RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017 ( PART 01)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017


( PART 01)



  1. राजस्थान के जयपुर जिले में एक काम इवेंट्स की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम है इंडिया इंटरनेशनल स्टाइल बिग इंडिया इंटरनेशनल स्टाइलिश जयपुर का शुभारंभ कब किया गया --12 अगस्त 2017 को

  2. जयपुर में इंडिया इंटरनेशनल स्टाइल का आयोजन किसके सहयोग से किया गया --मोरानी ग्रुप ऑफ कंपनी के सहयोग से

  3. राजस्थान के अलवर जिले की किस ग्राम सेवा सहकारी समिति को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया --बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को

  4. अलवर जिले की बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को  नैफस्कॉब की तरफ से किस पुरस्कार के लिए चुना गया था -- राष्ट्रीय सुभाष यादव  अवार्ड

  5. किस राज्य के सहकारिता मंत्री ने अलवर जिले की बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति को राष्ट्रीय वोट देकर सम्मानित किया --तमिलनाडु के सहकारिता मंत्री ने

  6. अलवर जिले की बहाला ग्राम सेवा सहकारी समिति की ओर से राष्ट्रीय सुभाष यादव अवार्ड  के लिए प्रदान किया गया-- समिति के अध्यक्ष ओ पी गुप्ता और मैनेजर पहलाद शर्मा को

  7. शीर्ष सहकारी बैंकों और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के सुगम परिचालन और सहकारी साख के विकास के लिए कार्य करने वाली  प्रमुख संस्था है-- नैफस्कॉब

  8.  राजीविका और पंजाब नेशनल बैंक के बीच किस प्रकार का ऋण उपलब्ध कराने पर समझौता किया गया-- महिला स्वयं सहायता समूह ऋण

  9. राजीविका के अंतर्गत 75,000 स्वयं सहायता समूह के 800000 महिला परिवार के साथ राज्य की कितनी पंचायत समितियों में कार्यरत है -134 पंचायत समितियों में

  10. पंजाब नेशनल बैंक और राजीविका के मध्य हुए समझौते के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक राजस्थान में कार्यरत कितनी शाखाओं द्वारा समूह को समय पर खाता खोलने और ऋण की सुविधा उपलब्ध कराएगी --506 शाखाओं

  11. राजीविका और पंजाब नेशनल बैंक के बीच महिला स्वयं सहायता समूह उपलब्ध कराने का समझौता राज्य के किस मंत्री की उपस्थिति में हुआ है-- ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़

  12. राजसिको के अध्यक्ष है-- मेघराज लोहिया

  13. राजसिको की अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने राज्य से निर्यात और आयात को बढ़ावा देने के लिए राजसिको के किस क्षेत्र को और अधिक सुविधाजनक और उद्योग फ्रेंडली बनाया जाएगा-- इनलैंड कंटेनर डिपो

  14. राजस्थान के कितने जिलों में राज्य सिक्खों के इनलैंड कंटेनर डिपो स्थापित हैं--जयपुर, जोधपुर ,भीलवाड़ा,

  15. अलवर भिवाड़ी भारत छोड़ो आंदोलन की कौन सी वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए एवं स्वागत समारोह में राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों को शामिल किया गया है --75 वीं वर्षगांठ पर

  16. भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानियों के लिए आयोजित एट होम स्वागत समारोह में राजस्थान के कितने स्वतंत्रता सेनानी शामिल हुए --3 स्वतंत्रता सेनानी (सीकर के बाबूराम ,भीलवाड़ा की स्नेह लता वर्मा और केसरगंज अजमेर के ईश्वर सिंह बेदी)

  17. भारत छोड़ो आंदोलन 1942 के स्वतंत्रता संग्राम के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रपति द्वारा कितने डाक टिकटों का एक सेट जारी किया गया है --8 स्मारक डाक टिकटों का

  18. स्वच्छता की दिशा में एक प्रमुख कदम के रूप में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय कब से कब तक देशभर में केवल प्राथमिक स्कूल के छात्रों के लिए फिल्म निबंध और चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन करेगा --17 अगस्त से 8 सितंबर 2017 तक

  19. संकल्प से सिद्धि के अंतर्गत कितने समय तक देश को गंदगी और कचरे से मुक्त कराने का जन संकल्प लेकर भारत का निर्माण करने के विचार के अनुरूप जन आंदोलन चलाया जाएगा--2022 तक

  20. स्वच्छता की दिशा में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित स्वच्छता संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं का उद्देश्य क्या है--भारत मिशन और इससे जुड़े कार्यों में बड़े पैमाने पर लोगों को शामिल करना

  21. स्वच्छता की दिशा में एक प्रमुख कदम के रूप में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा 17 अगस्त से 8 सितंबर 2017 तक देश भर के प्राथमिक स्कूलों मे प्रतियोगिता किस बैनर तले आयोजित की जा रही है --स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि बैनर तले

  22. स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि बैनर तले पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता का विषय है --मैं स्वच्छता के लिए क्या करूंगा/करूंगी

  23. स्वच्छ संकल्प से स्वस्थ सिद्धि बैनर तले देशभर के प्राथमिक स्कूलों में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में चित्रकला का विषय है --मेरे सपनों का स्वच्छ भारत

  24. पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि बेनर तले आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगियों को सम्मानित कब किया जाएगा --2 अक्टूबर 2017 को

  25.  स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि बैनर तले प्रतियोगिता में विजय होने वाले विजेताओं को किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा-- राष्ट्रीय स्वच्छ भारत पुरस्कार

  26.  राज्य और जिला स्तर पर कौनसा फोरम शिक्षकों का सम्मान करेगा --पुरस्कृत शिक्षक फोरम

  27. पुरस्कृत शिक्षक फोरम के तहत सम्मानित  करने के लिए किन शिक्षकों को शामिल किया जाएगा --10वीं और 12वीं की परीक्षा में 100% परिणाम देने वाले शिक्षकों को

  28.  राजस्थान के किस फुटबॉल संघ के तत्वाधान में 14 वर्षीय राष्ट्रीय पूर्व प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित राजस्थान के सभी जिलों के 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया --बॉरा जिला फुटबॉल संघ के तत्वाधान में

  29. प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन में किस  दान का कॉलम शामिल किया गया है-- अंगदान

  30.  नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन के डायरेक्टर हैं --डॉक्टर विमल भंडारी 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website