RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JANUARY 2017 ( PART 04 )

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JANUARY 2017


( PART 04 )



  1. ​देश के एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी का 25 अप्रैल 2017 को कौनसा प्रशिक्षण शुरू हुआ है- दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार वर्ग का प्रशिक्षण

  2. 25 अप्रैल 2017 से पूर्व राजस्थान के मुख्यमंत्री को कितना वेतन दिया जाता था-35000 रुपए

  3. 25 अप्रैल 2017 से पूर्व राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष को कितना वेतन दिया जाता था -33000 रुपए(उपाध्यक्ष को 30000)

  4. राजस्थान के कैबिनेट मंत्रियों का वेतन 30000 से बढ़ाकर कितने हजार रुपए कर दिया गया -45000 रुपए

  5.  राजस्थान के राज्य मंत्री का वेतन 27000से बढ़ाकर अब कितना कर दिया गया है- 42 हजार रुपए

  6. राजस्थान के संसदीय सचिव का वेतन ,27 से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है-40000

  7. राजस्थान के मुख्य सचेतक का वेतन अब कितना है-45,000( पूर्व में 30000 )

  8. वर्तमान समय में राजस्थान के विधायक का वेतन कितना है- 25000 (पूर्व में 15000)

  9.  केवला देव राष्ट्रीय उद्यान में पैंथर पर नजर रखने के लिए लगे कैमरा ट्रैप में बिल्ली प्रजाति के किस जानवर को पहली बार देखा गया है -कराकला(स्याहगोश )

  10. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पहली बार बिल्ली प्रजाति का दिखा पशु कराकल राज्य के किन अभ्यारण में पाया जाता है-रणथंबोर अभ्यारण और सरिस्का अभ्यारण में

  11. प्रारंभिक शिक्षा की स्कूलों में किसके तहत दूसरे एमएसएफ की सूचनाएं ऑनलाइन की जाएंगी- क्वालिटी मॉनिटरिंग टूल्स के तहत

  12. 19 से 23 अप्रैल तक बेल्जियम में आयोजित आईटीटीएफ वर्ल्ड सर्किट बेल्जियम जूनियर एवं केडिट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में राज्य की किस बेटी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है-प्रियंका पारीक

  13. 19 से 23 अप्रैल तक बेल्जियम में आयोजित बेल्जियम जूनियर केडेट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रियंका पारीक राजस्थान के किस जिले से संबंधित है-चूरु जिले के रतनगढ़ से

  14. बेल्जियम में आयोजित जूनियर  कैडेट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रियंका पारीक किस की सुपुत्री है-भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षक सत्यनारायण व भारतीय टीम की प्रशिक्षक सुमन पारीख की पुत्री

  15. चूरु जिले के रतनगढ़ की प्रियंका पारीक ने बेल्जियम में होने वाली जूनियर केडेट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में किस देश का नेतृत्व किया था-भारत का

  16. बेल्जियम में आयोजित जूनियर केडेट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप बेल्जियम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल करने वाली प्रियंका पारीक के प्रशिक्षक व मार्गदर्शक कौन है- सुमन पारीक (माताजी)

  17.  बेल्जियम में आयोजित जूनियर स्टेट ओपन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय टीम ने किस टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता है-कुरेशिया इंग्लैंड व यूएस की संयुक्त टीम को (3-2) से ​

  18. श्रीसंत सुंदरदास राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय दोसा में किस योजना के तहत जिले के छह महाविद्यालय की 68 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी-देवनारायण स्कूटी योजना के तहत

  19. भारतीय सूचना सेवा की एडिशनल डायरेक्टर जनरल कौन है-श्रीमती प्रज्ञा पालीवाल गौड

  20. पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर ने किस व्यक्ति को जनसंपर्क विशिष्ट उपलब्धि सम्मान से नवाजा है-हेत प्रकाश व्यास

