RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017 ( PART 02)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017 ( PART 02)



  1. विदेशों में सब्जी का निर्यात करने वाले किसानों को राज्य सरकार कितने रुपए का अनुदान देगी-- 1000000 रुपए का

  2. विदेशों में सब्जी का निर्यात करने वाले किसानों को अनुदान देने की घोषणा प्रदेश के किस मंत्री के द्वारा की गई-- कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा

  3. प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी बूंदी के किस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप सम्मिलित हुए थे-- कजली तीज मेले में

  4. राज्य सरकार द्वारा किस परिवहन के माध्यम से विदेशों में सब्जी का निर्यात करने वाले किसानों को 10 लाख का अनुदान दिया जाएगा --हवाई सेवा और पानी के जहाज से

  5. कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा अपने खेत पर किस यूनिट को लगाने वाले किसानों को ₹20000 का अनुदान दिए जाने की बात कही गई-- प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर

  6. प्रदेश में सब्जियों के लिए निर्मित किया गया प्लेटफार्म वेजिटेबल सेन्ट्रोपेक्ट राजस्थान में सब्जियों के लिए निर्मित वेजिटेबल सेंट्रो पैक्स की निर्माण की लागत है --10 करोड़ रुपए

  7. मंत्री कृपलानी द्वारा किस योजना का लाभ लोगों को अधिक से अधिक देने और टीम राजस्थान के रूप में जन सेवा करने की सीख दी गई है-- अन्नपूर्णा योजना के तहत

  8. मंत्री कृपलानी द्वारा निकाय के सम्मान समारोह में प्रथम केटेगरी में राजस्थान के किस नगर निगम को सम्मानित किया गया है --उदयपुर नगर निगम (प्रथम पुरस्कार)

  9.  नगर निकायों के सम्मान समारोह के तहत द्वितीय पुरस्कार किस नगर निगम को दिया गया है --भरतपुर नगर निगम (तृतीय जोधपुर नगर निगम )

  10. श्री कृपलानी द्वारा  निकायो के सम्मान समारोह में किस नगर परिषद को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है --टोंक नगर परिषद (द्वितीय हिंडौन नगर परिषद ,तृतीय सुजानगढ़)

  11. नगर निगम के सम्मान समारोह में 27 नगरीय निकायों को किस कार्य में श्रेष्ठ करने के लिए सम्मानित किया गया है-- लेखा अंकेक्षण में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु

  12.  बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित मिस राजस्थान 2017 की विनर चुना गया है-- सिमरन शर्मा

  13. राजस्थान सरकार ने यूजर्स के लिए किस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है --ईमेल ID को

  14. राजस्थान सरकार द्वारा यूजर्स के लिए लांच कीगई कौन सी ID डिजिटलाइजेशन का अच्छा उदाहरण है --ईमेल ID

  15. राज्य सरकार द्वारा लांच की गई ID को किस वेबसाइट पर रजिस्टर करवाने पर आधार और भामाशाह कार्ड लिंक हो जाएगा --राजस्थान डॉट इन वेबसाइट पर

  16. डिजिटल राजस्थान कॉन्क्लेव के दूसरे एडिशन का आयोजन कब किया गया था-- 23 अगस्त 2017 को

  17. मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा डीएनए समाचार पत्र के ताजा अंक का लोकार्पण कब किया गया था --23 जुलाई 2017 को

  18. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा डीएनए समाचार पत्र के ताजा अंक के लोकार्पण के दौरान किसे पत्थर की लकीर की तरह बताया गया है-- एडिटोरियल कंटेंट को

  19. राजस्थान सरकार ने राज्य में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की है  --डीजी फेस्ट नाम का कार्यक्रम

  20. राजस्थान का पहला दो दिवसीय डिजिटल फेस्ट कार्यक्रम 18 अगस्त को किस जिले में खत्म हुआ था --कोटा जिले में

  21. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कोटा जिले के पश्चात दूसरा  डिजिटल फेस्ट किस जिले में आयोजित करने की घोषणा की गई है --उदयपुर जिले में

  22. राजस्थान सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी IT है --अखिल अरोड़ा


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website