RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JANUARY 2017 ( PART 01 )

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JANUARY 2017


( PART 01 )



  • राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत करने के उद्देश्य से किस मेले का आयोजन किया गया है -  अमृता हाट मेले का

  • राज्य स्तरीय अमृता हाट मेले का शुभारंभ राज्य के किस जिले से किया गया है-  बिकानेर जिले से

  • राजस्थान के पश्चिमी सीमा (बीकानेर बाड़मेर जैसलमेर)पर 9 जनवरी 2017 के किस ऑपरेशन की शुरुआत हुई-  ऑपरेशन सर्द हवा

  • राज्य के किस जिले में जनवरी 2017 को को नई वाशिंग लाइनका शुभारंभ किया गया है-  श्रीगंगानगर से

  • मेनार पक्षी विहार में विलुप्त की कगार पर पहुंचा कौन सा पक्षी पर्यावरण का रक्षक है-  लॉन्ग बिल्ड वल्चर

  • राज्य के जोधपुर जिले के किस रेल्वे स्टेशन का नाम बदलकर अब हरलाया रेल्वे स्टेशन रखा गया है- सामराऊ रेलवे स्टेशन

  • जोधपुर-जैसलमेर रेलवे लाइन की शुरुआत कब की गई थी, उस समय यह क्षेत्र सामराऊ के अधीन था-  1885-86 में

  • उदयपुर अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बचाने के लिए किस नाम से ऐप डाउनलोडकिया जा रहा है-  ब्लड मेन

  • उदयपुर अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानबचाने के लिए डाउनलोड किया गया एप ब्लड मेन पर जिले के कोनसे दो भाई बहन इस पर काम कर रहे है-  रिधि व हर्ष(उदयपुर)

  • जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल राजस्थान सीमांत के महा निरीक्षक पद का पदभार किस अधिकारी ने ग्रहण किया है- अनिल पालीवाल ने

  • जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल राजस्थान सीमांत के महा निरीक्षक श्री अनिल पालीवाल राजस्थान के किस जिले से संबंधित है- जोधपुर जिले की फलोदी तहसील से

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण का अति महत्वकांक्षी प्रोजेक्टकौन सा है- एलिवेटेड रोड

  • जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड की लोकेशन कौन सा क्षेत्र है- सोढाला

  • जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए अब तक के रोड में सबसे महंगा रोडकौन सा साबित हो रहा है-एलिवेटेड रोड (250 करोड़ लागत)

  • सोडाला एलिवेटेड रोडजिसका निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है इसकी लंबाई कितनी है- 1.8 किलोमीटर

  • 21 वे पंडित झाबरमल स्मृति व्याख्यान और सर्जनात्मक साहित्य और पत्रकारिता पुरस्कार समारोह का आयोजन राज्य मे कहां किया गया था- जयपुर में (पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़)

  • 21वॉ पंडित झाबरमल स्मृति व्याख्यान तथा सर्जनात्मक साहित्य और पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में इस साल कहानी मे प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया है- मदन शर्मा(जयपुर)

  • मदन शर्मा-जयपुर को सर्जनात्मक साहित्य पुरस्कारों के तहत पंडित झाबरमल पुरस्कार इन की किस कहानी के लिए दिया गया है- झाग

  • राजस्थान में जोधपुर से सटी पश्चिमी सरहद पर गृह मंत्रालय के पायलट प्रोजेक्ट के तहत कौन सा सिस्टम लगायाजाएगा-  अर्ली वार्निंग सिस्टम

  • राज्य के जोधपुर जिले के किस क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा-  लोहावट(फलोदी में)

  • जोधपुर जिले के लोहावट फलोदी में नया इंडस्ट्रियल एरिया किस कंपनी द्वारा विकसित किया जाएगा-  रीको द्वारा

  • बारामती (महाराष्ट्र)में आयोजित 24 मई राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांफ्रेसमें राज्य के किस जिले के विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीता है-  सेन्ट एन्थोनिज उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुर

  • राजस्थान के किस जिले कें विद्यालय ने टू स्टडी द कंसंट्रेशन ऑफ कार्बन मोनोऑक्साइड इन उदयपुर और टू स्टडी द बफरिंग केपेसिटी ऑफ सोयलपर अपनी प्रस्तुति दी-  उदयपुर

