Q. 1 5 जून को राजस्थान के किस जिले में 32 वां वृक्ष बंधु पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया? A. बाड़मेर B. जोधपुर C. बीकानेर D. चुरु
Ans - B ✔ व्याख्या:- 5 जून को आध्यात्मिक क्षेत्र पर्यावरण संस्थान समिति जोधपुर के द्वारा इसका आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में इस वर्ष का वृक्ष बंधु पुरस्कार संजय उपाध्याय को दिया गया। वाईडी सिंह परंपरागत जल स्त्रोत पुरस्कार राजस्थान पत्रिका के महा अभियान अमृत जलम को दिया गया।
Q. 2 हाल ही में तंबाकू नियमित के लिये 2019 WHO अवार्ड किसने जीता है
(अ) महारष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (ब) बिहार स्वास्थ्य विभाग (स) राजस्थान स्वास्थ्य विभाग (द) चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग
Ans - C ✔
Q.3 राज्य में 248 भूजल ब्लाकों में कितने डार्क ज़ोन है?
(अ) 160 (ब) 164 (स) 210 (द) 120
Ans - B ✔
Q. 4 राजस्थान के किस वैज्ञानिक को एशियन के सर्वश्रेष्ठ युवा वैज्ञानिक का अवार्ड दिया गया?
(अ) मनीष शर्मा (ब) योगेन्द्र दत्त (स) अभिजीत बेनिवाल (द) सावंत सिंह
Ans - C ✔
Q.5 म्यूजिक में आयोजित आईएसएसएफ वलर्ड कप में अपूर्वी चंदेला ने मिक्स डबल्स में कौन सा पदक जीता है? (अ) स्वर्ण (ब) रजत (स) कास्य (द) इसमी कोई नही
Ans - B ✔
Q. 6 हाल ही में जारी नीट Result में प्रथम रैंक पाने वाले नलिन खण्डेलवाल कहा के निवासी है ?
A. दिल्ली B. राजस्थान C. केरल D. Mp
Ans - B ✔
Q. 7 6 से 12 जून तक होने वाले सत्र में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में राजस्थान की किस साहित्यकार को एथेंस में सम्मानित किया जाएगा? A दीप्ति कुलश्रेष्ठ B आरती रॉय C आशा शर्मा D किरण बाला
Ans - D ✔ व्याख्या:- राजस्थान की साहित्यकार किरण बाला का संबंध उदयपुर जिले से है किरण बाला एथेंस में होने वाले सम्मेलन में साहित्य का सच और सच का साहित्य पर आलेख प्रस्तुत करेंगी 7 जून को सर्जन का था डॉट कॉम रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में आयोजित समारोह में उन्हें सिंधुरथ स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा
Q.8 निम्न मे से किस देश ने रामायण की थीम पर तैयार ( मूर्तिकार बपक न्योमन नुआर्ता द्वारा तैयार ) की गई विशेष स्मारक डाक टिकट 23 अप्रेल 2019 को जारी की ?
【अ】मालदीव 【ब】इंडोनेशिया 【स】श्रीलंका 【द】नेपाल
Ans - B ✔ व्याख्या:-भरत के साथ राज नहीं संबंधों के 70 वर्ष पूर्ण होने पर इंडोनेशिया में रामायण की थीम पर बने विशेष डाक टिकट 23 अप्रैल 2019 को जारी किए गए। इस संबंध में राजस्थानी जकर्ता स्थित भारतीय दूतावास ने तस्वीरें जारी की है इस अवसर पर भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत और इंडोनेशिया के उप विदेश मंत्री अब्दुल रहमान मोहम्मद फकीर शामिल हुए इस डाक डाक टिकट को इंडोनेशिया के शिल्पकार पद्मश्री बापक न्यूमन न्यूआर्ता द्वारा डिजाइन किया गया इस डाक टिकट में रामायण का एक दृश्य चित्रित किया गया है जिसमें जटायु को माता सीता की रक्षा के लिए वीरता पूर्वक लड़ते हुए दिखाया गया इन विशेष डाक टिकट को जकार्ता के फैला टेली संग्रहालय में प्रदर्शनी के लिए रखा गया है।
Q. 9 हाल ही मे विश्व कप 2019 के एक मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का कितने प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है?
【अ】 10 प्रतिशत 【ब】 15 प्रतिशत✅ 【स】 25 प्रतिशत 【द】 40 प्रतिशत
Ans - B ✔ व्याख्या:- विश्व कप के एक मैच में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग करने की वजह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और बल्लेबाज जेसन रॉय पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments