प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जे ई ई मुख्य में अब तक पहली बार सौ प्रतिशत प्राप्त अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी हैं-- कल्पित वीरवाल
प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई में 100% अंक प्राप्त करने वाले कल्पित वीरवाल किस जिले के निवासी हैं-- उदयपुर जिला
प्रतिष्ठित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई में 100% अंक हासिल करने वाले उदयपुर के कल्पित वीरवाल का नाम किस रिकॉर्ड के लिए दर्ज किया गया है-- लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए
लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए चुने गए कल्पित वीरवाल उदयपुर मे किस स्थान पर कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई कर रहे हैं --भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई
कल्पित वीरवाल जिन्होंने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस में 100% अंक प्राप्त किए हैं उनकी उपलब्धि किस संस्करण में नजर आएगी-- संस्करण 2018 शिक्षा उपलब्धि
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को राजस्थान में आईटी और ई गवर्नेंस के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा --चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर का स्कॉच अवार्ड 2017 से
स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन हैं --समीर कोचर
राजस्थान को Smart गवर्नर के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के कारण किस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए चुना गया है --Smart गवर्नेस स्टेट ऑफ द ईयर
स्कॉच ग्रुप के चेयरमैन समीर कोचर के अनुसार इस वर्ष कुल स्कॉच ऑर्डर ऑफ मेरिट में कितने प्रतिशत राजस्थान के खाते में गए हैं -छ14% राजस्थान को
स्मार्ट गवर्नेंस स्टेट ऑफ द ईयर पुरस्कार से कब सम्मानित किया जाएगा --8-9 सितंबर 2017 को
नई दिल्ली में 8-9 सितंबर 2017 को आयोजित स्कॉच अवार्ड 2017 कौन सा है-- 49वां स्कॉच समिट अवार्ड
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा डीएनए जयपुर एडमिशन की लॉन्चिंग के मौके पर डीएनए समाचार पत्र के ताजा अंक का लोकार्पण कब किया गया --30 अगस्त 2017 को
राजस्थान के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय बनाई गई योजना --सागरमाला परियोजना
देश के सड़क और पोत परिवहन मंत्री हैं --नितिन गडकरी
नितिन गडकरी के ड्रीम प्रोजेक्ट (सागर माल परियोजना) का संबंध राजस्थान के किस शहर से है-- सांचौर (जालौर)
राजस्थान के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के समय बनाई गई सागरमल परियोजना का संबंध राजस्थान के किस जिले से है-- सांचौर (जालौर )
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के द्वारा बनाई गई सागरमाला परियोजना के तहत जालौर में किस के विकास के लिए योजना बनाई गई थी --कृत्रिम बंदरगाह के विकास के लिए
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई द्वारा बनाई गई सागरमाला परियोजना के तहत सांचौर के किस क्षेत्र में कृत्रिम बंदरगाह विकसित किया जाएगा --भवतड़ा नेहट क्षेत्र सांचौर
सांचौर (जालौर )में सागरमाला परियोजना के तहत बनाया जाने वाला कृत्रिम बंदरगाह के लिए किस स्थान से नहर के द्वारा समुद्र का पानी पहुंचाया जाएगा--कच्छ के रण से (गुजरात )
देश का सबसे बड़ा हैंगिंग ब्रिज राजस्थान में किस नदी के ऊपर बनाया गया है-- चंबल नदी (कोटा पर )
बटन दबाकर PM नरेंद्र मोदी द्वारा देश के सबसे बड़े हैंगिंग ब्रिज(कोटा) का उद्घाटन किया गया था --29 अगस्त 2017 को
देश के सबसे बड़े हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के किस जिले से बटन दबाकर किया गया --उदयपुर जिला
राजस्थान के किस विभाग के मानदेय कर्मियों को मिलेगा ग्रीष्म और शीतकालीन अवकाश दिया जायेगा--आंगनवाडी केंद्र के कर्मियों को
महिला और बाल विकास राज्य मंत्री हैं--अनिता भदेल
राजस्थान की 3 लड़कियां भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग की ओर से आयोजित किस प्रतियोगिता में भाग लेने जाएंगे-- मिस इंडिया खादी 2017 प्रतियोगिता
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस के माध्यम से खादी को प्रमोट करने जा रहे हैं --फैशन के माध्यम से
भारत सरकार के खादी और ग्रामोद्योग की ओर से आयोजित अखिल भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया खादी 2017 का ग्रैंड फिनाले कब आयोजित किया जाएगा --17 दिसंबर 2017 मुंबई में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोटा जिले के हैंगिंग ब्रिज के अलावा और किस जिले तैयार हाईवे का लोकार्पण उदयपुर के खेलगांव से किया गया-- सीकर जिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अगस्त 2017 को उदयपुर के खेल गांव से सीकर जिले के हाईवे का लोकार्पण किया गया इस हाईवे की लागत कितनी है-- 672 करोड रुपए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदयपुर के खेल गांव से डिजिटलाइजेशन (बटन दबाकर) सीकर जिले में तैयार नेशनल हाईवे का लोकार्पण किया यह कहां से कहां तक है-- फतेहपुर -सालासर नेशनल हाईवे नंबर 65
0 Comments