RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JANUARY 2017 ( PART 03 )
RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JANUARY 2017
( PART 03 )
राज्य के जयपुर जिले में लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन कब किया गया था- 19 जनवरी 2017 को
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पहले दिन किस सत्र में वक्ताओं ने वामपंथी अवधारणा को आज के समय में भी प्रासंगिक बताया है- लिजेंसी ऑफ लेफ्ट सत्र में
10वे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत के पहले दिन गुलजार की स्वर लहरियों के अलावा और किस सेशन का आयोजनकिया गया था- जवाई द लैंड ऑफ लेपर्ड सेशन
मैदुल इस्लाम, मृदुला मुखर्जी, प्रताप भानु मेहता और टिमोथी गेरटोन राज्य में आयोजित किस समारोह में शामिल हुए थे- दसवॉ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में
20 जनवरी 2017 से राज्य के जयपुर जिले में खेलो इंडियके तहत किस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया-राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता
?राजस्थान के राजसमंद जिले में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुंयतिथि पर हल्दी घाटी में प्रताप के किस स्वामी भक्त की स्मृति में मेला शुरू किया गया है- अश्व चेतक और अश्वमेला
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुंयतिथि पर हल्दी घाटी में प्रताप के स्वामी भक्त अश्व चेतक का मेला कितने साल बाद फिर से 19 जनवरी 2017को शुरू किया गया था- 10 साल बाद
किस मेले की शुरूआत 19 जनवरी 2017 को मायड़ थारो पूत कठे कविता के कवि माधव दरक द्वारा की गई थी- अश्वमेला( राजसमंद हल्दीघाटी)
महाराणा प्रताप संग्रहालय के सामने स्थित पहाड़ी पर किसकी प्रतिमा लगाने की घोषणा की गई है- चेतक की (धातु की प्रतिमा)
पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य उत्कृष्ट सेवा शिक्षक सम्मान और भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षाके राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में 19 जनवरी 2017 को राज्य के कितने शिक्षकोको सम्मानित किया गया था- 145 शिक्षकों को
17 जनवरी 2017 को पाली जिले में किस किसान की 128 वी जयंती मनाई गई थी,जिन्होंने किसान वर्ग को शिक्षा के प्रति जागरुक किया था- किसान केसरी बलदेवराम मिर्धा
राजस्थान के किस जिले में सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा बनाया जाएगा- जयपुर जिला
राजस्थान के जयपुर शहर में बनने वाला सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे के प्रोजेक्ट के संचालन की कमान किसे दी गई है- बस टर्मिनल डेवलपमेंट अथॉरिटी को
राजस्थान के बॉरा जिले के पिपलोद गांव टमें किस विदेशी जीव को पकड़ा गया था- अफ्रीकन पेंगोलिन
स्वच्छ भारत मिशन में सामुदायिक के व्यवहार में बदलाव के लिए बन रहे सोशल एंड बिहेवियर चेंज कम्युनिकेशन प्लानके लिए राज्य के किस जिले को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है- प्रतापगढ़ जिला
राज्य के प्रतापगढ़ जिले को खुले में शौच मुक्त करने के लिए किस पद्धतिके माध्यम से लोगों को प्रेरित कर खुले में शौच मुक्ति का रोडमेंप बनाकर नवाचारकिया जा रहा है- समुदाय की सामाजिक व व्यवहारिक बदलाव पद्धति के माध्यम से
यूनिसेफ की कम्यूनिकेशन स्पेशलिस्ट रानिया एलिजावीके द्वारा पूरे देश में पहली बार प्रतापगढ़ में किस कार्यशालाका आयोजन किया जा रहा है- समुदाय की सामाजिक व व्यवहारिक बदलाव पद्धती कार्यशाला का
