RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JUNE 2017 ( PART 03)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS JUNE 2017


( PART 03)



  • मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की जानकारी किस सिस्टम पर अपडेट होगी-- CM इंफॉर्मेशन सिस्टम पर

  • राज्य में युवाओं का विकास करने के लिए किस विश्वविद्यालय की शुरुआत जुलाई से की जाएगी-- स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी की

  • युवाओं के विकास हेतु शुरु की जा रही स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किसके द्वारा किया जायेगा --मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा

  • राज्य सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में अब तक कितने युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है --11.60लाख युवाओं को

  •  

  • दैनिक भास्कर वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड 2017 प्रदान किए गए --13 जून 2017 को

  • 16 फाइनल लिस्ट में से बिजनेस प्रोफेशनल वर्ग में प्रतियोगी को सम्मानित किया गया-- गायत्री देवी राठौर

  • दैनिक भास्कर वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड 2017 में डॉक्टर रेणु खेमसरा को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया --स्टेट एडिटर च्वाइस अवार्ड से

  • सामाजिक सार्वजनिक सेवा वर्ग में ममता देवी परमार को दैनिक भास्कर वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड 2017 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया --स्टेट लेवल अवार्ड से

  • मुख्यमंत्री की किस योजना के अंतर्गत कोचिंग में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों के आवेदन पत्र की तिथि को 30 जून तक बढ़ाया गया है --निशुल्क कोचिंग योजना के तहत

  • राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक है-- डॉक्टर समित शर्मा

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत राज्य के किस शहर की सड़कों को रोड स्वीपर फ्युम क्लीनर गाड़ी से साफ किया जाएगा-- जयपुर शहर

  • राजस्थान के जयपुर शहर में क्लीन इंडिया के तहत सड़कों को साफ करने के लिए रोड स्वीपर फ्युम क्लीनर गाड़ी का शुभारंभ कब किया गया --14 जून 2017 को

  • राजस्थान सरकार की किस योजना के तहत घरेलू बिजली कनेक्शन देने की शुरुआत की गई है --दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत

  • दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत घरेलू बिजली कनेक्शन देने के लिए प्रस्तावित जिला क्षेत्र में ग्राम पंचायत मुख्यालय अटल सेवा केंद्र पर कब लगाए-- 18 जून 2017 को

  • राजस्थान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के समस्त पेयजल स्त्रोतों की निगरानी किसके द्वारा की जाएगी-- राजधारा सर्वे मोबाइल ऐप के द्वारा

  •  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के समस्त पेय जल स्त्रोतों की राजधारा एप से की जाने वाली निगरानी का प्रारूप किस विभाग द्वारा तय किया गया है --सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा

  • किस अभियान के तर्ज पर अब पीएचईडी के समस्त स्त्रोतों के लिए राज धारा सर्वे मोबाइल एप तैयार किया गया है-- मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के तर्ज पर

  • राज्य में किस किफायती ईंधन के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं है-- पेटकोक के उपयोग पर

  •  पेटकोक के उपयोग पर राज्य में प्रतिबंध करने की आवश्यकता नहीं है यह निर्णय किस फैसले के आधार पर लिया गया --नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के बाद

  • नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का फैसला कब आया जिसके तहत पेटकोक ईंधन को राज्य में प्रतिबंधित नहीं किया जाएगा --16मई2017को

  • राजस्थान स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के चेयरमैन हैं-- मेघराज लोहिया

  •  किस योजना के ऑनलाइन पर राजस्थान को राष्ट्रीय अवार्ड दिया जाएगा --पेंशन योजना

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 16 जून 2017 को अपने निवास स्थान पर किस पुस्तिका का विमोचन किया था --अभ्युथानम् पुस्तिका का

  •  

  •  अभ्युथानम् पुस्तिका राजस्थान में संचालित किस बोर्ड के 2 वर्ष के कार्यकाल पर आधारित है जिसमें कार्य के साथ-साथ इस बोर्ड की उपलब्धियों और नवाचारों की जानकारी संकलित की गई है--

  •  राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड की पर राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं --नंद सिंह नरुका

  •  राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड कार्यकाल पर प्रकाशित पुस्तिका अभ्युथानम् का भावार्थ है --परिवार का उत्थान

  • हाल ही में किस व्यंगकार और वरिष्ठ पत्रकार का निधन 15 जून 2017 को नई दिल्ली में हुआ --पत्रकार ओम शर्मा

  • पत्रकार ओम शर्मा जिनका हाल ही में 78 वर्ष की आयु में निधन हुआ उन्होंने किन पत्रिका में कार्य किया था-- दैनिक नवज्योती राष्ट्रदूत और राजस्थान पत्रिका में

  •  हाल ही में  व्यंगकार और वरिष्ठ पत्रकार ओम शर्मा का निधन हुआ इनके लोकप्रिय कोलम हैं--""पर्दे के पीछे"" और ""बात करामात""

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु किस योजना की घोषणा बजट सत्र 2016 17 में की थी-- मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना

  •  

  • मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना की शुरुआत राजस्थान के किस क्षेत्र से की जाएगी-- हाडोती क्षेत्र से

  • राजस्थान के किसानों को बीज उत्पादन में स्वावलंबी बनाने के लिए किस योजना की शुरुआत की गई --मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना

  • मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना में फाउंडेशन बीज किसके द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा --राज्य सरकार द्वारा

  • किस योजना की शुरुआत कोटा ,भीलवाड़ा और उदयपुर कृषि खंडो के जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में की जायेगी है-- मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना

  • मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है-- किसानों को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना

  •  जापानी जोन नीमराणा एंड जेंडर के प्रतिनिधियों ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट  में अभय कमांड सेंटर का अवलोकन कब किया --14 जून 2017 को

  • देश का पहला महिला और बाल विकास संकुल का निर्माण राजस्थान के किस जिले में किया गया है --अजमेर जिले में

  • देश के पहले महिला और बाल विकास संकुल का लोकार्पण अजमेर जिले में कब किया गया --20 जून 2017 को

  • राजस्थान के अजमेर जिले में बना देश का पहला महिला और बाल विकास संकुल के निर्माण में कुल कितने रुपए की लागत आयी है--दो करोड़ रुपए की

  • दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी बालिका कोशल विकास शिविर का समापन किया गया --20 जून 2017 को

  • किस प्रशिक्षण  शिविर में टॉप रही बालिकाएं निशुल्क हवाई यात्रा करेंगे --पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर में

  •  

  • किस प्रशिक्षण में सीखे हुए हुनर का उपयोग कर बालिकाएं अपने भविष्य को संवारने का कार्य  अच्छे से कर पायेगी--दीनदयाल उपाध्याय बालिका कोशल विकास शिविर द्वारा

  •  राजस्थान में संचालित ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं को दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कितने अवार्ड प्राप्त हुए --6 नेशनल अवार्ड

  • नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राजस्थान को ग्रामीण विकास की योजनाएं में प्राप्त नेशनल अवार्ड  कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया --19 जून 2017 को

  • केंद्रीय ग्रामीण विकास पंचायती राज पेयजल और स्वच्छता मंत्री हैं-- नरेंद्र सिंह तोमर

  •  केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री है-- रामकृपाल यादव

  • 19 जून 2017 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ग्रामीण विकास योजना पुरस्कार वितरण समारोह में राजस्थान के टोंक जिले के किस सरपंच को सम्मानित किया गया-- सरपंच मन्नालाल गुर्जर (बगड़वा ग्राम पंचायत)

  •  

  • राजस्थान मिशन के निदेशक और ग्रामीण विकास सचिव है-- रोहित कुमार

  • किस मिशन के अंतर्गत नरेगा कनवर्जन के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए राजस्थान मिशन के निदेशक और ग्रामीण विकास सचिव रोहित कुमार को सम्मानित किया गया --राष्ट्रीय रूरल लाईवली हुड्स  मिशन के अंतर्गत

  •  राजस्थान में संचालित किस योजना के अंतर्गत राजस्थान को 19 जून 2017 को दिल्ली में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में चार पुरस्कार प्राप्त हुए-- महात्मा गांधी नरेगा योजना में

  • महानरेगा योजना में पारदर्शिता और जवाबदेही और कनवर्जन क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजस्थान के किस अधिकारी को सम्मानित किया गया --राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी को ​

  • किस प्रोग्राम के अंतर्गत पेंशन क्षेत्र में बढ़िया कार्य प्रदर्शन के लिए राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक समित शर्मा को पुरस्कार प्रदान किया गया -- नेशनल सोशियल असिस्टेंस प्रोग्राम के अंतर्गत


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website