राज्य सरकार की विद्यालय से संबंधित कौन सी योजना पूरे राज्य में शत-प्रतिशत फलीभूत नहीं हो पाई➖ आदर्श विद्यालय योजना
आदर्श विद्यालय योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा कितने विद्यालयों का विकास करना था➖ 9895 विद्यालयों का
सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक उच्च माध्यमिक और माध्यमिक विद्यालय को आदर्श बनाने की योजना के तर्ज पर अब चालू शैक्षणिक सत्र में कितने शहरी क्षेत्र के विद्यालयों को आदर्श विद्यालय बनाया जाएगा➖ 281 विद्यालयों को
क्षत्रिय युवक संघ का 72 वां स्थापना दिवस कब मनाया गया➖ 22 दिसंबर 2017 को
क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक कौन थे➖ तन सिंह
राजस्थानी भाषा के प्रख्यात बीकानेर के किस लेखक को साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया है➖ डॉक्टर नीरज दहिया
साहित्य अकादमी के अध्यक्ष हैं➖ प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
इस साल के साहित्य अकादमी पुरस्कारों में कितनी भाषाओं की कृतियों के लेखकों को सम्मानित करने की घोषणा की गई है➖ 24 भाषाओं की कृतियों के लेखको को
वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार कब से कब तक प्रकाशित पुस्तकों के लिए दिया जाएगा➖ 1 जनवरी 2011 से 31 दिसंबर 2015 के दौरान प्रकाशित पुस्तकों के लिए
वर्ष 2017 का साहित्य अकादमी पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन 2018 में कब और कहां किया जाएगा➖ 12 फरवरी 2018 को, नई दिल्ली में
बाड़मेर फिल्ड में हो रहे किस युद्ध अभ्यास में भारतीय सेना का टी 90 भीष्म टैंक दुश्मनों के ठिकाने पर जमकर गरजा➖ हमेशा विजयी युद्धाभ्यास में
बाड़मेर फिल्ड में संचालित हमेशा विजयी युद्धाभ्यास में वायुसेना के जांबाजों ने किस प्रस्तुति को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया➖ पैरा ड्रॉपिंग को
भारतीय सेना द्वारा सीमावर्ती जैसलमेर बाड़मेर के रेगिस्तानी क्षेत्र में किए गए युद्धाभ्यास हमेशा विजयी को कब शुरू किया था ➖ 16 दिसंबर 2017 को राजस्थान के सबसे बड़े बार संघ राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के 6 पदों के लिए मतदान का परिणाम कब घोषित हुआ➖ 27 दिसंबर 2017 को
राजस्थान के सबसे बड़े बार संघ राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के बार अध्यक्ष बने हैं➖ रणजीत जोशी
रणजीत जोशी इससे पूर्व राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के कितनी बार अध्यक्ष रह चुके हैं➖ 12 बार
राजस्थान की राजधानी जयपुर के जवाहर नगर स्थित सेंट एडमंड्स स्कूल में बाल मेले का आयोजन किस थीम पर हुआ➖ एक भारत- श्रेष्ठ भारत थीम पर
राजस्थान की राजधानी जयपुर के एडमंड्स स्कूल में एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर बाल मेले का आयोजन कब किया गया➖ 29 दिसंबर 2017 को
राजस्थान की राजधानी जयपुर के ऐडमंड्स स्कूल में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर मेले में किन संस्कृति की झलक देखने को मिली➖ राजस्थानी बंगाली संस्कृति की
शहीद हुक्माराम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उसके पैतृक गांव में कब किया गया➖ 29 दिसंबर 2017 को शहीद हुकमाराम राजस्थान के किस जिले का निवासी था➖ नागौर जिले का
शहीद हुक्माराम नागौर जिले में किस स्थान से संबंधित था➖ सेवरों की ढाणी (गोटन थाना क्षेत्र )से
शहीद हुकमाराम किस टुकड़ी का जवान था➖ सीमा सुरक्षा बल का
नागौर जिले का शहीद हुकमाराम किस राज्य में सैन्य कार्य करते समय शहीद हुआ था➖ जम्मू कश्मीर में
शहीद हुक्माराम जम्मू कश्मीर के किस स्थान में पदस्थापित था➖ अखनूर में
राजस्थान का कौनसा विभाग आकाशवाणी के माध्यम से शुभ यात्रा कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है➖ परिवहन विभाग
राजस्थान के परिवहन विभाग द्वारा आकाशवाणी से शुभ यात्रा कार्यक्रम कब से शुरू किया जा रहा है➖ 30 दिसंबर 2017 से
