. प्रियंका चौधरी C. शिखा सुरभि D. राधिका शर्मा
Answer - A व्याख्या - राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में पहली बार असम राइफल की खुशबू कंवर ने महिला सैनिक टुकड़ी का नेतृत्व किया खुशबू राजस्थान की निवासी है गणतंत्र दिवस समारोह में कैप्टन शिखा सुरभि मोटरसाइकिल पर अकेले सवार होकर करतब दिखाने वाली पहली महिला सैन्य अधिकारी है
Q. 4 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश की किस जिला निर्वाचन अधिकारी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया A. ज्योति शर्मा B. आरती डोगरा ✔ C. शिखा पालीवाल D. प्रियांशी कटारा
Answer - B व्याख्या - विधानसभा आम चुनाव 2018 में दिव्यांग जनों के लिए बेहतरीन काम करने के लिए तत्कालीन अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया डोगरा को यह पुरस्कार बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस की सामान्य श्रेणी में 'एक्सीसेबल इलेक्शन' के लिए दिया गया
Q. 5 राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2019 से वृद्धावस्था पेंशन की दरें बढ़ा कर कर दिए हैं A. ₹500 एवं ₹750 प्रतिमाह B. ₹750 एवं हजार रुपए प्रतिमाह C. हजार रुपए एवं 1250 रुपए प्रतिमाह D. 1250 एवं 1500 रुपए प्रतिमाह
Answer - B व्याख्या - वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी की गई है अब 60 से 75 आयु वर्ग के लिए 750 और 75 से अधिक वर्ष की आयु के लिए हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन दे होगी
Q.6 21 मई को राष्ट्रपति द्वारा राजस्थान के किस जवान को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है ?
A. ओम प्रकाश B. मुकेश कुमार C. सतीश कुमार D. संजीव भट्ट
Answer - B व्याख्या - 21 मई को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने राष्ट्रपति अवार्ड ( शौर्य चक्र) से मुकेश कुमार को सम्मानित किया गया। मुकेश कुमार का संबंध राजस्थान के टोंक जिले से है। मुकेश कुमार बीएसएफ के 62 वी बटालियन के जवान है।
Q.7 प्रदेश का चौथा रोपवे किस जिले में शुरू किया गया है ? 1 कोटा 2 अजमेर 3 उदयपुर 4 जयपुर ✅
Answer - D व्याख्या - यह समोद के वीर धाम में शुरू किया गया है। जिले के नांगलभरड़ा के समोद पर्वत पर वीर हनुमान धाम की खोल में 3 वर्ष पूर्व शुरू हुए रोप वे प्रोजेक्ट को लेकर चल रही सभी अड़चने दूर होने के बाद शुक्रवार को विधिवत रूप से शुरू हो गया है। कोलकाता की केंयवेर ओर रोप वे सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ऑपरेटर प्रमोद कुमार ने बताया कि रोप वे ऑटोमेटिक सेंसर सिस्टम से ऑपरेटिंग सिस्टम हैं। एक ट्रॉली में 9 यात्री बैठ सकेंगे 4 टॉवरों की मदद से 3 -3 ट्रॉलियों में 27 श्रदालू सवार हो सकेंगे। नीचे से मंदिर की 380 मीटर की दूरी हैं। 5.50करोड़ की लागत से बनाया गया है
Q.8 1 फरवरी 2019 में प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक योजना में दुग्ध उत्पादकों को कितना बोनस दिया जा रहा है A. ₹2 प्रति लीटर B. ₹3 प्रति लीटर C. ₹4.5 प्रति लीटर D. ₹5 प्रति लीटर
Answer - A Q.9 मिशन इंद्रधनुष का संबंध किससे हैं A. वर्षा जल संग्रहण B. टीकाकरण C. सड़क सुरक्षा D. मतदान जागरूक
Answer - B व्याख्या - 8 अक्टूबर 2017 को प्रदेश में शिशु टीकाकरण के मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरुआत की गई अभियान चार माह तक राज्य के 11 जिलों तथा जयपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में चलाया गया अब शिशु मृत्यु दर 41 रह गई हैं इसे 28 पर लाने का प्रयास किया जा रहा है
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments