RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017 ( PART 01)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017


( PART 01)



  • राजस्थान के किस व्यक्ति को अमेरिकी सेना के एएच64ई.कॉम्बेट फाइटर हेलीकॉप्टर यूनिट में वैज्ञानिक के तौर पर नियुक्त किया गया है-- मोनार्क शर्मा (जयपुर निवासी)

  • जयपुर निवासी मोनार्क शर्मा ने वर्ष 2013 में किस संस्था में जूनियर रिसर्च साइंटिस्ट के तौर पर काम किया था--नासा संस्थान में

  • अमेरिकी सेना के एएच64ई.कॉम्बेट  फाइटर हेलीकॉप्टर यूनिट में वैज्ञानिक के तौर पर चुने गए मोनार्क शर्मा ने अपनी पढ़ाई कहां से पूरी की थी-- जयपुर के एक शिक्षण संस्थान से

  • मोनार्क शर्मा ने नासा के किन प्रोजेक्ट पर कार्य किया जिन्होंने उनके भाग्य को बदल दिया-- मून बग्गी और लूना बोट प्रोजेक्ट

  • नासा संस्थान ने मोनार्क शर्मा के नेतृत्व में किस प्रोजेक्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का अवार्ड जीता--मून बग्गी प्रोजेक्ट

  • राजस्थान के जयपुर शहर के निवासी मोनार्क शर्मा को अमेरिकी सेना में कब चुना गया था--वर्ष 2016 में

  • राजस्थान के किस जिले में 41वीं जोधपुर रेंज खेलकूद और ड्यूटी मीट 2017 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था--जैसलमेर में

  • 41वीं जोधपुर रेंज खेलकूद और ड्यूटी मीट 2017 के तहत चल रही प्रतियोगिताओं में 10000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया-- अमलूराम( जिला पाली)

  • जैसलमेर में आयोजित 4120 जोधपुर रेंज खेलकूद और ड्यूटी मीट 2017 प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर दौड़ में महिला वर्ग में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया है-- पिंकी (जैसलमेर जिला)

  • जैसलमेर में संचालित 41वीं जोधपुर रेंज खेलकूद और ड्यूटी मीट 2017 के तहत प्रतियोगिताओं में हैंडबॉल प्रतियोगिता में किस जिले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया--जैसलमेर जिले

  •  हैंडबॉल प्रतियोगिता में जैसलमेर जिले नें किस जिले को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था-- जोधपुर कमिश्नरेट को हराकर

  • जैसलमेर में आयोजित 41 वी जोधपुर रेंज खेलकूद और ड्यूटी मीट 2017 का समापन कब किया गया था--10 मई 2017 को

  • पीसीसी के किस पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष का निधन 10 मई 2017 को मुंबई में हो गया है--जुगल काबरा

  • जुगल काबरा जिनका निधन 10 मई 2017 को हुआ था यह किस जिले के विधायक रह चुके हैं-- जोधपुर जिला

  • पीसीसी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व विधायक जुगल काबरा जिनका निधन हाल ही में हुआ है यह किस भर्ती घोटाले से संबंधित थे--शिक्षक भर्ती घोटाले से

  • केंद्रीय ग्रह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण राजस्थान के किस जिले में किया गया था--पाली जिले की रानी तहसील के खरोकड़ा गांव में

  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा पाली जिले के खरोकड़ा ग्राम में महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कब किया गया था--9 मई 2017 को

  • लेक सिटी के किस युवा कलाकार नें पेंटिंग के दम पर देश और दुनिया में अपना नाम कमाया है-राजेश सोनी

  • राजेश सोनी जो उदयपुर के रहने वाले हैं इन्होने कितने वर्ष की उम्र में पेंटिंग बनाने के कार्य में आगे बढ़ने की सोचा था-12 वर्ष की उम्र में

  • उदयपुर निवासी राजेश सोनी की बनाई गई पेंटिंग किस देश के पर्यटक को पसंद आयी- इटली के पर्यटक क्लाउडिया को

  • राजेश चौहान की बनाई गई पेंटिंग को इटली यात्रा के दौरान किस पब्लिशिंग हाउस द्वारा प्रकाशित किया गया था--श्रीलंका मालदीव गाइड बुक के द्वारा

  • श्रीलंका मालदीव गाइड बुक प्रकाशन के द्वारा राजेश चौहान की बनाई गई पेंटिंग मैं किन चित्रों को प्रकाशित कर एक नई राह दिखाई गई -इंडियन माइथोलॉजी  इलस्ट्रेशन्स

  • श्रीलंका मालदेव गाइड बुक प्रकाशन द्वारा इटली यात्रा के दौरान राजेश चौहान की पेंटिंग्स को कब प्रकाशित किया गया था-- 2007 में

  • इटली से लौटने के बाद 2007 के बाद राजेश चौहान ने किस क्षेत्र में पेंटिंग बनाकर अपनी एक अलग शैली की पहचान दी--ट्रेडिशनल और मिनिएचर आर्ट में