  • बारामती महाराष्ट्र में आयोजित 24 वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांफ्रेसमें राज्य के उदयपुर जिले के किन दो विद्यार्थियों को गोल्ड मेडलदिया गया है-  भव्य होडा और स्नेहा राजोरा को

  • कोर बैंकिंग सोल्यूूशन अपनाने और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से बैंकिंग लाइसेंस मिलने के बाद केंद्र सरकार ने 1 जनवरी को किन दो विभागों के एटीएम को इंटरकनेक्ट कर दिया है-  बैंक और डाक विभाग को

  • भारत अमेरिका एक्सचेंज प्रोग्रामके तहत राजस्थान के चयनित दो चिकित्सक अमेरिका में के चयनित मेडिकल कॉलेजमें जाकर किन दो रोगों के उपचारो के तरीके से अवगत होंगे-  डेंगू और मलेरिया रोग

  • अमेरिका की प्रतिष्ठित के वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटीसे संबंधित क्लीवलैंड सेंटर फॉर मेंब्रेन एंड स्ट्रक्चरल बायोलॉजी में ऑब्जर्वरशिप के लिए प्रदेश के किन दो चिकित्सकोंका चयन हुआ है- उदयपुर के चिकीत्सा विभाग के उप अधिक्षक डॉक्टर रमेश जोशी और बीकानेर  के मेडिकल विभाग के वरिष्ठ प्रध्यापक डॉक्टर बी के गुप्ता

  • भारत अमेरिका एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अमेरिका में बीमारियों के इलाज की बारीकिया सीखने के लिए साल में कितने चिकित्सकोंका चयन किया जाएगा – 6 चिकित्सक का

  • स्वच्छता एप डाउनलोडकरने के मामले में राज्य का कौनसा जिला देश के 500 शहरों में सातवें पायदान पर पहुंच गया है-  जयपुर

  • 68 राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का पूर्वाभ्यास गोशाला मैदान में कब से शुरू किया गया था - 5 जनवरी 2017

  • शहरों के विकास की दिशा बताने वाले मास्टर प्लान के क्रियान्वन को लेकर 65 वी राष्ट्रीय टाउन एंड कंट्री प्लानर कॉन्फ्रेंस का आगाज राज्य के किस जिले से शुरू किया गया था-  उदयपुर जिले से

  • उदयपुर शहर में आयोजित होने वाली 65 वी  राष्ट्रीय टाउन एंड कंट्री प्लानर कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन राज्य के किस मंत्रीद्वारा किया गया था-  नगरी विकास मंत्री श्री चंद कृपलानी द्वारा

  • राज्य की किस कृषि मंडी को दलहन मंडी बनानेकी घोषणा कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने की है- किशनगढ़ कृषि उपज मंडी

  • राज्य के किस जिला कलेक्टर में केस लेस के तहत सर्किट हाउस में ठहराव का पोस मशीनसे भुगतान किया है- सिरोही के जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने (यह प्रदेश के पहले कलेक्टर हे जिन्होने इस तरह भुगतान किया)

  • जैसलमेर जिले में असंतुलित हो रहे जलवायु चक्र को दुरुस्तकरने के लिए रेगिस्तानी पौधे की प्रजातियों को किस विदेशी पौधे के स्थान पर उपयोग किया जाएगा- इजरायल टोटलीस पौधे की

  • राजस्थान में किस विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह के लिए वहां के कुलपति ने इस्तीफादिया था-राजस्थान विश्व विद्यालय के स्थापना दिवस पर

  • राजस्थान के किस विश्वविद्यालय की स्थापना आजादी के समय 1947 में की गई थी- राजस्थान विश्वविद्यालय की

  • रियो पैरालंपिक में भाला फेंक में खुद का रिकॉर्ड तोड़कर अपनी योग्यता का लोहा मनवाने वाले गोल्डन बॉय देवेंद्र झाझरिया ने प्रतियोगिता में किस पेड़ की लकड़ी का भाला बनाकर उपयोग में लिया था- खेजड़ी की लकड़ी का

  • रियो पैरालंपिक में भाला फेंक कर खुद के रिकॉर्ड को तोड़ कर कितने वर्षबाद देवेंद्र झाझरिया ने विश्व रिकॉर्ड बनाया- 12 वर्ष बाद(63. 97 मीटर दूर इससे पूर्व 62.15 मीटर)

  • राज्य के जैसलमेर जिले में स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड आर एस एम एम की सोनू लाइम स्टोन माइंस द्वारा 27 वा खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह का आयोजन कब किया गया था - 8 जनवरी से 14 जनवरी 2017 तक

  •  प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभराज्य में किस जिले से होगा- बांसवाड़ा जिले से

  • पंचायती राज मंत्री ने जिला परिषद के सीईओ की राज्य स्तरीय बैठक में योजना का शुभारंभ राज्य के बांसवाड़ा जिलेसे करने के निर्देश कब दिये थे- 21 दिसंबर 2016

  • बांसवाडा जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का शुभारंभ किस दिन होगा- आवास दिवस के दिन

  • प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुभारंभ से पूर्व बांसवाड़ा जिले से ही इससे पूर्व किस योजना की शुरुआतभी राज्य में बांसवाड़ा से ही की गईथी-  बीपीएल आवास योजना (3 जून 2011)

  • 2 वर्षों में 6 लाख 75हजार आवास हीन पात्र परिवारोंके लिए आवास बनाने का लक्ष्य किस योजना के तहत तयकिया गया है-  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत

  • उड्ययन मंत्रालयनें राज्य के किस जिले में छोटे विमान चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है- सीकर जिले के तारपुरा हवाई पट्टी पर

  • सीकर जिले में छोटी विमान चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी किस कारण से दी गई है-  राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए

  • राज्य के किस जिले में सिगरेट, बीड़ी,खैनी,गुटका जैसे नशीले पदार्थों की लत छुड़ानेके लिए शरीर पर बैंडेज का इस्तेमाल करने की पहल कहा से की गयी है-  कोटा मेडिकल कॉलेज

  • कोटा मेडिकल कॉलेज द्वारा नशे की लत को छुड़ाने के लिए जिस बैंडेज का उपयोग किया गया है वह किस की बनीहुई है-  टुबँकोनिल नामक निकोटिन ट्रांसडर्मल

  • निकोटीन पेच द्वारा नशे की लत को छुड़ाना एक नई पद्धतिहै इस पद्धति को किस नाम से जाना जाता है- निकोटीन रिप्लेसमेंट या सब्सि ट्यूशन थेरेपी

  • निकोटीन बैन्डेज शरीर में किसकी मात्रा को नियंत्रित करता है - निकोटिन की

  • निकोटिन बैंडेज के द्वारा  नशे के आदि लोगों के शरीर पर किस प्रकार उपचार किया जाता है- पेच के जरिए निकोटीन दिया जाता है

  • सरकार द्वारा जारी किए गए किस ऐप के द्वारा बिना नेट के ही  डिजिटल ट्रांजैक्शनकर सकते हैं- भीम ऐप द्वारा

  • मेवाड़-वागड़ मालवा जनजाति समाज संस्थानकी ओर से आयोजित अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह में मानगढ़ गौरव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है-बांसवाड़ा के जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा को

  • ?अचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह सुमेलमें किस क्षेत्र को पर्यटन क्षेत्र के रुप में विकसित करने की मांग की गई थी- सुमेल शत्रु को

  • शहर के किस व्यक्ति द्वारा अहमदाबाद कि मनीषा को नया जीवन मिला है- बलदेव सिंधी

  • भीलवाड़ा सूचना केंद्र स्थित आर्ट गैलरी में 26 जनवरीको पदम् श्री अवार्ड से सम्मानित अर्जुन प्रजापति ने किस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया था- लिटिेल पिकासो प्रदर्शनी का

  • दिव्यांगों की सहायतार्थ और स्वर्गीय श्यामसुंदर राजा जी की स्मृतिमें किस समारोह का आयोजन किया गया था- लिटिल पिकासो प्रदर्शनी का