राज्य के परिवहन विभाग द्वारा आकाशवाणी से शुभ यात्रा कार्यक्रम शुरू करने का मुख्य उद्देश्य क्या है➖ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए
सड़क पर चलने वाले हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आदत के रूप में करें इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा किस रेडियो कार्यक्रम श्रृंखला का तीन बार प्रसारण होगा➖ शुभ यात्रा कार्यक्रम का
परिवहन विभाग द्वारा आकाशवाणी के माध्यम से दुर्घटनाओं को रोकने के लिए संचालित किए जा रहे➖ शुभ यात्रा कार्यक्रम के तहत
प्रदेश की जनता से अपील कौन से मंत्री द्वारा की जाएगी➖ परिवहन मंत्री यूनुस खान द्वारा राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का विजेता कौन सा जिला बना➖ उदयपुर जिला
राजस्थान के उदयपुर में किस आईपीएस अधिकारी की स्मृति में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया➖ दिवंगत IPS प्रेम सिंह चुण्डावत की स्मृति में
राजस्थान के उदयपुर जिले में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे➖ ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़
मिस इंडिया खादी 2017 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किनके द्वारा किया जाएगा➖ नंदिता तिवारी
देश की राजधानी नई दिल्ली में अखिल भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया खाद्य- 2017 का फिनाले कब आयोजित किया गया➖ 30 दिसंबर 2017 को
मिस इंडिया खादी राजस्थान 2017 की विजेता थी जिन्होने मिस इंडिया खादी 2017 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया➖ नंदिता तिवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किस योजना से राजस्थान में 2400000 परिवारों को सहारा मिला➖ उज्ज्वला योजना से
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं को धुएं से आजादी दिलाने की पहल के लिए कौनसी योजना शुरु की गई थी➖ उज्ज्वला योजना
राजस्थान देशभर में उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन जारी करने में कौन से स्थान पर है➖ पांचवे स्थान पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उज्ज्वला योजना के तहत देशभर में कितने गैस कनेक्शन जारी किए गए➖ तीन करोड़ 22 लाख
15 मई 2016 से अबतक कौन सा राज्यें उज्ज्वला योजना के दायरे में लाभार्थियों को लाने की पहल कर रहा है➖ राजस्थान
राजस्थान के किन क्षेत्रों में 1000 मां बाड़ी केंद्र खोले जाएंगे➖ सहरिया और टीएसपी क्षेत्र में
?राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में कौन सी दूसरी कमेटी का गठन किया जाएगा➖ मेवाड़ भील कोर कमेटी का
सहरिया बहुल और जनजाति उपयोजना क्षेत्र में नए मां बाड़ी केंद्र खोलने का मुख्य उद्देश्य क्या है➖ 6 से 12 वर्ष की आयु के जनजातीय समुदाय के बालकों को शिक्षा से जोड़ने
सहरिया और टीएसपी क्षेत्र की महिलाओं को मां बाड़ी के किस कार्यक्रम से जोड़कर उन में जागरूकता पैदा की जा सकेगी➖ प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम जयपुर के किस पूर्व क्रिकेटर और समाजसेवी ने अपनी किताब स्टॉकिंग टाइगर ऑन फूट का विमोचन किया➖ किशन रूंगटा ने
किशन रूंगटा द्वारा जयपुर के होटल मेरियट में हुए कार्यक्रम में अपनी पुस्तक स्टॉकिंग टाइगर ऑन फूट का विमोचन कब किया गया➖ 30 दिसंबर 2017 को
किस समाजसेवी की पुस्तक में एक भाग में उनके जीवन का सफर लिखा है और दूसरे भाग में टाइगर के साथ उनके अनुभव के बारे में लिखा गया है➖ किशन रूंगटा की पुस्तक में
राजस्थान के पाली जिले में पर्यटन विभाग जिला प्रशासन और नगर पालिका के संयुक्त तत्वाधान में किस समारोह का आयोजन किया गया था➖ रणकपुर जवाई बांध महोत्सव का
राजस्थान के पाली जिले में रणकपुर जवाई बांध महोत्सव का आयोजन कब किया गया➖ 23 दिसंबर 2017 को
पाली जिले में आयोजित रणकपुर जवाई बांध महोत्सव में किस कत्थक नृत्य ने राजस्थानी कलाकारों के साथ अपनी प्रस्तुति दी➖ नृत्यक मौलिक शाह ने
