RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017 ( PART 02)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017


( PART 02)



  • बेजनाथ पवार कथा साहित्य पुरस्कार से सम्मानित नंद भारद्वाज का जन्म कब हुआ था--1 अगस्त 1948 को

  • नंद भारद्वाज जी ने अक्टूबर माह में आयोजित कार्यक्रम में बैजनाथ पवार कथा साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा उन्हें यह पुरस्कार उनकी किस कथा कृति के लिए दिया जाएगा--बदळती सरगम के लिए

  • आपस दारी,संवाद निरंतर, साहित्य परंपरा और नया रचना-कर्म संस्कृति जनसंचार और बाजार किस साहित्यकार की महत्वपूर्ण पुस्तके हैं--नंद भारद्वाज की

  • झील पर हावी रात,हरी दूब का सपना और आदिम बस्तियों के बीच कविता के रचयिता हैं--नंद भारद्वाज

  • हाल ही में राजस्थान के किस अभ्यारण में नवरंग पक्षी( इंडियन पित्त) दिखाई दिया है--केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में

  • राजस्थान  के घना अभ्यारण में दिखाई दिया नवरंग पक्षी मूलतः किस देश का है--श्रीलंका और दक्षिण एशिया

  • प्रदेश में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को किस कार्यक्रम के तहत 18 श्रेष्ठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के रूप में चयनित किया गया है--

  • पीएचसी रिकोगनिशन प्रोग्राम के तहत

  •  राजस्थान पत्रिका के किस अनुभाग के सहयोग से श्रेष्ठ अंक प्राप्त करके शहर का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु 12 जुलाई 2017 को समारोह का आयोजन किया जाएगा-- शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन और सिंथेसिस इंस्टिट्यूट के सहयोग से

  • राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन ऑफ सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के सहयोग  से श्रेष्ठ अंक प्राप्त करके अपने शहर जिले का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए किस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है--सैल्यूट टू  टैलेंट सम्मान का

  • किस राज्य की तर्ज पर राजस्थान सीमा पर भी कोबरा वायर लगाया जाएगा--पंजाब राज्य की तर्ज पर

  • जापान से 2016 सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के महा निरीक्षक अनिल पालीवाल द्वारा राजस्थान सीमा पर कोबरा वायर लगाने की घोषणा की गई थी-- 6 जुलाई 2017 को

  • मुंबई में आयोजित बॉलीवुड मिसेज इंडिया कांटेस्ट के तहत मिस असम का खिताब राजस्थान की किस प्रतियोगी ने जीता-- श्वेता पारीक

  • श्वेता पारीक जिन्होंने मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता में मिस असम का खिताब जीता यह राजस्थान के किस जिले से संबंधित है --बीकानेर से

  • वर्तमान में श्वेता पारीक किस स्थान से अपनी अध्ययन प्रक्रिया को पूर्ण कर रही है-- गुवाहाटी (असम)

  •  साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में सलंग्न स्थानीय प्रयास संस्थान  की ओर से राजस्थान के हिंदी लेखन के क्षेत्र का प्रतिष्ठित पुरस्कार है --घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार

  • साहित्य संस्कृति के क्षेत्र मलंग स्थानीय प्रयास संस्थान के द्वारा प्रतिष्ठित घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार इस वर्ष किस साहित्यकार को प्रदान किया जाएगा-- डॉक्टर पद्मजा शर्मा को

  • डॉक्टर पद्मजा शर्मा जिन्हें राजस्थान के हिंदी लेखन के क्षेत्र के प्रतिष्ठित घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा किस जिले से संबंधित है--जोधपुर जिला

  •  

  • डॉक्टर पद्मजा शर्मा को प्रतिष्ठित घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार उनकी किस कृति के लिए दिया जाएगा-- शब्द चित्र संग्रह (हंसो ना तारा के लिए )

  •  साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र से संबंधित प्रयास संस्थान के अध्यक्ष और सचिव हैं--अध्यक्ष दुलाराम सहारण व सचिव कमल शर्मा

  • प्रतिष्ठित घासीराम वर्मा साहित्य पुरस्कार से सम्मानित होने वाली साहित्यकार डॉक्टर पद्मजा शर्मा का जन्म राजस्थान के किस स्थान पर हुआ है--बीरमी गांव झुंझुनू जिला

  • इस जीवन के लिए,सदी के पार मारूंगी नहीं मैं बोलूंगी ,जिंदगी को मैंने थामा बहुत आदि कविता संग्रह किस साहित्यकार का है--डॉक्टर पद्मजा शर्मा

  • भारत संचार निगम लिमिटेड के देशभर के सभी टेलीफोन एक्सचेंज आईपी बेस्ट नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क में कब तक बदल दिए जाएंगे--जून 2018 तक

  • पश्चिमी राजस्थान के पहले नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क का उद्घाटन किस स्थान पर हुआ है-- जोधपुर में चोपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित बीएसएनएल कार्यालय में


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website