  • लिटिल पिकासो प्रदर्शनी का आयोजन किस संस्थान के द्वाराकिया गया था-आकृति कला संस्थान,ग्रीन वैली स्कूल,यूनाइटेड राउंड टेबल के सहयोग से

  • पदम श्री अवार्ड से सम्मानित अर्जुन प्रजापति द्वारा 20 मिनट में किसका पोर्ट्रेट तैयार किया गया था,जो अपने आप में अद्भुत था- मिट्टी का पोट्रेट

  • नेपाल के उप राजयनिक कृष्ण प्रसाद टकाल ने 28 जनवरी 2017को परिवार सहित राज्य के किस जिले में श्री जी के दर्शन किए थे- टोंक- मालपुरा

  • राज्य के बीकानेर देशनोक कस्बे के राज्यकीय करणी उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारागणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय की छात्रा द्वारा बनाए गए किस मॉडल रोकेट को 300 फीट ऊपर भेजा गया था- सपना रोकेट को

  • देशनोक-बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा बनाए गए सपना रॉकेट का नाम किस पर आधारित रखा गया है- बाल वैज्ञानिक सपना शर्मा के नाम पर

  • पंजाब की तर्ज पर राजस्थान के 12 आरटीओ मुख्यालय में कौन से ट्रायल ट्रैक बनाए जाएंगे- ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक

  • प्रदेश के शहरों में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को तेजी देने के लिए राजस्थान की टीम किसके नेतृत्व में अमेरिका के दौरेपर गई है- जयपुर नगर निगम के महापौर अशोक लाहोटी के नेतृत्व में

  • राज्य के किस जिले में उत्तर भारत का सातवां डाक प्रशिक्षण केंद्र बनेगा- अजमेर जिले में

  • अजमेर जिले के किस गांव में डाक विभाग का डाक प्रशिक्षण केंद्र बनेगा- अरडका गांव

  • अरडका गांव से पूर्व अजमेर में डाक प्रशिक्षण केंद्रकहां बनाया जा रहा था-जाटली गांव (जयपुर अजमेर हाईवे पर)

  • क्षत्रिय शक्ति को पुनः क्षत्रिय की ओर उन्मुखकरने का मार्ग प्रशस्त करने वाले किस व्यक्ति की 13वी जयंतीके उपलक्ष में बी जे एस स्टेडियम में समारोह आयोजित किया गया था- तनसिह

  • तनसिह द्वारा युवा पीढ़ी में संस्कार निर्माण के उद्देश्य से किस संघ की स्थापना की गई थी- क्षत्रिय संघ की स्थापना

  • तनसिह ने बाड़मेर से विधानसभा का चुनाव किस वर्ष जीता था- 1952 में

  • राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के कोटा बाईपास पर चंबल नदी पर निर्माणाधीन हैंगिंग ब्रिजका निर्माण कार्य किस वर्ष से शुरू किया गया था- 2006 से

  • राज्य के किस जिले की नदी पर देश का सबसे अधिक ऊंचाई वाला ब्रिज का निर्माणकिया जा रहा है- कोटा जिला-चंबल नदी (कोटा के बाईपास पर)

  • चंबल नदी पर बन रहे हैंगिंग ब्रिज का निर्माण किसके तहत किया जा रहा है-पूर्व पश्चिम कोरीडोर के तहत

  • राजस्थान के बीकानेर जिले के किस व्यक्ति द्वारा 26 जनवरी 2017 को राजपथ पर परेडको लीड करेगा-लाल गौरव गोदारा

  • नेशनल सिक्योरिटी गार्डके डिप्टी कमांडेट लाल गौरव गोदारा जो 26 जनवरी को राजपथ पर परेड का लीड करेगे यह राज्य के किस जिले के निवासी हैं- बीकानेर के लूणकरणसर तहसील के मनोहरिया गांव के

  • 26 जनवरी 2017 राजपथ पर राजस्थान से पहली बार किस केडेट्स द्वारापरेड मे भाग लिया जा रहा है- नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के

  • बीकानेर के नोखा कॉलेज की कौन सी छात्रा राजपथ पर आयोजित परेड में भाग ले रही है- सुमित्रा विश्नोई राजकीय मांगीलाल बागड़ी pg महाविद्यालय नोखा टीएलसी की छात्रा सुमित्रा विश्नोई द्वारा कौन सी बटालियन का प्रतिनिधित्वकरेगी- सातवी राजस्थान बटालियन एनसीसी