  21. पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के रजत जयंती समारोह के कार्यक्रम की थीम क्या थी-भारतीय सेन्य बल को नमन

  22. पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन हैं- डॉक्टर अजित पाठक

  23. 23 अप्रैल 2017 को जनसंपर्क विशिष्ट उपलब्धि सम्मान से सम्मानित है हेतप्रकाश व्यास राजस्थान के किस जिले से संबंधित हैं-दोसा जिला

  24. बेटी बचाओ ,पर्यावरण बचाओ, शाहकारी बनो के संदेश को देशवासियों तक पहुंचाने के लिए साइकिल की यात्रा पर राजस्थान का कौन सा व्यक्ति निकला है- करणसिंह जागावत (चारण)

  25.  बेटी बचाओ, पर्यावरण बचाओ, शाकाहारी बनो का संदेश देशवासियों तक पहुंचाने वाले करणसिंह जागावत की उम्र कितनी है-70 वर्ष

  26. बेटी बचाओ ,पर्यावरण बचाओ, शाकाहारी बनो के संदेश को देशवासियों तक पहुंचाने के लिए रेलवे से सेवानिवृत्त जयपुर निवासी करण सिंह जागावत ने कितने किलोमीटर की यात्रा तय की है- 17000 किलोमीटर की

  27. बेटी बचाओ ,पर्यावरण बचाओ, शाकाहारी बनो के संदेश को देशवासियों तक पहुंचाने की पहल श्री करण सिंह द्वारा कब की गई थी-23 अप्रैल 2017 को(जयपुर से)

  28.  विश्व के सबसे बड़े ग्रेनाइट ग्लोब का निर्माण राजस्थान के किस एयरपोर्ट पर किया गया है-जोधपुर एयरपोर्ट पर

  29. जोधपुर एयरपोर्ट पर विश्व के सबसे बड़े ग्रेनाइट ग्लोब का उद्घाटन कब किया गया है-26 अप्रैल 2017 को

  30. जोधपुर एयरपोर्ट पर बना अब तक के सबसे बड़े ग्रेनाइट ग्लोब का आकार क्या है-7.25 फिट के व्यास और 2.2 मीटर की परिधि

  31. विश्व के सबसे बड़े ग्रेनाइट ग्लोब को जोधपुर एयरपोर्ट पर लगाने की मंजूरी कब मिली थी-7 जुलाई 2016 को

  32. राजस्थान के जोधपुर जिले के किस विश्वविद्यालय को एशिया के सर्वाधिक विश्वसनीय ब्रांड में शामिल किया गया है-नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को

  33. जोधपुर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित एशिया के सर्वाधिक विश्वसनीय किस अवार्ड से सम्मानित किया है-ब्रांड अवॉर्ड सेरेमनी 2016 से

  34. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित एशिया के सर्वाधिक विश्वसनीय ब्रांड अवॉर्ड सेरेमनी 2016 के लिए किस की ओर से एशिया के 10 बड़े देशों में भौतिक सर्वेक्षण आयोजित किया गया था-आईबीसी इंफोमीडिया की ओर से

  35. 28 अप्रैल 2017 को किस फिल्मी सितारे का निधन 76वर्ष की उम्र में हो गया था-शैलेष कुमार

  36. फिल्म अभिनेता शैलेष कुमार जिनका निधन 28 अप्रैल 2017 को हो गया था वह राजस्थान के किस जिले के निवासी थे-जोधपुर जिला

  37. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे तीन दिवसीय प्रवास यात्रा पर राजस्थान के किस जिले में आए हैं-उदयपुर जिला

  38. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे तीन दिवसीय प्रवास यात्रा पर राजस्थान में कब आए थे- 27 अप्रैल 2017 को

  39. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे राजस्थान की यात्रा पर किस कारण से आए हैं-नेपाल के व्यवसाय के पुत्र के विवाह आयोजन में

  40. राजस्थान के किस विश्वविद्यालय में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टूरिज्म ट्रेनिंग सेंटर में सिंगापुर की टीचिंग स्टाइल में ट्यूशन क्षेत्र से जुड़ी वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दी जाएगी- सुखाड़िया विश्वविद्यालय कैंपस उदयपुर 




  1. राज्य सरकार ने किस देश के साथ एमओयू के तहत सीईटीटी के 22 अनुदेशकों ने सिंगापुर आईटीज से 1 माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया -सिंगापुर

  2. सिंगापुर की पढ़ाई किस पर आधारित है-प्रैक्टिकल पर

  3. हमारे देश की पढ़ाई किस तकनीक पर आधारित है-थ्योरी कल पर

  4. हमारे देश के प्रशिक्षण संस्थानों को किस देश की तरह सुविधाएं मिलनी चाहिए जिससे प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के साथ ही स्वरोजगार की राह भी खुल सके- सिंगापुर देश की तरह

  5. सुखाडिया विश्व विद्यालय कैंपस स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्टूडेंट ट्रेनिंग सेंटर में कितने ट्रेडस में प्रशिक्षण दिया जा रहा है-छह ट्रैड्स में

  6. वर्तमान समय में सुखाड़िया विश्वविद्यालय कैंपस स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर टूरिज्म ट्रेनिंग सेंटर में कितने युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं-107

  7. राजस्थान विधानसभा में राजस्थान नगरपालिका( पंचम संशोधन) विधेयक 2017 को ध्वनिमत से कब पारित किया गया था-26 अप्रैल 2017 को

  8. राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री कौन है-श्री चंद्र कृपलानी

  9. राजस्थान विधानसभा में राजस्थान नगरपालिका विधेयक 2017 को विधानसभा में किस मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया था-श्री चंद कृपलानी द्वार

  10.  26 अप्रैल 2017 से पूर्व राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 49 की उप धारा (9) और धारा 322 की उप धारा( 3 )को संशोधित कब किया गया था-वर्ष 2011 में

  11. स्थानीय निकायों के सभापति पद की गरिमा की प्रतिष्ठा कम करने के लिए और सभापति की शक्तियों को समाप्त करने के उद्देश्य से वर्ष 2011 में किस नगरपालिका अधिनियम में संशोधन किया गया था-राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009

  12. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा विधानसभा परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के किस पोस्टर का विमोचन किया गया था- यूथ चला बूथ कार्यक्रम के पोस्टर का

  13. राजस्थान के कोटा जिले में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम)का आयोजन कब किया जाएगा-24 से 26 मई 2017 तक

  14. अगले माह (मई) कोटा में आयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट के बारे में किसानों को जागरुक कर उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हाड़ोती क्षेत्र की किस लहसुन मंडी में ऑन ग्राउंड एक्टिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था-छिपाबड़ोद (बॉरा जिला)

  15. हाड़ौती क्षेत्र के बॉरा जिले के छिपाबड़ोद लहसुन मंडी में ऑन ग्राउंड एक्टिवेशन कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया था- 26 अप्रैल 2017 को

  16. अगले माह (मई17)कोटा में अयोजित होने वाले ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट( ग्राम) में भाग लेने के लिए किसानों द्वारा किस नारे का उद्घोष पूरी उमंग और उत्साह से किया गया है-चलो कोटा

  17.  राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में पुस्तकालय के विकास के लिए कितने करोड़ पर का प्रावधान किया गया है- 3.41 करोड़ रुपए का

  18. राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक पुस्तकालय को किस पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाएगा/ आदर्श पुस्तकालय के रूप में

  19. राजस्थान में वर्तमान में कितने हजार प्राथमिक विद्यालय  कार्यरत हैं -8880 प्राथमिक विद्यालय

  20.  राजस्थान के किस जिले के जनाना अस्पताल की छत पर जल्द ही एयर एंबुलेंस उतरने लगेगी- जयपुर जनाना अस्पताल


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website