अरावली की पहाड़ियों में स्थित गोरम घाट में स्थित मीटर गेज लाइन को आकर्षक बनाने के लिए राजसमंद के किस मंत्री के नेतृत्व में प्रोजेक्ट तैयार किया गया है -सांसद हरिओम सिंह के नेतृत्व में
मारवाड़ जंक्शन व मावली के बीच आमान परिवर्तन के तहत ब्रॉड गेज लाइन को बिछाने का उद्देश्य क्या है- मेवाड़ हो मारवाड़ को जोड़ना
कादरपुर गुडगांव दिल्ली में राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के 300 मीटर बिग बॉर प्रोन इवेंट का आयोजन कब किया गया था-28 मार्च से 5 अप्रैल 2017 तक
कादरपुर गुडगांव दिल्ली में आयोजित निशानेबाजी प्रतियोगिता के 300 मीटर बिग बोर प्रोन इवेंट में राज्य के किस व्यक्ति ने ख्याति प्राप्त शूटिंग प्लेयर का खिताब जीता है- Commando मुकेश ने
28 मार्च से 5 अप्रैल 2017 तक दिल्ली में आयोजित की गई निशानेबाजी प्रतियोगिता के 300 मीटर बिग बोर प्रोन इवेंट में ख्याति प्राप्त शूटिंग प्लेयर का खिताब जीतने वाले व्यक्ति Commando मुकेश राज्य के किस जिला पुलिस में कार्यरत हैं -टोक जिला में
दिल्ली में आयोजित 300 मीटर बिग बोर प्रोन इवेंट में 600 में से 563 अंक प्राप्त करके ख्याति प्राप्त शूटिंग प्लेयर का खिताब जीतने वाले मुकेश के कोच कौन हैं- ओम प्रकाश
नर्मदा परियोजना से राज्य के किन जिलों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा था-जालौर (सांचौर )
जालौर- सांचौर शहर के 400 गांव को नर्मदा परियोजना के द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के एफ. आर. डी. आर. कलस्टर का काम कौन सी कंपनी नहीं करेगी-आई.वी. आर .सी .एल. कंपनी
नर्मदा परियोजना के तहत जालौर सांचौर के 400 गांव को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का एफ. आर. प्रोजेक्ट कितने करोड़ का है- 498करोड़ का
नर्मदा परियोजना के तहत एफ. आर. क्लस्टर कितने समय में पूर्ण होना था-10 अक्टूबर 2016 को
नर्मदा परियोजना के तहत एफ.आर. क्लस्टर का कार्य वर्तमान समय में कितने प्रतिशत पूर्ण हुआ है-12%
जालौर सांचौर शहर समेत 400 गांव को नर्मदा परियोजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डी.आर.क्लस्टर प्रोजेक्ट का कार्य कब तक पूर्ण होना था-10 अप्रैल 2016 को
नर्मदा परियोजना द्वारा जालोर जिले के 400 गांवों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए डी.आर क्लस्टर प्रोजेक्ट पर वर्तमान समय में कितना कार्य पूर्ण हुआ है-16 प्रतिशत
आर. आई. टी. ई. एस. लिमिटेड ने नई दिल्ली के आर्थिक सहयोग से राज्य की किस सोसायटी की ओर से 5 ग्राम पंचायतों में किसानों को कंप्यूटर शिक्षा और कृषि संबंधी जानकारी दी जा रही है-वुमन चिल्ड्रन वेलफेयर एंड रूलर डेवलपमेंट सोसाइटी किशनगढ़
वुमन चिल्ड्रन वेलफेयर एंड रूलर डेवलपमेंट सोसाइटी़ की सचिव कौन है -डॉक्टर श्वेता लड्ढा
थार के किस जांबाज हवलदार को 6 अप्रैल 2017 को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया है-हवलदार हनुमान राम चौधरी सनावड़ा को
हवलदार हनुमान राम चौधरी सनावड़ा को किस कार्य के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा शोर्य चक्र से सम्मानित किया गया है-23 जुलाई 2016 को हुए आतंकी हमले में तीन आतंकवादियों को मारने के लिए
23 जुलाई 2016 को हुए आतंकी हमले में लगातार 13 घंटे तक मुठभेड़ देश के किस राज्य में चली थी -जम्मू कश्मीर के कुपवाडा में
राजस्थान से मेरी कॉम से कमाल की बॉक्सिंग किस खिलाड़ी की है- निधि ढाका गांव मीठवास
फिल्म मेरी कॉम देखकर बॉक्सर बनने की ठानने वाली निधि ढाका का अजमेर में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ था -24 दिसंबर 2016 को
नेशनल जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चुनी जाने वाली राजस्थान की एकमात्र खिलाड़ी थी-निधि ढाका(नेशनल जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में)
राजस्थान की कौनसा खिलाड़ी 16 जनवरी 2017 को इस प्रतियोगिता में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी- निधि ढाका
किसानों को कम कीमत में अच्छी तकनीक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य के किस कॉलेज में गाजर साफ करने की उन्नत मशीन का निर्माण किया है-कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग
फार्म मशीनरी व शक्ति विभाग किस शोधकर्ता छात्र ने गाजर साफ करने की मशीन का निर्माण किया है,-जयंत घाटगे ने
जयंत घाटगे ने गाजर साफ करने की मशीन का निर्माण किसके निर्देशन में किया था -डॉक्टर एस. एम. माथुर के निर्देशन में
फार्म मशीनरी व शक्ति विभाग के विभागाध्यक्ष कौन है-डॉक्टर एस एम माथुर
अपनी प्रतिभा और सेवा के प्रति समर्पण से शहर की आदि दुनिया ने विभिन्न क्षेत्रों में अलग मुकाम हासिल किया है ऐसी नारी शक्तियों का सम्मान किस यूनिवर्सिटी की ओर से किया गया- प्लैटिनम यूनिवर्सिटी
राज्य का कौनसा जिला वाकई में नारी शक्ति का गढ़ है- झीलों की नगरी( उदयपुर)
