RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017 ( PART 03)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017 ( PART 03)



  • पश्चिमी राजस्थान के पहले नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क का शुभारंभ कब किया गया--8 जुलाई 2017 को

  • राजस्थान में स्थित किस रक्षा प्रयोगशाला के द्वारा कूलिंग जैकेट आम आदमी के लिए अगले 6 माह में उपलब्ध कराई जाएगी--रक्षा प्रयोगशाला

  • जोधपुर के द्वारा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 68वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव की शुरुआत किस के पौधे लगाकर की गई--बिल्वपत्र के पौधे लगाकर

  • राजस्थान के सहकारिता और गोपालन मंत्री हैं--अजय सिंह किलक

  • राजस्थान के किस जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति में प्रदेश का पहला सहकारी सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया है--श्री गंगानगर जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति में

  •  

  • प्रदेश में स्थापित हुए पहले सहकारी सोलर पावर प्लांट कितने किलो वाट का है--20 किलो वाट का

  • राज्य में बिजली की आवश्यकता की पूर्ति करने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से श्री गंगानगर जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति मैं किस प्लांट को स्थापित किया है--सहकारी सोलर प्लांट को

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा किस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सरकारी क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए सोलर पावर प्लांट की स्थापना की गई है--आम जन को स्वच्छ पर्यावरण और सतत और समावेशी विकास के प्रति संकल्प को मृत रूप देने हेतु

  • श्री गंगानगर जिले की ग्राम सेवा सहकारी समिति ने 20 किलोवाट क्षमता का कौनसा सिस्टम लगाया है--ऑन ग्रिड रूफ टॉप सोलर सिस्टम

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 14 जुलाई 2017 को चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्य की किस पुस्तिका का विमोचन किया था-- 3 साल बेमिसाल

  • राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ का विधानसभा क्षेत्र है-- मालवीय नगर

  • विश्व के 15 सर्वश्रेष्ठ सुंदर शहरों में राजस्थान का कौनसा शहर शामिल किया गया है--उदयपुर

  • विश्व के 15 सर्वश्रेष्ठ सुंदर शहरों में उदयपुर को किस सर्वे के द्वारा शामिल किया गया है-- ट्रेवल एंड लेज़र मेग्जीन सर्वे न्यूयॉर्क द्वारा

  • विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल होने के लिए उदयपुर शहर को लेड मार्ग कल्चर  कूजीन फ्रेंडलीनेस शॉपिंग और ओवरऑल वैल्यू के अनुसार कितने अंक प्राप्त हुए हैं-- 89.54%

  •  

  • भारत संचार निगम लिमिटेड राजस्थान ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार के किस विभाग से अनुबंध किया है--संचार और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग से

  • भारत संचार निगम लिमिटेड राजस्थान के राज्य सरकार के साथ संचार और सूचना प्रौद्योगिकी का विभाग से किए गए अनुबंध के तहत संपूर्ण राजस्थान के  किस काउंटर पर BSNL की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी--ईमित्र काउंटर्स पर

  • केंद्र सरकार के निर्देशानुसार किस कोष के तहत इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के अंतर्गत कम से कम एक कॉल सेंटर प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में स्थापित किया जाएगा--निर्भया कोष के तहत

  • निर्भया कोष के तहत इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के लिए दूरसंचार विभाग द्वारा देश भर में इस नंबर को सिंगल इमरजेंसी रिस्पांस नंबर के रूप में जारी किया गया है--112 नंबर

  • राजस्थान में किस प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के लिए स्टेट अपैक्स कमेटी स्टेट स्टीयरिंग कमेटी और डिस्ट्रिक्ट मिशन कमेटी का गठन किया गया है--इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम प्रोजेक्ट के लिए

  •  

  • इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए गठित स्टेट स्टेरिंग कमेटी के अध्यक्ष है-- पुलिस महानिदेशक

  • इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के लिए राज्य में गठित की गई कमेटी की बैठक माह में कम से कम कितनी बार आयोजित की जाएगी--एक बार

  • डिस्ट्रिक्ट मिशन कमेटी का गठन निर्भया कोष के तहत इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए किया गया है के अध्यक्ष है--जिला कलेक्टर

  • प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत किस वैन की शुरुआत की जाएगी --ATM मोबाइल वेन

