अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता में "माई सिटी माई हेरिटेज"विषय पर देश के कितने छात्रों ने भाग लिया-- 12000 छात्रों ने
इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबंध पेंटिंग प्रतियोगिताओं में 100उत्कृष्ट प्रतियोगियों में से राजस्थान के कितने प्रतिभागी शामिल हुए हैं--10 प्रतिभागी
राजस्थान के अलवर जिले मैं किस पार्क का निर्माण किया गया है --बायोडायवर्सिटी पार्क
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का सातवा दीक्षांत समारोह का आयोजन कब किया जाएगा --19 जुलाई 2017 को
किस विश्वविद्यालय ने पहली बार चांसलर और वाइस चांसलर मेडल देने का निर्णय लिया है ---राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा वाइस चांसलर गोल्ड मैडल किस वर्ग के छात्रों को दिया जाएगा--- बीटेक के टॉपर छात्र को (हर्षित वैष्णव को )
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा दिया जा रहा पहली बार चांसलर गोल्ड मेडल किस छात्रा को दिया जाएगा --निधि अग्रवाल को
काठमांडू में आयोजित वर्ल्ड स्केटिंग गेम 2017में देश के लिए दो स्वर्ण पदक राजस्थान की किस नन्ही खिलाड़ी ने जीते हैं --दिया अग्रवाल
काठमांडू में आयोजित वर्ल्ड स्केटिंग गेम 2017में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली दिया अग्रवाल के कोच है--- अंशुल विजयवर्गीय
दिया अग्रवाल ने काठमांडू में आयोजित वर्ल्ड स्केटिंग गेम 2017 में किस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता --जिक जैक और अंडर-6 में 200- 400मीटर
नेपाल के काठमांडू में आयोजित वर्ल्ड स्केटिंग गेम 2017 में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिया अग्रवाल राजस्थान के किस जिले से संबंधित है-- भीलवाड़ा जिला
नेपाल के काठमांडू में आयोजित वर्ल्ड स्केटिंग एम 2017 का आयोजन किनके द्वारा किया गया था-- कनाडा स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री एंड ओलंपिक एसोसिएट्स कनाडा के सहयोग से
काठमांडू में आयोजित वर्ल्ड स्केटिंग गेम 2017 में कितने देश के खिलाड़ियों ने भाग लिया था --15 देश के (3500 बच्चों ने)
भीलवाड़ा जिले की नन्ही दिया अग्रवाल का पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट कौन सा है--- वर्ल्ड स्केटिंग गेम 2017 काठमांडू
रोटरी क्लब का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम राजस्थान के किस जिले में आयोजित हुआ था-- उदयपुर जिला
राजस्थान के उदयपुर जिले में अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया था --25 जून 2017 को
उदयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब कार्यक्रम में राजस्थान के किस रोटरी क्लब को सम्मानित किया गया ---रोटरी क्लब दोसा को
अंतरराष्ट्रीय रोटरी क्लब कार्यक्रम में रोटरी क्लब दोसा को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया --बेस्ट पब्लिक इमेज प्रोजेक्ट अवार्ड से
रोटरी क्लब दोसा को बेस्ट पब्लिक इमेज प्रोजेक्ट अवार्ड सीनियर सिटीजन के लिए आयोजित किस कार्यक्रम के लिए दिया गया है --""बुढ़ापा एक सोच""
रोटरी क्लब दोसा को बेस्ट पब्लिक इमेज प्रोजेक्ट अवार्ड बच्चों के लिए आयोजित किस कार्यक्रम के कारण दिया गया है ---""मोटिवेशनल स्पीच और मेरा शहर मेरी मैराथन""के लिए
राजस्थान के किस विद्यालय के प्रधानाचार्य को दक्षिण अमेरिकी विश्वविद्यालय से संबंधित डॉक्टर एस. राधाकृष्णन रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर नई दिल्ली के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई ---स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नयागांव महुआ के प्रधानाचार्य को
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य कौन है जिन्हें हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया है--बी.एल.नापित
कौन सा टैक्स लागू होने के बाद वाणिज्य कर विभाग का नाम और अधिकारियों के पदनाम बदल जाएंगे --जीएसटी लागू होने के बाद
जीएसटी लागू होने के बाद वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों के पदनाम होंगे-- कमिश्नर
विश्व का सबसे अनोखा और सबसे ऊंचा शिवलिंग राजस्थान के किस जिले में बनाया जाएगा-ह जोधपुर जिले के ओसिया कस्बे में
विश्व का सबसे ऊंचा शिवलिंग और अनूठा शिवलिंग जोकी जोधपुर जिले के ओसिया कस्बे में बनाया जाएगा किससे निर्मित किया जाएगा--रुद्राक्ष के द्वारा
राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसिया कस्बे में बनाए जा रहे 33फीट ऊंचे शिवलिंग में कितने रुद्राक्ष की आवश्यकताएं पड़ेगी-- 2500000 रुद्राक्ष
विश्व का अनूठा और सबसे ऊंचा शिवलिंग जिसे राजस्थान जोधपुर जिले मे रुद्राक्ष से बनाया जा रहा है यह रुद्राक्ष किस स्थान से मंगाये जा रहे हैं-- नेपाल के विराटनगर और नेपालगंज से
विश्व में अब तक बनाया सबसे ऊंचे शिवलिंग की ऊंचाई कितनी है --31 फीट
विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया जाता है --6 जुलाई को
विश्व हीमोफीलिया दिवस के अवसर पर हीमोफीलिया डे केयर सेंटर की शुरुआत कहां से की जाएगी-- बिकानेर जिले
हीमोफीलिया सोसाइटी के सचिव हैं-- देवी लाल पारीक
राजस्थान किस फेस्टिवल के कारण देश का पहला राज्य बनने जा रहा है जहां इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है --एजुकेशन फेस्टिवल
राजस्थान में पेरेंट्स टीचर मीटिंग में कुल कितने लाख परिजनों ने भाग लिया जो कि ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था -- 30लाख परिजनों ने
वर्ष 2016-17 में भामाशाह द्वारा सरकारी विद्यालय में कितनी राशि दान की गई --62 करोड़ 32लाख 42हजार रुपए
राजस्थान में जीएसटी प्रणाली के तहत काम करने के लिए प्रदेश के कितने व्यापारी ने अब तक अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है -82 फ़ीसदी( अथार्थ 4लाख 74हजार व्यापारियों ने )
देश में हुए जीएसटी प्रणाली के तहत व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन के औसत में राजस्थान में हुए रजिस्ट्रेशन का औसत कितने फीसदी ज्यादा है - नौ फिसदी
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अनुसार राज्य के सरकारी विद्यालय किस देश के विद्यालय के जैसे बनेंगे--UK& US के विद्यालय जैसे
श्रीमती मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर जिले के चाकसू के पास चौसला में किस विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया-- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सेंटर का
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन कब किया गया ---28 जून 2017 को
देश मैं किस स्थान पर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के दूसरे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया गया है --चौसला जयपुर जिला राजस्थान
राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के खास स्थानों जैसे सरकारी भवन, बस स्टैंड कलेक्ट्री ,चौराहे ,पंचायत समितिया, सर्किट हाउस, हॉस्पिटल, स्वास्थ्य भवन, पार्क, वन विभा, प्रतीक्षालय, पेट्रोल पंप आदि की दीवारों को किस पेंटिंग से सजाया जायेगा--- मांडना ट्राइबल आर्ट से
0 Comments