  • राजस्थान के किस जिले के आईएएस निवासी ने देश सेवा के लिए सुरक्षा से जुड़ी प्रजाति के दो श्वान सीमा सुरक्षा बल को सौंपे हैं-- देवली टोंक जिला

  • किस पूर्व आईएएस अधिकारी ने 10 मई 2017 को सीमा सुरक्षा बल को सुरक्षा हेतु दो श्वान सौंपे है-- शिवजीराम प्रतिहार द्वारा

  • 10 मई 2017 को पूर्व आईएएस अधिकारी शिवजी राम परिहार द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सीमा सुरक्षा बल को सौंपे गए श्वान किस प्रजाति के है--बेल्जियम शेफर्ड प्रजाति के

  •  देवली निवासी पूर्व आईएएस अधिकारी शिवजीराम प्रतिहार द्वारा सौपें गये बेल्जियन शेफर्ड प्रजाति के श्वानो का प्रशिक्षण किस स्थान पर होता है--राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र टेकनपुर (ग्वालियर) में

  • सीमा सुरक्षा बल के किस कमांडेंट ने श्रीराम प्रतिहार को प्रशिक्षण दीक्षांत समारोह में आने का निमंत्रण दिया है--डॉक्टर जी.एस. नाग ने

  • पूर्व आईएएस अधिकारी श्री राम प्रतिहार द्वारा सीमा सुरक्षा बल को सौंपे गये श्वानो की उम्र कितनी है-- लगभग तीन माह (50हजार से 2लाख रुपए तक मूल्य)

  • निवेश के बड़े हिस्सों को महानगरो तक सीमित रखने के कंपनी के रवैयों को अब राजस्थान के किस जिले में तेजी से उभरते हुए बाजार चुनौती देने लगे हैं --जयपुर जिला

  • निवेश के क्षेत्र में टॉप 50 क्षेत्रों में राजस्थान के किन दो जिलों का चयन किया गया है--जयपुर और कोटा

  • अंतरराष्ट्रीय सलाहकार कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग ने निवेश से जुड़ी रिपोर्ट के आधार पर जयपुर शहर को कौन से स्थान पर रखा है--नवां स्थान पर (कोटा 23 वा) 

  • अंतरराष्ट्रीय सलाहकार कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग की निवेश रिपोर्ट के आधार पर आठ मेट्रो शहर के अलावा शामिल किए गए 42 शहरों को क्या कहा गया है --न्यू वेव मार्केट

  • अंतरराष्ट्रीय सलाहकार कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग द्वारा हाल ही जारी की गई निवेश से जुड़ी इस सूची में शामिल हुआ जयपुर शहर को किस नाम से जाना गया है--फ्रेश मेट्रो सिटी

  • अंतरराष्ट्रीय सलाहकार कंपनी की रिपोर्ट के आधार पर निवेश के क्षेत्र में टॉप टेन शहरों में राजस्थान का कौनसा शहर शामिल हुआ है-- जयपुर शहर

  • अंतरराष्ट्रीय सलाहकार कंपनी की निवेश से संबंधित रिपोर्ट के आधार पर जयपुर शहर की 2015 से 2020 के बीच ग्रोथ रेट क्या रखी गई है--10.3प्रतिशत

  •  वर्ष 2015 में राजस्थान के जयपुर शहर में प्रति व्यक्ति आय कितनी आंकी गई है--2लाख रुपए प्रति व्यक्ति

  • देश में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय किस शहर में है-जयपुर शहर (2लाख)

  • देश के महानगरों की जनसंख्या की 20% आबादी के तहत जयपुर शहर में यह कितने प्रतिशत आबादी है--22 प्रतिशत

  • राजस्थान के किस जिले में सबसे बड़ी युवा फोज को नया स्थान दिया जा रहा है--जयपुर शहर

  • किस रिपोर्ट का निर्धारण डिटेल, एफएमसीजी ,ऑटो ,टेलीकॉम, ई-कॉमर्स और एजुकेशन सेंटर में संभावित निवेश के आकलन के द्वारा किया गया हैं-अर्नेस्ट एंड यंग की निवेश रिपोर्ट का

  • निवेश के क्षेत्र में जयपुर को टॉप टेन बाजारों में जगह किस कारण दी गई है-रिटेल, टेलीकॉम और एजुकेशन  सेक्टर में

  • किसानों द्वारा सोलर पंप स्थापित करने में राजस्थान देश में कौन से स्थान पर है--पहला स्थान

  • राजस्थान में किसानों द्वारा सबसे ज्यादा कितने सोलर पंप स्थापित किए गए हैं--29000

  • राजस्थान के किस जिले में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना का शुभारंभ किया गया है-- श्रीगंगानगर नगर जिले के अनूपगढ़ में

  • श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण योजना का शुभारंभ कब किया गया था-- 10 मई 2017 को


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website