RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017 ( PART 04)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017


( PART 04)



  • विश्व के टॉप 100 होटल में राजस्थान के कितने होटल शामिल किए गए हैं-- 5 होटल

  • ओबेरॉय वन विलास रणथंबोर, लीला पैलेस उदयपुर, ओबेराय उदयविलास उदयपुर ,रामबाग पैलेस जयपुर, ओबेरॉय राजविलास जयपुर आदि होटल को किस सूची में शामिल किया गया है --विश्व की टॉप 100 सूची में

  • प्रदेशभर के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक प्रतिभा को विकसित करने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष राज्य और जिले स्तर पर किस नाम से विज्ञान मेलों का आयोजन किया जाएगा-- पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान मेले का

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान रमसा और राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष किस मेले का आयोजन किया जाएगा--पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान  मेले का

  • राज्य और जिले में आयोजित किस मेले का प्रमुख उद्देश्य है कि विद्यार्थी और आमजन सहज और सरल रूप में विज्ञान के ज्ञान से जुड़े और भारत विज्ञान की आदिकालीन परंपरा समृद्ध खगोलशास्त्री आर्यभट्ट चिकित्सा शास्त्री आदि के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराया जाए--पंडित दीनदयाल उपाध्याय विज्ञान मेले का

  • वर्तमान समय में राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर.के.कोठारी

  • राजस्थान के किस विश्वविद्यालय के छात्रों को अब अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे परीक्षाओं की अंकतालिकाएं, प्रमाणपत्र ,डिग्री, प्रोविजनल सर्टिफिकेट ,प्रवेश पत्र आदि को प्राप्त करने के लिए एक नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक सुविधा प्रदान की जा रही है--राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा

  • राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र अब किस माध्यम से अपने आवश्यक दस्तावेजों (अंकतालिका, प्रमाण पत्र डिग्री प्रोविजनल सर्टिफिकेट प्रवेश पत्र )को शीघ्र ही बिना किसी लंबी प्रक्रिया के प्राप्त कर सकते हैं--राज-ई-वॉल्ट से

  •  राजस्थान के बाड़मेर जिले में किस प्रोजेक्ट के लिए सरकार और HPCL के बीच जल्द ही जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया जाएगा-- पचपदरा में

  • रिफाइनरी के लिए पेट्रोलियम विभाग की प्रमुख सचिव है-- अपर्णा अरोरा

  • राजस्थान में संचालित भोजन से संबंधित किस योजना को सभी जिला अस्पतालों तक विस्तारित किया जाएगा-- अन्नपूर्णा रसोई योजना

  • अन्नपूर्णा रसोई योजना में दिसंबर 2017 से मोबाइल वैनों की संख्या कितनी हो जाएगी-- 500 वैन

  • अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन की टेक्निकल कमेटी ने राज्य के किन जिलों में सीवरेज परियोजना और उद्यान के लिए 142.61 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है --जयपुर धोलपुर और बीकानेर झुंझुनू मैं( उद्यान)

  • जयपुर में स्थित जलमहल से दूषित पानी हटाने के लिए नई सिविल लाइन डालकर सीवर के पानी को जयसिंहपुर को रास्ते तक ले जाने  का कार्य किस योजना के तहत किया जाएगा --अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत योजना के तहत

  •  

  • अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन योजना के तहत झुंझुनू जिले में 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति किस योजना के लिए दी गई है --ड्रेनेज परियोजना के लिए

  • आर्ट ऑफ लिविंग के स्प्रेडीग स्माइल कैंपेन 2017 अभियान के दूसरे चरण का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  द्वारा कब किया गया --18 जुलाई 2017

  • शिक्षा क्षेत्र में राज्य की प्राथमिकताओं के लिए किस कोष का निर्माण किया गया है-- मुख्यमंत्री विद्यादान कोष

  •  राज्य में संचालित किस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के राजकीय विद्यालय को वित्तीय सहायता प्रदान करने और आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण के लिए दानदाता अब सीधे ऑनलाइन सहभागी बन सकेंगे --ज्ञान संकल्प पोर्टल द्वारा


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website