शक्ति 2017 का सम्मान समारोह कब आयोजित किया गया था- 9 अप्रैल 2017 को
शक्ति 2017 का सम्मान समारोह किस जिले में आयोजित किया गया था -उदयपुर में
अपनी प्रतिभा और सेवा के प्रति समर्पण से एक किस शहर की महिलाओं ने देश में अलग मुकाम हासिल किया है -उदयपुर जिला
प्रदेश मे मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए राज्य के किन दो जिलों में स्टेट एक्सीलेंस सेंटर स्थापित होंगे -बीकानेर और जयपुर
राज्य के बीकानेर और जयपुर में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए स्थापित किए जा रहे स्टेट एक्सीलेंस सेंटर की लागत क्या है- 37करोड़ रुपए
वृद्धजनों के मानसिक बीमारियां जैसे डिमेंशिया आदि के प्रबंधन हेतु मानसिक रोग चिकित्सालय में किस सेंटर की स्थापना की जाएगी- जियरेट्रिक साइक्ट्रिरक केयर सेंटर की
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य सचिव मिशन निदेशक कौन है-श्री नवीन जैन
श्री नवीन जैन के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस की थीम क्या रखी है-डिप्रेशन
राज्य के किस वर्ग के विद्यार्थियों को विदेशी विश्वविद्यालयों में पीएचडी करने पर 2500000 रुपए की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी -अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को
राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों से पीएचडी स्तर पर अध्ययन करने के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा किस योजना की शुरुआत की गई है -अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति
अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना के प्रथम चरण में मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में कितने शोधकर्ताओं को 2500000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी- 5 शोधकर्ताओं को
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक कौन हैं -रवि जैन
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की किस जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में की गई घोषणा की अनुपालना में अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है -गत वर्ष 125 वी जयंती
राज्य में 5 से 7 एकड़ क्षेत्र में बनने वाले किस उद्यान में देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों की फोटो के साथ उनकी खूबियां और अन्य जानकारी देने वाली गैलेरियो का निर्माण भी किया जायेगा +बेटी गौरव गार्डन
राज्य सरकार ने प्रदेश में मदर मिल्क बैंक की शुरुआत करने वाले किस व्यक्ति को इस काम के लिए राज्य सलाहकार नियुक्त किया गया है -योगगुरु देवेंद्र अग्रवाल को
बेटी गौरव गार्डन की शुरूआत फिलहाल विकास प्राधिकरण वाले किन तीन शहरों में की जाएगी- जयपुर जोधपुर अजमेर
यूडीएच और श्री देवेंद्र अग्रवाल की प्लानिंग के अनुसार बेटी गौरव गार्डन में कितनी सुविधाएं विकसित की जाएगी -23 सुविधाएं
किस गार्डन का उद्देश्य केवल बेटियों का गौरव बढ़ाना ही नहीं बल्कि शेयरों में बढ़ते कंक्रीट के जंगलों को कम कर हरियाली को बढ़ावा देना भी है-बेटी गौरव गार्डन के तहत
ग्रामीण परिवेश को मूल रुप में बनाए रखते हुए गांव में बेहतर सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार की किस योजना को राज्य में संचालित किया जाएगा-श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना
मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य अधिकार प्राप्त समिति ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत ग्रामीण परिवेश में बेहतर सुविधाएं देने हेतु कितने करोड़ की परियोजना मंजूर की है- 450 करोड रुपए की
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 सितंबर 2015 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना का खर्च कितना अनुमोदन किया था-5142 करोड़ रुपए
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत राज्य में रूर्बन क्लस्टर के नाम से कितने कलस्टर को विकसित किया जाएगा-300 विकास क्लस्टर को
मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य अधिकार प्राप्त समिति ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना के तहत प्रदेश के पांच कलेक्टरो की कार्य योजना की मंजूरी दी है इस योजना मै किस जनजातीय कलस्टर का चयन किया है-गोगुंदा कलस्टर उदयपुर
बाड़मेर जिले के समदड़ी के किस व्यक्ति को Colors चैनल के चर्चित टीवी सीरियल देवांशी में फौजी की मुख्य भूमिका निभाने का अवसर मिला है-कर्नल सुरेश श्रीमाली को
बाड़मेर जिले के ही किस व्यक्ति ने बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी पुलिसकर्मी का किरदार अदा किया था-रावत देव गोस्वामी
बाड़मेर जिले का रावत देव गोस्वामी हॉलीवुड की किस फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आएंगे- वायसराय हाउस
राज्य का पहला स्कूल जहां सौर ऊर्जा से बिजली मिलेगी किस जिले में स्थित है-सबलपुरा गांव (भीलवाड़ा जिला)
0 Comments