सोशल एंड बियर बियर चेंज कम्यूनिकेशन प्लानके तहत भारत में संचालित किस अभियान को जन आंदोलन बनानेके लिए तैयार किया जा रहा है- स्वच्छ भारत मिशन अभियान को
देशभर मेंराजस्थान के किस जिले में बने स्वच्छता रोड मैप का उपयोग किया जाएगा- प्रतापगढ़ जिला
राज्य के किस जिले में स्थित मिलिट्री स्टेशन पर 17 जनवरी 2017 को भारतीय सेना की कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड की ओर से एयर डिफेंस के हथियारों की प्रदर्शनीलगाई गई थी- जोधपुर शिकारगढ़
जोधपुर शिकारगढ़ में भारतीय सेना की कोणार्क वायु रक्षा ब्रिगेड की ओर से लगाई गई हथियारों की प्रदर्शनी किस अभियान के तहत लगाई गई थी- दक्षिण तारा सूचना अभियान 2016-17 के तहत
17 जनवरी 2017 को वायु रक्षा ब्रिगेड की ओर से जोधपुर शिकारगढ़में लगाए गए हथियारों की प्रदर्शनी के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौनथी-कोणार्क आवा की अध्यक्ष हर्षिता राजेश्वर
इंटरनेशनल रायला का दो दिवसीय आयोजन जनवरी 2017 को उदयपुर में किसके द्वारा किया गया था- रोटरी क्लब--उदयपुर के द्वारा
दुनिया के सबसे बड़ी व वजनी कुरान मजीद को राज्य के किस जिले में रखा गया है- टोक जिला-मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान में
दुनिया की सबसे बड़ी व वजनी कुरान मजीद जो टोंक जिले के अरबी फारसी शोध संस्थान में रखी गई है इस का कुल वजन और आकार कितना है- लंबाई 125 इंच चौड़ाई 90 इंच और वजन 250 किलो है
दुनिया की सबसे बड़ी व वजनी कुरान मस्जिद किसके द्वारा लिखी गई है-हाफिज कारी गुलाम अहमद के द्वारा
हाफिज कारी गुलाम अहमद के द्वारा बनाई गई सबसे बड़ी कुरान मजीद में राज्य के किस स्थान के कागजों का उपयोग किया गया है- सांगानेर (जयपुर)
अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में रखी गई दुनिया की सबसे बड़ी कुरान मजीद से पहले दुनिया सबसे बड़ी कुरान कोनसी थी- काबुल-अफगानिस्तान मे रखी कुरान मजीद
चित्तौड़गढ़ निवासी मोहम्मद शेरखान के मार्फतऔर हाफिज कारी गुलाम अहमद द्वारा लिखी गई विश्व की सबसे बड़ी कुरान की खासियत क्या है- 400 साल तक इसके कागज का खराब नहीं होना
राज्य के किस जिले में स्थित नदी पर हाई लेवल ब्रीज का निर्माण किया जाएगा- कोटा जिला काली सिंध नदी पर
राजस्थान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आगामी किस दिन से बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू हो जाएगी- 15 फरवरी से
भारत का पहला इंटीग्रेटेड डिजिटल मेडिकल असिस्टेंट ऐप ""मेडहोला"" राज्य के किस जिले के निवासी ने बनाया है- उदयपुर जिला-गौरव धाकड
उदयपुर जिले के निवासी गौरव धाकड़ द्वारा बनाया गया भारत का पहला मेडिकल इंटीग्रेटेड डिजिटल मेडिकल असिस्टेंट ऐप का नाम क्या है- मेडहोला
किस एप के द्वारा एक क्लिक पर मेडिकल चिकित्सकों नर्सों, फार्मा स्टोर, लैब स्टाफ की सेवाएं, रोगियों को घर बैठे मिल जाएगी- मेडिकल असिस्टेंट ऐप मेडहोला द्वारा
इंटीग्रेटेड डिजिटल मेडिकल असिस्टेंट ऐप मेडहोला उदयपुर में कब से प्रारंभ होगा-मार्च 2017 से
भारतीय सेना द्वारा सेना दिवस के उपलक्ष में महाराजा करणी सिह स्टेडियम में 11 जनवरी 2017 को किस की प्रदर्शनीलगाई जाएगी- हथियारों और उपकरणों की
17वी राज्य स्तरीय डे नाईट ओपन शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता राज्य के किस जिले में आयोजित की गई थी-करौली जिला सूरौठ कस्बा
17 वी राज्यस्तरीय डे नाईट ओपन शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में किस जिले की टीम विजेतारही- बूंदी जिला