  • प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू की जाने वाली ATM मोबाइल बैंक से ग्रामीण इलाकों में किस गतिविधि का विस्तार हो सकेगा-- बैंकिंग गतिविधियों का

  • राजस्थान में किस योजना के तहत 5,000 में डेयरी बूथ खोलना प्रस्तावित है--मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना के तहत

  • राजस्थान में  किन  बूथों  का आवंटन और संचालन महिलाओं से ही हो सकेगा-- डेयरी बूथों का

  • स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और संयुक्त सचिव हैं-- पवन अरोड़ा

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य ने 11 जुलाई 2017 को जयपुर के हीरापुरा में किस विद्यालय के भवन का लोकार्पण किया-- राजकीय कमलादेवी बुधिया उच्च माध्यमिक विद्यालय का

  • प्रवासी राजस्थानी और पैटर्न ग्रुप कोलकाता के चेयरमैन जिन्होंने अपनी मां श्रीमती कमला देवी की स्मृति में हीरापुरा में विद्यालय का निर्माण करवाया-- हरिप्रसाद बुधिया

  •  जयपुर के हीरापुरा में अपनी मां की स्मृति में 5 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से विद्यालय भवन का निर्माण करवाने वाले श्री मान जी हरिप्रसाद बुधिया राजस्थान के किस जिले के निवासी हैं--चूरू जिला

  •  राजस्थान का कौनसा शहर केमल सिटी के नाम से जाना जाएगा --बीकानेर शहर

  • केंद्र सरकार के किस मंत्रालय विभाग की ओर से प्रत्येक जिले को विशेष पहचान का चुनाव कर ब्रांड के रूप में प्रचारित करने की योजना बनाई गई है --पर्यटन मंत्रालय विभाग द्वारा

  • पर्यटन विभाग का पहला सालाना उत्सव केमिकल फेस्टिवल के नाम से किस जिले में होता है--बीकानेर जिला

  • एशिया का सबसे बड़ा उष्ट्र अनुसंधान केंद्र स्थित है-- बीकानेर

  • राजस्थान के किस जिले की उस्ता कला विश्व प्रसिद्ध है-- बीकानेर

  • तेल और गैस उत्खनन की कौन सी कंपनी अब  थार  के शुष्क क्षेत्र में कृषि के विकास के लिए साइंस्टिफिक वे मे  काम करेगी-- केयर्न  इंडिया वेदांता लिमिटेड कंपनी

  • केयर इंडिया वेदांता लिमिटेड कंपनी ने थार के शुष्क  क्षेत्र में कृषि के विकास के लिए राजस्थान के किस अनुसंधान के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है--केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान काजरी

  • राजस्थान में किस भाग में पहली बार कृषि विकास के लिए प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर की संस्थाओं में करार हुआ है--पश्चिमी राजस्थान में

  • राज्य में किस कंपनी का उद्देश्य यह है कि किसान शुष्क क्षेत्र में कृषि विज्ञान और तकनीक से प्राकृतिक संसाधनों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सकें--केयर्न  इंडिया वेदांता लिमिटेड कंपनी

  • केयर्न  इंडिया लिमिटेड वेदांता सी.एस.आर के अध्यक्ष हैं-- मनोज अग्रवाल

  • राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर में जल्द ही सावित्री माता मंदिर के पास किस अभ्यारण का निर्माण किया जाएगा--गो अभ्यारण का

  • पुष्कर में घूमने वाले आवारा गायों से राहत और बाजार में गंदगी की समस्या से निजात पाने के लिए पुष्कर में किसका निर्माण किया जाएगा--गो अभ्यारण का

  •  

  • लंदन में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलीट प्रतियोगिता में जयपुर के किस  एथेलीट ने स्वर्ण पदक जीता--सुंदर गुर्जर ने

  • जयपुर के एथलीट सुंदर गुर्जर ने लंदन में चल रही किस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता-- एफ-46 वर्ग में (भाला फेंक स्पर्धा में)

  •  जयपुर निवासी सुंदर गुर्जर ने भाला फेंक प्रतियोगिता में कितने मीटर दूरी पर भाला फेंकते हुए स्वर्णिम सफलता प्राप्त की-- 60.36 मीटर ​

  • लंदन में चल रही वर्ल्ड पैरा एथलीट्स में रजत पदक किस देश के एथलीट ने जीता-- श्रीलंका के हेरात दिनेश 57.93 मीटर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website