विदेशों में सब्जी का निर्यात करने वाले किसानों को राज्य सरकार कितने रुपए का अनुदान देगी-- 1000000 रुपए का
विदेशों में सब्जी का निर्यात करने वाले किसानों को अनुदान देने की घोषणा प्रदेश के किस मंत्री के द्वारा की गई-- कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा
प्रदेश के कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी बूंदी के किस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप सम्मिलित हुए थे-- कजली तीज मेले में
राज्य सरकार द्वारा किस परिवहन के माध्यम से विदेशों में सब्जी का निर्यात करने वाले किसानों को 10 लाख का अनुदान दिया जाएगा --हवाई सेवा और पानी के जहाज से
कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी द्वारा अपने खेत पर किस यूनिट को लगाने वाले किसानों को ₹20000 का अनुदान दिए जाने की बात कही गई-- प्रोसेसिंग यूनिट लगाने पर
प्रदेश में सब्जियों के लिए निर्मित किया गया प्लेटफार्म वेजिटेबल सेन्ट्रोपेक्ट राजस्थान में सब्जियों के लिए निर्मित वेजिटेबल सेंट्रो पैक्स की निर्माण की लागत है --10 करोड़ रुपए
मंत्री कृपलानी द्वारा किस योजना का लाभ लोगों को अधिक से अधिक देने और टीम राजस्थान के रूप में जन सेवा करने की सीख दी गई है-- अन्नपूर्णा योजना के तहत
मंत्री कृपलानी द्वारा निकाय के सम्मान समारोह में प्रथम केटेगरी में राजस्थान के किस नगर निगम को सम्मानित किया गया है --उदयपुर नगर निगम (प्रथम पुरस्कार)
नगर निकायों के सम्मान समारोह के तहत द्वितीय पुरस्कार किस नगर निगम को दिया गया है --भरतपुर नगर निगम (तृतीय जोधपुर नगर निगम )
श्री कृपलानी द्वारा निकायो के सम्मान समारोह में किस नगर परिषद को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है --टोंक नगर परिषद (द्वितीय हिंडौन नगर परिषद ,तृतीय सुजानगढ़)
नगर निगम के सम्मान समारोह में 27 नगरीय निकायों को किस कार्य में श्रेष्ठ करने के लिए सम्मानित किया गया है-- लेखा अंकेक्षण में श्रेष्ठ कार्य करने हेतु
बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित मिस राजस्थान 2017 की विनर चुना गया है-- सिमरन शर्मा
राजस्थान सरकार ने यूजर्स के लिए किस प्रोजेक्ट को लॉन्च किया है --ईमेल ID को
राजस्थान सरकार द्वारा यूजर्स के लिए लांच कीगई कौन सी ID डिजिटलाइजेशन का अच्छा उदाहरण है --ईमेल ID
राज्य सरकार द्वारा लांच की गई ID को किस वेबसाइट पर रजिस्टर करवाने पर आधार और भामाशाह कार्ड लिंक हो जाएगा --राजस्थान डॉट इन वेबसाइट पर
डिजिटल राजस्थान कॉन्क्लेव के दूसरे एडिशन का आयोजन कब किया गया था-- 23 अगस्त 2017 को
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा डीएनए समाचार पत्र के ताजा अंक का लोकार्पण कब किया गया था --23 जुलाई 2017 को
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा डीएनए समाचार पत्र के ताजा अंक के लोकार्पण के दौरान किसे पत्थर की लकीर की तरह बताया गया है-- एडिटोरियल कंटेंट को
राजस्थान सरकार ने राज्य में डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की है --डीजी फेस्ट नाम का कार्यक्रम
राजस्थान का पहला दो दिवसीय डिजिटल फेस्ट कार्यक्रम 18 अगस्त को किस जिले में खत्म हुआ था --कोटा जिले में
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कोटा जिले के पश्चात दूसरा डिजिटल फेस्ट किस जिले में आयोजित करने की घोषणा की गई है --उदयपुर जिले में
राजस्थान सरकार के प्रिंसिपल सेक्रेटरी IT है --अखिल अरोड़ा
0 Comments