साबरमती नदी के किनारे बना रिवर फ्रंट की तर्जपर राज्य के मैं किस नदी के नाले को सरकार रीवर फ्रंट बनानेका प्रयास कर रही है- बांडी नदी अजमेर
कोटा सांगोद मार्ग पर काली सिंध नदी पर किस स्थान पर हाई लेवल ब्रिजका निर्माण किया जाएगा- घानाहेड़ा गॉव मे
घानाहेड़ा गांव में काली सिंध नदी पर हाई लेवल ब्रिजबनाने के लिए किस परियोजना के तहत बजट की घोषणा की गई है- केंद्रीय सड़क निधि परियोजना के तहत (37.80 करोड रुपए)
कोटा सांगोद मार्ग पर काली सिंध नदीपर बन रहे हाई लेवल ब्रिज की ऊंचाईकितने मीटर है- 541.20 मीटर
राज्य के किस थर्मल पावर प्लांट को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन संचालितकरेगा- छबड़ा थर्मल पावर प्लांट
नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और राजस्थान ऊर्जा विकास निगमके त्रिपक्षीय एम ओ यू के तहत प्रथम चरण में छबडा थरमल की कितने मेगावाट क्षमता की चार यूनिट ntpc को हस्तांतरित की जाएगी- 250 मेगा वाट
छबड़ा थर्मल पावर प्लांट को नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन द्वारा संचालितकरने के लिए किए गए त्रिपक्षीय एमओयू पर राजस्थान विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा किस अधिकारीने हस्ताक्षर किए हैं- सी एम डी एन०के०कोठारी
बर्ड कंजर्वेशन सोसाइटीसोसाइटी के अध्यक्ष कौन है- महेंद्र विक्रम सिंह
अंतर्राष्ट्रीय सर्वे के तहत देश में प्रतिवर्ष लगभग 13 अरब व्यक्तियों द्वारा किस टैबलेट का सेवन किया जाता है-एंटीबायोटिक टेबलेट का
राज्य के कौन से विश्वविद्यालय के शोधार्थियों की खोज एंटिबायोटिक्स बनाने के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकती है- जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर
राज्य के जोधपुर जिले में स्थित जयनारायण व्यास के शोधार्थी द्वारा थार मरुस्थल की विशेष पारिस्थितिकी मिट्टी में एंटीबायोटिक बनाने वाले किस जीवाणुका पता लगाया गया है- एक्टीनोमाइसिटीज जीवाणु
राज्य के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के किन तीन छात्राओं ने एंटी बायोटिक्स के जीवाणु खोजने में सफलता अर्जित कि है- सुरेंद्र कुमार, दिलीप सिंह सोलंकी और खुशबू परिहार
जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर के शोध विभाग द्वारा जैसलमेर जोधपुर बीकानेर के क्षेत्र में नियमित 4 वर्ष तक अध्ययन कार्यकरके कितने प्रकार की प्रजाति के जीवाणु का पतालगाया है- 25 प्रकार की प्रजाति के जीवाणु
एंटी बायोटिक्स बनाने वाले जीवाणुओं का आणविक स्तर पर अध्ययन कर जय नारायण विश्वविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा इनके जीन संरचना को किस देश के जीन बैंक में जमा करवाया है- अमेरिका के जीन बैंक में
राज्य के जय नारायण विश्वविद्यालय के शोधार्थियों द्वारा भविष्य में एंटीबायोटिक के जीन की संरचना का अध्ययन कर देश के किस संग्रहालयमें जमा करवाए जाएंगे-महाराष्ट्र के पुणे स्थित प्रौद्योगिकी विभाग के उपक्रम सुक्ष्म जीव संवर्धन संग्रहालय में
पहली बार पहली एंटीबायोटिक की खोज कब की गई थी- 1928 में एलेग्जेंडर फ्लेमिंग द्वारा (पेनिसिलिन एंटीबायोटिक)
2016 में ब्रिटेन में किस में एंटीबायोटिक की खोज की गई है- टेक्सोबेक्टिन एंटीबायोटिक
भारतीय सुक्ष्म जीव संवर्धन संग्रहालय में एक्टीनोमाइसिटीज जीवाणु की बहुत कम मात्रा जमा होने से एंटीबायोटिक उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ता है- वैज्ञानिकों को सरलता से एंटीबायोटिक उत्पादन के लिए जीवाणु की प्रजातियां नहीं मिलना
औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शोध विभाग के शोधार्थियों ने पश्चिमी राजस्थान की मृदा से किस प्रकार के जीवाणु प्राप्त किए हैं- स्ट्रेप्टोमाइसिज जीवाणु
महत्वपूर्ण शोध विभाग के शोधार्थियों द्वारा किस जीवाणु से लाइपेज प्रोटिएज और एमाइलेज एंजाइम का उत्पादन किया है- स्ट्रेप्टोमाइसीज जीवाणु से
किस वैज्ञानिक संगोष्ठी के तहत एंटीबायोटिक जीवाणु के खोज के कार्य को बायोकेटालाईटिक पोटेंशियल एंड मॉलिक्यूलर कैरेक्टराइजेशन ऑफ स्टेऊप्टोमालसीज फ्रॉम इंडियन थार डेंजर्ट शीर्षक नाम से प्रदर्शित किया गया था- 26 वी वैज्ञानिक संगोष्ठी द एकेडमी ऑफ़ प्लांट साइंसेज इंडिया के तहत
किस शोध कार्य को बायोकेटालाईटिक पोटेंशियल एंड मॉलिक्यूलर कैरेक्टराइजेशन ऑफ स्टेऊप्टोमालसीज फ्रॉम इंडियन थार डेंजर्ट शीर्षक नाम से प्रदर्शित किया गया था- एंटीबायोटिक जीवाणु शोध कार्य को
राज्य के किस जिले में एंटीबायोटिक बनानेका कार्य किया जा रहा है- जोधपुर जिले में
राज्य के किस जिले के 13 वर्षीय जुड़वा भाइयों ने साइंस फिक्शन मूवीबनाई- उदयपुर जिला
उदयपुर निवासी 13 वर्षीय जुड़वा भाइयों द्वारा बनाई गई हॉलीवुड जेसी साइंस फिक्शन मूवी का नाम क्या है- द एडवेंचर्स ऑफ पलचीनगिरी बिगिन्स
उदयपुर के जुड़वा भाइयों द्वारा बनाई गई फिल्म द एडवेंचर्स ऑफ पलचीनगिरी बिगिंस को विश्व भर में कब रिलीजकिया जाएगा- 14 जनवरी को youtube के जरिए
उदयपुर निवासी जुड़वा भाइयों के अध्ययन में किस विद्यालय ने उनकी सहायताकी थी- सीडलिंग पब्लिक स्कूल ने
राज्य के उदयपुर जिले के जुड़वा भाइयों द्वारा घरेलू संसाधनों से बनाई गई किस फिल्मको कई फिल्म महोत्सव में दिखाया गया है- द एडवेंचर्स ऑफ पलचीन गिरी बिगिंस फिल्म को
राजस्थान सरकार और क्रीडा परिषद के तत्वाधान में अंडर 17 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता किसके तहत रखी गई थी- खेलो इंडिया के तहत
राजस्थान सरकार कोर कीड़ा परिषद के द्वारा की गई अंडर17 आयु वर्ग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में किस जिले के छात्र छात्रा दोनों ही वर्गों में चैंपियन रहे- भरतपुर जिला (चित्तौड़ व चुरू उपविजेता)
राज्य के किस जिले नें पहली बार बैंड दल में राष्ट्रीय जंबूरी में प्रथम स्थानप्राप्त किया- पाली जिला
पाली जिले के किस विद्यालय के बैंड ने राष्ट्रीय जंबूरी में ए प्लस ग्रेड हासिल करके भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया है- चंद्राज विद्यालय
मैसुर मे हुई स्काउट गाइड की 17 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में राजस्थानी दल को नेशनल कमिश्नर शील्डमिली है इस दल में राज्य के किस जिले के स्काउट गाइडने भाग लिया था- पाली जिले के 54 स्काउट गाइड ने
राज्य के किस मंडल ने 17वी राष्ट्रीय जंबूरी में अलगोजा नृत्य एंपायर गीत रुणिचा का तेरहताली नृत्य स्वागत नृत्य की प्रस्तुति देकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थानहासिल किया- जोधपुर मंडल
जोधपुर मंडल के किन सदस्य के नेतृत्व में राष्ट्रीय जंबूरी में स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों एक बेहतर प्रस्तुतीकरण के कारण राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है- दिगंबर व्यास हरीश चुंडावत व सीमा राठौर के नेतृत्व में
राज्य के टोंक जिले के किस स्थान पर अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था- वनस्थली विद्यापीठ के विदुला मेदान.
