RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017 ( PART 05)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JULY 2017


( PART 05)



  •  राजस्थान में  ज्ञान संकल्प पोर्टल का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कब किया गया --5 अगस्त 2017 को

  • राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा राजस्थान में औद्योगिक घरानों को राजकीय विद्यालयों में वित्तीय सहायता प्रदान कराने के उद्देश्य से किस पोर्टल का निर्माण किया गया है --ज्ञान संकल्प पोर्टल का

  • राज्य का कौनसा बड़ा अस्पताल पूरी तरह से इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ फ्री वाई-फाई जॉन बन जाएगा --सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर

  • राजस्थान का एजुकेशन हब  कहलाने वाले कौनसा जिला  मजदूरों के संख्या बल के आधार पर नंबर 1 पोजीशन पर है --सीकर जिला

  •  राजस्थान में रजिस्टर्ड मजदूरों की संख्या में सीकर जिले के बाद कौन सा जिला दूसरे नंबर पर आ रहा है --जयपुर जिला

  • पूरे राजस्थान में रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या कितनी है-- 21 लाख 89 हजार 377

  • राजस्थान के जयपुर जिले में रजिस्टर्ड श्रमिकों की संख्या है-- 1लाख 53 हजार 732 (बाड़मेर तीन नंबर 1लाख24हजार930)

  • राजस्थान बटालियन एनसीसी की किस क्रिकेटर ने लद्दाख की कैंप पर तिरंगा फहराया-- ज्योति कुमारी

  •  15 डिग्री माइनस तापमान पर लद्दाखी कैंप में तिरंगा फहराने वाली ज्योति कुमारी किस जिले से संबंधित है--ब्यावर  (अजमेर जिला)

  •  राजकीय महाविद्यालय ब्यावर की  कैडेट ज्योति कुमारी किस धर्म से संबंधित है- सनातन धर्म

  • राजस्थान बटालियन एनसीसी की कैडेट ज्योति कुमारी को एनसीसी निदेशालय राजस्थान द्वारा माउंटेनियरिंग एक्सपीडिशन माउंट लद्दाख  भेजा गया था यह किस विद्यालय में अध्यनरत.है-/ राजकीय महाविद्यालय ब्यावर द्वारा

  • राजस्थान के अजमेर जिले की निवासी ज्योति कुमारी ने 15 डिग्री माइनस तापमान में कितने फीट ऊंची लद्दाखी चोटी पर तिरंगा झंडा फहराया-- 18000 फीट ऊंची  लद्दाख की चोटी पर

  • मेवात की शान किस अंतरराष्ट्रीय कलाकार का निधन अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण 20 जुलाई 2017 को हो गई-- उमर फारूक

  • उमर फारुख जिनका निधन नैनीताल में हुआ था यह किस वाद्य यंत्र के प्रसिद्ध कलाकार थे-- भपंग वाद्य यंत्र

  • उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला और कुमाऊं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में शुरू होने वाले किस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उमर फारूक राजस्थान की टीम के साथ नैनीताल गए थे--ग्रीष्मोत्सव 2017 सांस्कृतिक कार्यक्रम में

  • राजस्थान के किस जिले में शहर में घुसते ही सौ फीट ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता दिखाई देगा --अजमेर शहर

  • राजस्थान के अजमेर जिले में किस विश्वविद्यालय में 100 फिट की उचाई पर राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाएगा-- महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में

  • दुनिया को सूखी का पैगाम देने वाले गरीब नवाज के शहर में लगाए जाने वाले तिरंगे झंडे की लंबाई और चौड़ाई कितनी होगी -हलंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट

  • राजस्थान में अजमेर के अलावा और किन जिलों में तिरंगा ध्वज लगाने की शुरुआत की जा चुकी है-- बीकानेर जयपुर

  • राज्य समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य चुनी गई सुनीता सैनी किस जिले की निवासी है-/ बांदीकुई दोसा

  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से राज्य समाज कल्याण बोर्ड में किस महिला को गैर शासकीय सदस्य मनोनीत किया गया है --सुनीता सैनी

  • राजस्थान के किस जिले का कृषि विश्वविद्यालय सर्वश्रेष्ठ आईसीआर रैकिंग में पहले स्थान पर आया है --उदयपुर का कृषि विश्वविद्यालय

  • देश की किस परिषद ने देश के कुल 57 कृषि विश्वविद्यालय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय स्तर के कृषि संस्थानों की वरीयता सूची जारी की है --भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने

  • भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा जारी राष्ट्रीय स्तर के कृषि संस्थानों की सूची में राजस्थान के किस विश्वविद्यालय को देश में 21वॉ स्थान मिला है --महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

  • राज्य मे पहला  भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा जारी की गई सर्वश्रेष्ठ आईसीएआर रैंकिंग में राजस्थान के अन्य कितने विश्वविद्यालय रैंकिंग में पिछड़े हैं--तीन विश्वविद्यालय कोटा कृषि विश्वविद्यालय(49) राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज(39) स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर(36)

  •  लिस की अंतर  रेंज कबड्डी और भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर पुलिस लाइन में कब किया गया था-- 25 जुलाई 2017 को 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website