29 दिसंबर 2017 को राज्य में किस जिले में नवनिर्मित सूचक केंद्र का लोकार्पण मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किया गया➖ धौलपुर सूचना केंद्र का
धोलपुर सूचना केंद्र का शिलान्यास किस मंत्री के द्वारा किया गया था➖ राज्यमंत्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा
धौलपुर जिले के मरेना में निर्मित सूचना केंद्र का शिलान्यास कब किया गया था➖ 30 सितंबर 2016 को
राज्य सरकार द्वारा किस स्थान को पब्लिक फ्रेंडली बनाने के साथ ही प्रदेश के हस्तशिल्प का प्रमुख केंद्र बनाया गया है➖ राजस्थली
प्रमुख शासन सचिव एम एस एम ई और राजसिको के प्रबंधक संचालक डॉक्टर सुबोध अग्रवाल द्वारा राजस्थली के नवीन साज सज्जा के साथ विशेष सुविधा युक्त राजस्थली का फीता काटकर शुभारंभ कब किया गया➖ 29 दिसंबर 2017 को
राजसिको के प्रबंध संचालक हैं➖ डॉ. सुबोध अग्रवाल
राजस्थान में संचालित किस स्थान पर हस्तशिल्पियों दस्तकारों बुनकरों आदि के उत्पादों को आकर्षक और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है➖ राजस्थली के माध्यम से
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में पर्यटकों की अधिक आवाजाही को देखते हुए राज स्थली पर उपलब्ध सभी उत्पादों पर कितने प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है➖ 10% छूट का किस कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम मैं कच्छ से असम और कश्मीर से कर्नाटक की कला शैलियों का रंग देखने को मिला➖ शिल्पग्राम उत्सव के दौरान
10 दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव की शुरुआत किस कार्यक्रम से हुई➖ पूर्वोत्तर राज्य असम के भोरताल से( हाथों में मंजीरे लिए असमिया गीत पर कलाकारों ने असम की लोक संस्कृति को दर्शाया)
10 दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव में कितनी अलग अलग नृत्य शैलियों का फ्यूजन आयोजन की मोहक और लुभावनी प्रस्तुति बन सकी➖ तीन अलग अलग नृत्य शैलियों का फ्यूजन
10 दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव में किन तीन नृत्य शैलियों का सम्मिश्रण कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया➖ महाराष्ट्र का लावणी नृत्य,आँडिशा का गोटीपुवा व कत्थक का मिश्रण
10 दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव में गुजरात के आदिवासियों द्वारा किस नृत्य में आकर्षक पिरामिड बनाए गए➖ डांग नृत्य में
दस दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव उद्घाटन समारोह में सिक्किम और पश्चिम बंगाल के किस नृत्य की सराहनीय पेशकश रही➖ सिक्किम का घाटू और पश्चिम बंगाल का डेडिया नृत्य
राजस्थान के जयपुर जिले में किस स्कीम के तहत साइकिल उपलब्ध कराते हुए साइकिल स्टैंड का लोकार्पण किया गया➖ शेयरिंग स्कीम के तहत
जयपुर में शेयरिंग स्कीम के तहत साइकिल उपलब्ध कराते हुए साइकिल स्टैंड का लोकार्पण कब किया गया➖ 28 दिसंबर 2017 को
स्वायत्त शासन मंत्री हैं➖ श्री चंद कृपलानी
राजस्थान के जयपुर जिले में शेयरिंग स्कीम के तहत साइकिल उपलब्ध कराने हेतु साइकिल स्टैंड का उद्घाटन किस स्थान पर किया है➖ रामनिवास बाग के पीछे
जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं➖ रवि जैन
साइकिल शेयरिंग स्कीम के अंतर्गत जयपुर स्मार्ट सिटी में कितने साइकिल स्टैंड लगाए जाएंगे➖ 20 साइकिल स्टैंड जयपुर में
शेयरिंग स्कीम के तहत साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रति घंटे कितने रुपए चुकाने पड़ेंगे➖ ₹10 प्रति घंटा
स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी और महापौर डॉ अशोक लाहोटी द्वारा राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने इस टॉयलेट का लोकार्पण किया गया➖ स्मार्ट टॉयलेट का
स्मार्ट टॉयलेट का लोकार्पण स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी द्वारा राजस्थान यूनिवर्सिटी के सामने कब किया गया➖ 28 दिसंबर 2017 को
स्मार्ट टॉयलेट का उपयोग करने के लिए कितने रूपए का सिक्का उपयोग में लिया जाएगा➖ ₹2 का सिक्का
0 Comments