टोंक जिले के वनस्थली विद्यापीठ के मैदान पर हुई किस प्रतियोगिता मे वनस्थली ने अंडर-14 के फाइनल मुकाबले में चैंपियनशिप जीती थी- अंतर्राज्य आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता में
वनस्थली विद्यापीठ में आयोजित हुई अंडर-14 अंतराज्य आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज किसे चुना गया था- आयुष पांडे को
देश की एकमात्र निंबार्काचार्य पीठ राज्य के किसस्थान पर स्थित है- सलेमाबाद-अजमेर
श्रीजी महाराज जिनका निधन हाल ही में हो गया है यह निम्बार्क पीठ के कौन से जगदगुरू थे- 49वे जगदगुरू
देश के चर्चित किस नाट्य समारोह में जयपुर पिंक सिटी के थिएटर आर्टिस्ट के नाटक का चयन किया गया है-काला घोड़ा इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल मुंबई में
मुंबई में आयोजित काला घोड़ा इंटरनेशनल आर्ट्स फेस्टिवल में जयपुर के किन व्यक्तियों के नाटक का चयन किया गया है- गगन और प्रियदर्शनी मिश्रा के नाटक का
काला घोड़ा इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल मुंबई में आयोजित समारोह में गगन और प्रियदर्शनी मिश्रा द्वारा रचित किस नाटकका चयन हुआ है- त्रियात्रा का
जयपुर शहर के आर्टिस्ट द्वारा रचित नाटक त्रियात्रा का मंचन काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल में कब किया गया था- 11 फरवरी 2017 को (एमसी घिया हॉल में)
जयपुर के कलाकार गगन और प्रियदर्शनी द्वारा लेखकों की अलग-अलग कहानियों को जोड़कर किस नाटक की रचना की गई है- त्रियात्रा की
किस समारोह की शुरुआत अनुपम खेर और नीना गुप्ता अभिनीत मेरा वह मतलब नहीं था से की जाएगी-काला घोड़ा इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल मुंबई की 11 से 14 फरवरी
वायु प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य को लेकर किस जिले की युवा इंजीनियर की टीम ने कार तैयार की है- जोधपुर जिले के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम नें
जोधपुर जिले के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम द्वारा वायु प्रदूषण से बचाव के उद्देश्य को लेकर किस से चलने वाली कार का निर्माण किया है- सौर ऊर्जा से
जोधपुर इंजीनियरिंग कॉलेज कि युवा इंजीनियर की टीमद्वारा तैयार की गई,कार को दिल्ली में 2 फरवरी को आयोजित होने वाली किस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा- इंटरनेशनल ऑटो एक्सपो में
जोधपुर निजी कॉलेज के युवा इंजीनियर की टीम ने किसके नेतृत्व में सोर ऊर्जा से चलने वाली कार का मॉडलतैयार किया था-कनिष्क वाष्र्णेय के नेतृत्व में
जोधपुर निजी इंजीनियर कॉलेज के युवा इंजीनियर की टीम का सौर ऊर्जा से चलने वाली कार का निर्माण करने के लिए किस व्यक्ति ने उनकी आर्थिक मददकी थी- आदर्श समूह के मुकेश मोदी ने (9लाख रुपए दिए थे)
भारतीय वन्यजीव संस्थान और सरिस्का टीमद्वारा रैणी क्षेत्र के छीड़ भुलेरी जंगल में किस टाइगर को ट्रंक्यूलाइज करने का प्रयास किया गया था-टाइगर एसटी 13 को
राजगढ़ वन क्षेत्र में घूम रहे टाइगर एसटी13 को ट्रंक्युलाइज करके किस बाघ परियोजना में छोड़ा जाएगा-सरिस्का बाघ परियोजना राजस्थान
राज्य में किस संस्थान द्वारा प्रकृति व गौरैयाबचाने का अभियान चलाया जा रहा है- आकृति कला संस्थान द्वारा भीलवाड़ा
राज्य के भीलवाड़ा जिले के सूचना केंद्र स्थित कला दीर्घा में आकृति कला संस्थान और ग्रीन वैली स्कूल ,यूनाइटेड राउंड टेबल के सहयोग से आयोजित की गई, बाल कला प्रदर्शनी लिटिल पिकासो 2016 का उद्देश्य क्या था-दिव्यांग बच्चों की सहायता कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना
0 Comments