राजस्थान के जैसलमेर जिले के पोकरण नामक स्थान पर किस कहानी की शूटिंग की गई है--द स्टोरी ऑफ पोकरण की
जैसलमेर के पोकरण परमाणु नगरी के नाम से जाना जाता है इस स्थान पर द स्टोरी ऑफ पोकरण की शुरुआत कब की गयी-- 14 जून 2017 से
परमाणु नगरी पोकरण में शुरू की गई फिल्म द स्टोरी ऑफ पोकरण की शूटिंग किस पर आधारित है --11 और 13 मई 1998 को हुए लगातार पांच परमाणु परीक्षण की याद में
भारत सरकार की ओर से प्रथम परमाणु परीक्षण कब किया गया था-- 18 मई 1974 को
भारत सरकार द्वारा द्वितीय परमाणु परीक्षण कब किया गया था --11 वह 13 मई 1998 को
परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण किस परमाणु परीक्षण पर आधारित है --द्वितीय परमाणु परीक्षण (11 वर्ष 13 मई 1998 पर)
परमाणु द स्टोरी ऑफ पोकरण फिल्म के निर्माता-निर्देशक है-- अभिषेक शर्मा
राजस्थान के किस विश्वविद्यालय ने पहली बार अपना स्थापना दिवस मनाया है --महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति हैं --प्रोफ़ेसर भागीरथी
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया-- 7 जून 2017 को
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया--90वॉ
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो )अगले साल की पहली तिमाही में अपना कौन सा मिशन लॉन्च करने जा रहा है --चंद्रयान 2 (दूसरा चंद्र मिशन )
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान द्वारा अगले वर्ष लांच किए जा रहे चंद्रयान-2 के साथ रोबोट जैसी आकृति के कौन से उपकरण भेजे जाएंगे --लैंडर व रोवर
राजस्थान के किस जिले में चंद्रमा के तापमान का विश्लेषण किया जाएगा--- जोधपुर शहर
जोधपुर की किस संस्था में चंद्रमा के तापमान का विश्लेषण होगा-- इंटरनेशनल सेंटर फॉर रेडियो साइंस में
जोधपुर स्थित इंटरनेशनल सेंटर फॉर रेडियो( साइंस) में चंद्रमा की सतह के तापमान के डाटा इसरो के जरिए किस उपकरण के माध्यम से भेजे जाएंगे --लैंडर व रोवर के द्वारा
किसके विश्लेषण के साथ यह पता चलेगा कि चंद्रमा की सतह पर कहां कितना पानी है और कितना पानी बर्फ की कितनी मोटी परत के रूप में उपस्थित है --चंद्रमा के तापमान के विश्लेषण के साथ
वर्ष 2017 में बर्ड फेस्टिवल 2017 का आयोजन कब किया जाएगा-- 23 से 25 दिसंबर 2017 तक
वर्ष 2017 में आयोजित बर्ड फेस्टिवल में नवाचार के तहत किस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा --बर्ड रैस का
किस लिमिटेड द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया --राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड़( रील ) के द्वारा
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किसके द्वारा किया गया था-- नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के द्वारा
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड( रील) के प्रबंध निदेशक है-ए.के.जैन
राजस्थान में किस स्थान पर आयोजित नेशनल बास्केटबॉल में कांस्य पदक प्राप्त किया है-- नोएडा दिल्ली में
नोएडा दिल्ली में कौन सी जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें राजस्थान ने कांस्य पदक जीता है--68वी जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगित
नोएडा में आयोजित 68वें जूनियर नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान ने किस टीम को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया -/तमिलनाडु टीम को
राजस्थान बॉस्केटबॉल के सचिव है --अजीत सिंह राठौर
राजस्थान पत्रिका की पहल पर भ्रमण पथ जयपुर पर किस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था --हमराह कार्यक्रम का
राजस्थान पत्रिका की तरफ से हमराह कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया था --11 जून 2017 को
खुद को स्वस्थ बनाने के साथ दूसरों को स्वस्थ रहने के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका की पहल पर किस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था-- हमराह कार्यक्रम का
राजस्थान पत्रिका की ओर से स्वस्थ बनने और दूसरों को स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से आयोजित हमराह कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र रहा--- पैरासेलिंग की उड़ान
राजस्थान लगातार किस वितरण में देश में दूसरे स्थान पर है --फसली ऋण वितरण में
राजस्थान सहकारिता मंत्री है-- अजय सिंह किलक
सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक के अनुसार राजस्थान किस वर्ष में ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण में देश में दूसरे स्थान पर रहा है --वर्ष 2016- 17( इससे पूर्व 2015-16 में--महाराष्ट्र 15514.16 करोड़ रुपए के ऋण वितरण प्रथम स्थान)
राजस्थान द्वारा कितने लाख किसानों को फसली ऋण वितरण किया गया है --23.31 लाख किसानों को
राजस्थान द्वारा कितने करोड़ रुपए के अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है - 13540. 46 करोड़ रुपए
सहकारिता मंत्री श्री अजय सिंह किलक द्वारा वर्ष 2017- 18 में कितने लाख किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है -25 लाख किसानों (15 हजार करोड़ रुपए)
राजस्थान सरकार द्वारा वर्ष2017-18 में फसली ऋण वितरण में 9000 करोड रुपए किस फसल के लिए रखे गए हैं-- खरीब की फसल के लिए (6000 करोड़ रबी की फसल)
विश्व में पहली बार धड़कते दिल में कितने सेंटीमीटर का दिल का छेद बंद किया है--3 सेंटीमीटर का
हाल ही में किस अस्पताल की कार्डियाक थोरेसिक सर्जरी की टीम के द्वारा विश्व में पहली बार धड़कते दिल में दिल का छेद बंद करने का विशेष कारनामा किया गया है --सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर
राजस्थान के जयपुर शहर के सवाई मानसिंह अस्पताल में किस डॉक्टर के नेतृत्व में धड़कते दिल में दिल का छेद बंद किया गया है --डॉक्टर अनिल शर्मा के नेतृत्व में
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में नई तकनीकी के द्वारा किस व्यक्ति के धड़कते दिल में बढ़ रहे दिल के छेद को बंद किया गया है--बबलू (करौली निवासी- 35 वर्षीय)
राजस्थान के किस फौजी ने ना सिर्फ देश सेवा में अपना योगदान दिया बल्कि देश के करोड़ों फौजियों के लिए एक मिसाल पैदा की है --रक्षक दशरथ सिंह शेखावत (जयपुर निवासी )
0 Comments