डाक विभाग अपनी बचत बैंक और बीमा सेवाओं को ऑनलाइन करने के बाद अब किस क्षेत्र में कार्य करने जा रहा है➖ बैंकिंग क्षेत्र में
डाक विभाग को किस बैंक की ओर से पेमेंट बैंक आरंभ करने का लाइसेंस मिल चुका है➖ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
डाक विभाग को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पेमेंट बैंक आरंभ करने का लाइसेंस मिलने के तहत राजस्थान के किस डाकघर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खुलेगा➖ बीकानेर डाकघर में
राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र जोधपुर के निदेशक (डाक सेवाए) हैं➖ कृष्ण कुमार यादव
डाक घर में खुलने जा रहे पेमेंट बैंक के द्वारा 100000 रुपए तक की राशि जमा की जा सकती है और एटीएम डेबिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे लेकिन एक कार्ड जारी नहीं किया जाएगा वह है➖ क्रेडिट कार्ड
द्वितीय राजस्थान डीजी फेस्ट का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया गया➖ उदयपुर जिला(प्रथम कोटा-जयपुर में )
डिजिटल राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने और युवा प्रतिभाओं के नवाचारों को मंच देने के मजबूत इरादों के साथ राजस्थान सरकार के द्वारा कौन सी अनूठी पहल की गई है➖ डिजिफेस्ट आयोजन की
राजस्थान सरकार की अनूठी पहल के तहत डीजी फर्स्ट जयपुर और कोटा के बाद उदयपुर में किस उत्साही उमंग के साथ शुरू हुआ➖ हैकाथॉन
उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर में राजस्थान सरकार का कार्यक्रम डिजिफेस्ट का आयोजन कब किया गया था➖ 2 दिसंबर 2017 को
पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ का अपने जिले चूरु में दूसरा सबसे बड़ा महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट कौन सा है➖ नेचर पार्क
चुरू जिले के किस पार्क में दिवाली से पहले बनेगा ओपन थिएटर और संग्रहालय➖ नेचर पार्क में
चूरु जिले मैं पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ के सबसे बड़े महत्वकांशी नेचर पार्क प्रोजेक्ट में कितने करोड़ की लागत आई➖ 1.30 करोड़ रुपए
पर्यटन की संभावना को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सामने प्रस्तुत करने के उद्देश्य से केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय देश के किन राज्यों के साथ मिलकर गुवाहाटी में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन करने जा रहा है➖ पूर्वोत्तर राज्यों के साथ
छटवे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन कब से कब तक गुवाहाटी में किया जाएगा➖ 5 से 7 दिसंबर तक
छटवे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया➖ राज्यपाल जगदीश मुखी के द्वारा
किस कार्यक्रम का उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय कंपनी पोलारिस के MD पंकज दुबे और मास्टर पे के MD निर्मल पटेल ने किया था➖ बीकाजी अल्टीमेटम डेजर्ट चैलेंज -2017का
बीकाजी अल्टीमेटम डेजर्ट चैलेंज- 2017 का आयोजन किन के संयुक्त तत्वाधान में किया गया➖ ड्यूल एडवेंचर क्लब और राजस्थान टूरिज्म के संयुक्त तत्वाधान में
उबड़-खाबड़ और रेतीले धोरों पर सरपट दौड़ती गाड़ियां और सांप की तरह लौटती और लहराती गाड़ियों को नियंत्रित करने का कारनामा प्रोफेशनल चालक ने किस उत्सव में दिखाया➖ बीकाजी अल्टीमेटम डेजर्ट चैलेंज -2017 में
राजस्थान में बाड़मेर जिले के बाद अब किस जिले की धरती से तेल निकाला जाएगा➖ जैसलमेर जिले से
राजस्थान सरकार ने किस कंपनी को नई तकनीक से तेल कुओं से तेल निकालने की इजाजत दे दी है➖ ऑल इंडिया कंपनी को
ऑल इंडिया कंपनी द्वारा राजस्थान के जैसलमेर जिले के किस क्षेत्र में स्थित तेल के कुओं से उत्पादन शुरू किया जाएगा➖ वाघेवाला क्षेत्र
ऑल इंडिया राजस्थान परियोजना ने जैसलमेर की वाघेवाला ,तनोट और बाघीटीबा क्षेत्र में तेल खनन कार्य कब शुरू किया था➖ 1991 में
जैसलमेर के वाघेवाला के कुआं नंबर 1 और कुआं नंबर 4 से भारी तेल मिला लेकिन इसे किस कारण से अब तक कुएं से निकालना मुश्किल हो रहा है➖ तेल की श्यानता (विस्कोसिटी )अधिक होने के कारण
महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में भारत और यूके की सेनाओं के बीच 14 दिन तक चलने वाले किस युद्धाभ्यास का आगाज हुआ है➖ अजेय वाँरियर संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास
भारत और यूके की सेनाओं के बीच 14 दिन तक चलने वाले अजेय वाँरियर संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का आगाज कब हुआ➖ 1 दिसंबर 2017 को
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल है➖ संग्राम यादव
अजेय वाँरियर युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की किस बटालियन ने रेत के धोरों में रण कौशल दिखाएं➖ राजपूताना राइफल्स की 20 वीं बटालियन ने
1 दिसंबर 2017 से भारत और यूके की सेनाओं के बीच शुरू हुए 14 दिवसीय संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास अजेय वाँरियर में ब्रिटिश सेना की किस रेजिमेंट के 120 सैनिकों ने रेत के धोरों में रणकौशल दिखाया➖ रॉयल इंग्लियन रेजीमेंट के सैनिकों ने
राजस्थान के किस नगर पालिका क्षेत्र में राज्य का पहला मल ट्रीटमेंट प्लांट (मलजल उपचार संयंत्र )का निर्माण किया जाएगा➖ लालसोट नगर पालिका क्षेत्र मे
राजस्थान अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और शहरी विकास मंत्रालय की ओर से लोगों को स्वस्थ और शहरों और कस्बों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए किस योजना के तहत लालसोट नगर पालिका क्षेत्र का चयन हुआ है➖ राष्ट्रीय फिकल स्लज और सेप्टेज प्रबंधन योजना 2017 के तहत
राष्ट्रीय फिकल स्लज और सेप्टेज प्रबंधन योजना -2017 के तहत कितनी जनसंख्या वाले शहर में मल ट्रीटमेंट प्लांट यानी (मल जल उपचार संयंत्र) का निर्माण किया जाएगा ➖ 35 से 40 हजार की आबादी वाले शहर में
प्रदेश के पहले मल ट्रीटमेंट प्लांट जिसका निर्माण लालसोट नगर पालिका क्षेत्र के चांदसेन गांव में किया जाएगा इसमें कितने रुपए की लागत आएगी➖ 4करोड़70लाख की
लालसोट नगरपालिका के साथ-साथ राजस्थान के अन्य किस नगर पालिका में भी मल ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा➖ सांभर फुलेरा नगर पालिका क्षेत्र में
सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक हैं ➖ शीतल अग्रवाल
2 और 3 दिसंबर को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर उदयपुर में आयोजित राजस्थान डीजी फेस्ट में युवाओं और आईटी स्टार्ट अप्स को बढ़ावा देने के लिए किस कार्यक्रम का आयोजन किया गय➖ हैकाँथन इवेंट और आईटी एग्जीबिशन का
राजस्थान के किस स्थान पर 1857 की क्रांति के क्रांति कारी ठाकुर कुशाल सिंह चंपावत की प्रतिमा को स्थापित किया गया है➖ आऊवा के सुगाली माता मंदिर में
1857 की क्रांति के महान क्रांतिकारी कुशाल सिंह चंपावत की अष्ट धातु से निर्मित प्रतिमा का वजन है➖ 700 किलो
आऊवा(पाली) के सुगाली माता मंदिर में पहली बार ठाकुर कुशाल सिंह की प्रतिमा को कितने सालों बाद स्थापित किया गया है ➖ 160 साल बाद
पाली जिले की किस मूर्ति से अंग्रेज भयभीत थे➖ सुगाली माता की मूर्ति से
अंग्रेजों द्वारा सुगाली माता की मूर्ति को किले से हटाकर कहां ले जाया गया था➖ माउंट आबू
अंग्रेजों द्वारा माउंट आबू के बाद 1908 में सुगाली माता की मूर्ति को किस जिले के म्यूजियम में रखवाया गया➖ अजमेर जिले में
1857 की क्रांति के दौरान क्रांतिकारी किस मूर्ति की प्रेरणा से अपनी गति विधिया आरंभ करते थे➖ सुगाली माता की मूर्ति से
राज्य सरकार द्वारा किस हादसे में मौत होने पर अब मुआवजा राशि चार लाख रूपय दी जाएगी➖ वन्यजीव के हमले में
राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव अभयारण्यों में और उसके बाहरी क्षेत्रों में वन्यजीवों, इंसानों और पालतू मवेशियों पर हमले में होने वाली जन हानि पर मुआवजा राशि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा कितनी दी जाती थी➖ 200000 रुपए
राजस्थान के चौथे अभय कमांड सेंटर का शुभारंभ प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कब किया गया➖ 3 दिसंबर 2017 को
राजस्थान के चौथे अभय कमांड सेंटर का शुभारंभ कहां किया गया➖ उदयपुर जिले में
