राजस्थान सरकार द्वारा बनाए गए आदर्श स्कूल को अब कौन सा सेंटर बनाने की शुरुआत की गई है --सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
राजस्थान में ग्राम पंचायत क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में आदर्श स्कूल अपने पंचायत के स्कूलों के लिए किस रूप में कार्य करेंगे-- मेंटोर विद्यालय के रूप में
राज्य में संचालित आदर्श स्कूल मे ब्रांडेड इंटरनेट सुविधा से युक्त किस शैक्षणिक पोर्टल से शिक्षण कराने की व्यवस्था होगी --राज ई ज्ञान पोर्टल से
राजस्थान के किस राज्य के म्यूजियम में जल्द ही म्यूजियम के पुतलो से महाराजा गंगा सिंह का दरबार तैयार किया जा रहा है --गंगा राजकीय म्यूजियम बीकानेर
पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के अधीन संचालित गंगा म्यूजियम में 11 वीं शताब्दी की विश्व की एकमात्र कौन सी मूर्ति रखी हुई है--जैन सरस्वती की मूर्ति
गंगा राजकीय म्यूजियम में रखे हुए 2000 प्राचीन सिक्के किस साम्राज्य के अधिक हैं-- चौहान साम्राज्य के
गंगा राजकीय म्यूजियम में रखे 2000 साल पुराने सिक्कों में 2013 में टिब्बी पुलिस थाने को सुपुर्द किए गए सिक्कों की संख्या है- 639 प्राचीन सिक्के
राजस्थान के किस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी और कर्मचारी साइकिल से एक परिसर से दूसरे परिसर में जा सकेंगे--महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में
राजस्थान में पहली बार बीकानेर जिले में स्थित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में आवश्यक कार्य हेतु एक स्थान से दूसरे भवन में जाने के लिए विद्यार्थी और कर्मचारी द्वारा किस वाहन का उपयोग किया जाएगा-- साइकिल का
राजस्थान का कौनसा जिला मेडिकल हब के नाम से जाना जाना जायेगा-- झालावाड़ जिला
राजस्थान के झालावाड़ जिले में राज्य सरकार द्वारा कौन से कॉलेज की स्थापना करने के प्रयास किए जा रहे हैं--फार्मेसी कॉलेज
राजस्थान के झालावाड़ जिले में किस कॉलेज के खुलने के बाद यह जिला मेडिकल हब के रूप में विकसित हो सकता हैं--फार्मेसी कॉलेज
सब्जियों में मौजूद सभी हानिकारक तत्वों को समाप्त करने हेतु किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है-- केमिकल कंपोजीशन का
सब्जियों में मोजूद हानिकारक तत्वों को समाप्त करने के लिए केमिकल कंपोजीशन एग्रीगेटर राजस्थान के किस जिले के व्यक्ति द्वारा बनाया गया है-- झालावाड़ जिला
केमिकल कंपोजीशन प्रोडक्ट के इस्तेमाल से फ़ूड ऑफ़ एग्रीकल्चर साइंस सेक्टर में इनोवेशन की काफी संभावनाए हैं इसकी जानकारी किस व्यक्ति द्वारा दी गई है-- इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एक्सपर्ट द्वारा
इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एक्सपर्ट द्वारा कोटा विश्वविद्यालय मैं आयोजित किस सेमिनार में सब्जियों के हानिकारक तत्वों से संबंधित केमिकल कंपोजीशन के बारे में जानकारी दी गई--ज्योग्राफिकल इंडिकेशन वर्क शॉप में
राजस्थान में मुख्यमंत्री बजट घोषणा की पालना में उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले सहित पांच जगह पर किसकी स्थापना की जायेगी --खाद्य प्रयोगशाला की
राजस्थान में खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना किन किन जिलो में की जाएगी--बांसवाड़ा, जालौर ,भरतपुर ,बीकानेर और चूरू
राजस्थान के 5 जिलों में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत खाद्य प्रयोगशाला की स्थापना किस विभाग द्वारा की कि जायेगी--चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा
राजस्थान में स्टार्टअप संस्कृति को विकसित करने और इसे बढ़ावा देने के उद्देश्य से दूसरे हैकथॉन का आयोजन कब किया जाएगा--17-18 अगस्त 2017 को
राजस्थान में स्टार्ट अप संस्कृति को विकसित करने के उद्देश्य से दूसरे हैकथॉन का आयोजन किस जिले में किया गया है-- कोटा जिला
स्टार्ट अप संस्कृति से संबंधित प्रथम हैकथॉन का आयोजन राज्य में कब किया गया था-- मार्च 2017 में आईटी दिवस के दौरान
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव है--श्री अखिल अरोड़ा
जल्द ही राज्य सरकार द्वारा किस रूप में एक नया स्टेट ऑफ़ द आर्ट इनक्यूबेटर स्थापित करने वाली है-- भामाशाह टेक्नो हब के रूप में
भामाशाह टेक्नो हब के रूप में नया स्टेट ऑफ द आर्ट इनक्यूबेटर की स्थापना किस जिले में की जाएगी--जयपुर जिला
0 Comments