RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017 ( PART 05)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS AUGUST 2017


( PART 05)



  1. 29 अगस्त 2017 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई  लोकार्पण सीकर जिले के नेशनल हाईवे नंबर 65 की लंबाई है -154.141 किलोमीटर

  2. नेशनल हाईवे 65 जिसका उद्घाटन डिजिटलाइजेशन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया इसका सीकर जिले में कितना हिस्सा आता है-- 45.616 किलोमीटर

  3. राजस्थान बॉर्डर फतेहपुर सालासर नेशनल हाईवे 65 का निर्माण किस पद्धति पर किया गया है --उन्नयन बीओटी आधारित पद्धति पर

  4. 29 अगस्त 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  नेशनल हाईवे 65 का लोकार्पण किया गया था यह सड़क किस परियोजना के अंतर्गत बनाई गई है --राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के चौथे चरण के तहत

  5. राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अंतर्गत बनाया गया नेशनल हाईवे 65 राजस्थान के किन जिलों के अंतर्गत आता है --चूरू और सीकर जिले के अंतर्गत

  6. सीकर जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 65 जिस का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटलाइजेशन के माध्यम से किया गया यह किन दो राज्यों को जोड़ता है-- राजस्थान और हरियाणा

  7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदयपुर के खेलगांव से डिजिटलाइजेशन के माध्यम से कितने करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं शिलान्यास किया गया --9000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का

  8. 29 अगस्त 2017 को उदयपुर जिले के खेल गांव से बटन दबाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कितने हाईवे प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया गया -12 हाईवे प्रोजेक्ट

  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अगस्त 2017 को डिजिटाइजेशन के माध्यम से कितने करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया --9490 करोड़ (11 प्रोजेक्ट )

  10. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदयपुर के खेल गांव से राजस्थान की किस नदी के ऊपर छह लेन केबल पुल परियोजना का लोकार्पण किया गया --चंबल नदी के ऊपर (278 करोड़ रुपए लागत)

  11.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अगस्त 2017 को बटन दबाकर भीम परसोली खंड नेशनल हाईवे 148 डी जोकि 89 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित है किस परियोजना का लोकार्पण किया  --लेन मय पटरी उन्नयन परियोजना

  12. नागौर बाईपास से नेतरा गांव खंड नेशनल हाईवे 65 का दो लाइन मैप  पथ का निर्माण कितने करोड़ रुपए की लागत से शुरू होगा जिस का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया --301 करोड़ रुपए की लागत

  13.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 29 अगस्त 2017 को बटन दबाकर जोधपुर जिले में किस नेशनल हाईवे का लोकार्पण किया गया जिसकी लागत 365 करोड़ रुपए थी --नेशनल हाईवे 114 (जोधपुर -पोकरण)

  14.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदयपुर के खेल गांव से  राजसमंद- भीलवाड़ा खंड नेशनल हाईवे 758 का लोकार्पण किया गया जिसकी कुल लागत है --1360 करोड़ रुपए

  15.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा  उदयपुर के खेल गांव से 29 अगस्त 2017 को  उदयपुर (राजस्थान) गुजरात सीमा  के किस नेशनल हाईवे का शिलान्यास किया गया  जिसकी कुल लागत 1616 करोड़ रुपए है-- नेशनल हाईवे 8

  16.  NCC सुरक्षा सड़क जिसकी  लागत 80 करोड़ रुपए के लगभग है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस शहर के लिए इस परियोजना का शिलान्यास किया गया है --झालावाड़ शहर

  17. राजस्थान हाईकोर्ट ने पहली बार किन अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कज एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया-- आईएएस अधिकारियों की

  18. राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा आईएएस अधिकारियों को व्यक्तिगत रुप से दोषी मानते हुए उन से वसूली के आदेश दिए है राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा यह ऐतिहासिक फैसला सुनाने में कितने साल का समय लगा--16 साल का समय

  19. शशि मोहन माथुर ने हैंडलूम डेवलपमेंट कारपोरेशन कब ज्वाइन किया था-- 11 अक्टूबर 1991 को

  20. शशि मोहन माथुर ने अपना प्रोबेशन पीरियड कब खत्म किया था --8 अक्टूबर 1996 को

  21. हैंडलूम डेवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा अक्टूबर 1996 में किस व्यक्ति पर गबन का आरोप लगाया गया जिसकी मृत्यु 2008 में हुई --शशि मोहन माथुर

  22. शशि मोहन माथुर को हैंडलूम डवलपमेन्ट कॉरपोरेशन के किस अधिकारी ने  बर्खास्त किया था--एमडी दामोदर शर्मा

  23. शशि मोहन माथुर  जिसे 7 अक्टूबर 1996 को एमडी दामोदर शर्मा ने बर्खास्त किया उन्होंने किस तत्कालीन चेयरमैन को अपील की थी-- उमराव सालोदिया को

  24. तत्कालीन चेयरमैन उमराव सालोदिया द्वारा बिना सुनवाई का मौका दिए शशिमोहन की अपील को कब खारिज किया गया --24 दिसंबर 1999 को

  25. शशि मोहन माथुर हैंडलूम डेवलपमेंट कारपोरेशन में कार्यरत थे वहां से बर्खास्त होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट में रिट दायर की थी --साल 2000 में

  26. हाल ही में किस व्यक्ति की मृत्यु के उपरांत उसके द्वारा लगाई गई रीट पर राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा एक ऐतिहासिक फैसला दिया गया --शशि मोहन माथुर की


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website