राजस्थान के चौथे अभय कमांड सेंटर के शुभारंभ से पूर्व प्रदेश के तीन अभय कमांड सेंटर की स्थापना कहां की गई➖ जयपुर, अजमेर और कोटा
उदयपुर में शुरू होने वाले अभय कमांड सेंटर बहुत खास है यह किस टेक्नोलॉजी पर आधारित है➖ इजराइल की टेक्नोलॉजी पर
राजस्थान के चौथे अभय कमांड सेंटर जिसका शुभारंभ उदयपुर में किया गया इस प्रोजेक्ट को किस कंपनी द्वारा किया जा रहा है➖ mahindra डिफेंस कंपनी द्वारा
अभय कमांड सेंटर के तहत mahindra डिफेंस कंपनी के अनुसार पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मियों को लगभग कितने साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी➖ 4 साल तक
जयपुर के कानोडिया कॉलेज में आयोजित किस कार्यक्रम में महिला साहित्यकार और शैक्षणिक संस्थान में प्रसिद्ध साहित्यकार सुधा अरोड़ा की पुस्तक पर परिचर्चा का आयोजन किया गया➖ स्पंदन नामक कार्यक्रम में
प्रसिद्ध साहित्यकार सुधा अरोड़ा की किस पुस्तक की परिचर्चा का आयोजन जयपुर के कानोडिया कॉलेज में आयोजित स्पंदन नामक कार्यक्रम में किया गया➖ एक औरत की नोटबुक
जयपुर के कानोडिया कॉलेज में आयोजित स्पंदन नामक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे➖ डॉक्टर इंदुशेखर तत्पुरुष( राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष➖ प्रोफेशन पवन सुराणा महिला आयोग अध्यक्ष )
हमारी बेटियां ,महिलाओं की वास्तविक स्थिति उनके प्रति हमारे समाज की सोच के दर्दनाक पहलू को दर्शाने वाली सुधा अरोड़ा की पुस्तक है➖ एक औरत की नोटबुक
राजस्थान द्वारा वर्ष 2018 में किस यूथ फेस्टिवल की मेजबानी की जाएगी➖ 22वे नेशनल यूथ फेस्टिवल की
22वे नेशनल यूथ फेस्टिवल का आयोजन जयपुर में कब किया जाएगा➖ 12 से 16 जनवरी 2018
राजस्थान के वन एवं पर्यावरण युवा और खेल मंत्री हैं➖ गजेंद्र सिंह खींवसर
केंद्रीय खेल और युवा मामलों के राज्यमंत्री हैं➖ राज्यवर्धन सिंह राठौर
शिक्षा विभाग के के किन कर्मचारियों को स्कूलों में जन सहयोग के लिए शिक्षा विभाग के ब्रांड एंबेसडर बनाए गए हैं➖ राज्य स्तर पर सम्मानित कर्मचारियों को
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल शिक्षा विभाग के राज्य स्तर पर सम्मानित कर्मचारियों को स्कूल में जन सहयोग के लिए शिक्षा विभाग के ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा कब की गई➖ 16दिसंबर 2017 को
नथमल डिडेल द्वारा शिक्षा विभागीय राज्यस्तरीय मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारी सम्मान समारोह में राज्य भर के कितने मंत्रालय और सहायक कर्मचारियों को सम्मानित किया गया➖ 41 कर्मचारियों को
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना दिवस है➖ 16 दिसंबर
शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय मंत्रालयिक और सहायक कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किस अवसर पर किया गया➖ माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना दिवस के अवसर पर
राज्य को स्कूली शिक्षा में देश में पहले स्थान पर लाने के लिए शिक्षा में सतत रूप से गुणात्मक सुधार आधारभूत संसाधनों की आपूर्ति और शिक्षक भर्ती के अलावा प्रदेश में किन समितियों का गठन किया जाएगा➖ स्कूली शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद का
राजस्थान के किस जिले में विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए स्टूडियो का निर्माण किया जा रहा है➖ जयपुर जिले में
किस सर्वेक्षण से पहले राजस्थान की राजधानी जयपुर नगर निगम ने स्वच्छता रैंकिंग के लिए वेब पोर्टल का शुभारंभ किया है➖ स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 से पहले
राजस्थान की राजधानी जयपुर नगर निगम . द्वारा शुरू किए गए स्वच्छता रैंकिंग के वेब पोर्टल का शुभारंभ किस के द्वारा किया गया➖ अशोक लाहोटी (जयपुर के मेयर )
जयपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता रैंकिंग के लिए शुरू किए गए वेब पोर्टल के माध्यम से प्रथम और द्वितीय आने वाले स्थानों के लिए कितने रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे➖ प्रथम 51 लाख रूपय ,द्वितीय 21 लाख रूपय, तृतीय 11 लाख
0 Comments