  •  बिकानेर की एन०सी०सी०छात्रा सुमित्रा विश्नोई बीकानेर जिले के किस स्थानसे संबंधित हैं- नोखा काकड़ा गांव से

  • करगिल युद्ध को 16 अध्याय में संजोकर उसके कई अनछुए पहलुओं को लोगों के सामने लाने का कार्य राजस्थान के किस युवा लेखक ने किया है- आजाद सिंह राठौर-बाड़मेर

  • बाड़मेर के युवा लेखक आजाद सिंह राठौर द्वारा करगिल युद्ध पर कौन सी पुस्तकलिखी गई है-करगिल द हाइट ऑफ ब्रेवरी

  • करगिल युद्ध पर आधारित पुस्तक करगिल द हाइट ऑफ ब्रेवरी का विमोचन कब किया गया था- 24 जनवरी 2017 को

  • नागौर जिले के किस युवा साहित्यकार को 22 जनवरी 2017 को अमराव देवी पहाड़िया साहित्य पुरस्कार 2017से सम्मानित किया गया है- युवा साहित्यकार दुलाराम सहारण को

  • नागौर के डेह में अमराव देवी पहाड़िया साहित्य पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किसके द्वारा किया गया था- नेम प्रकाशन के द्वारा

  • सेना और आमजन के बीच संबंध में बढ़ाने के उद्देश्य से किस जिले में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था- जैसलमेर में

  • भारतीय सेना की कोणार्क कॉर यूनिट की ओर से 68 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई मैराथन दौड़ का उद्देश्यक्या था- स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य से आम जन को रूबरू कराना

  • मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित किए गए 22 वां वार्षिक सम्मान समारोह में राज्य की किस महिला को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है-  विमला महरिया ""मौज"" को

  • मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित 22 वां वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किसकेद्वारा किया गया था-हिंदी लेखिका संघ के द्वारा

  • भोपाल में आयोजित 22 वॉ वार्षिक सम्मान समारोह में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित राजस्थान की विमला महरिया किस जिले से संबंधित है-लक्ष्मणगढ़ के सिंगोदडा गांव

  • 22वे वार्षिक सम्मान समारोह में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित राजस्थान की विमला महरिया को यह पुरस्कार उनकी किस कृतिके लिए दिया गया है- सोन पिपासा पुस्तक के लिए

  • मध्यप्रदेश के भोपाल में 22 वें वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन कबकिया गया था- 3 फरवरी 2017 को

  • राज्य के किस जिले के कलाकार ने दुनिया की सबसे छोटी मोहर बनाई है- उदयपुर जिला

  • उदयपुर जिले के किस अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म हस्तशिल्प गिनीज बुक होल्डरद्वारा विश्व की सबसे छोटी मोहर बनाई गई है- इकबाल सक्का द्वारा

  • उदयपुर के इकबाल सक्का द्वारा बनाई गई विश्व की सबसे छोटी मोहर का आकार क्या है- ऊंचाई 3 मिली मीटर चौड़ाई 2 मिली मीटर वजन 0.50 मिलीग्राम है

  • इकबाल सक्का द्वारा बनाई गई विश्व की सबसे छोटी सोने की मोहर को किस रिकार्ड में दर्ज किया गया है-मिरेकल्स वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में

  • उदयपुर के इकबाल सक्का द्वारा बनाई गई मोहर पर क्या लिखा हुआ है- भारत

  • राज्य की राजधानी जयपुर में काइट फेस्टिवल का आयोजन कब किया गया था- 12 जनवरी 2017 को

  • काइट फेस्टिवल का आयोजन जयपुर में किस स्थान पर किया गया था- सर्वतो भद्रा चौक में

  • जयपुर में काइट फेस्टिवल का उद्घाटन किसकेद्वारा किया गया था- पूर्व राजपरिवार के पदम नाभ सिंह द्वारा

  • पर्यटन विभागकी ओर से काइट फेस्टिवल का आयोजन जयपुर के किस स्थान पर किया गया है - जलमहल की पाल पर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website