भैरो सिंह शेखावत स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन कब किया गया था--15 मई 2017 को
पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की स्मृति में बिरला ऑडिटोरियम में पहली व्याख्यानमाला में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है-- सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग को
सिक्किम राज्य के पवन चामलिंग लगभग कितने वर्षों से मुख्यमंत्री बने हुए हैं--23 वर्षों से
स्वर्गीय भैरो सिंह शेखावत द्वारा किस योजना का शुभारंभ किया गया था--अंत्योदय योजना
स्वर्गीय भैरोसिंह सेखावत द्वारा किस योजना में अपना विशेष योगदान दिया गया था--पंचवर्षीय योजना में
राज्य सरकार द्वारा शादी समारोह में फिजूलखर्ची रोकने और दहेज जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए महिला और बाल विकास विभाग द्वारा किस योजना में संशोधन किया गया है--सामूहिक विवाह सहायता अनुदान योजना में
राज्य सरकार द्वारा सामूहिक विवाह योजना में संशोधन के पश्चात विवाह में शामिल होने वाले वर-वधू को अनुदान राशि कहां दी जाएगी--सामूहिक विवाह स्थल पर
सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत महिला और बाल विकास विभाग द्वारा कितने रुपए की सहायता राशि दी जाएगी--18000 रुपए की
सामूहिक विवाह अनुदान योजना के तहत ₹3000 प्रति जोड़े के हिसाब से विवाह पंजीयन कराने वाली संस्था को वधू के नाम से कितने हजार की एफडी दी जाएगी-- ₹10000 की( 3 साल के लिए)
पाकिस्तान से सटे जैसलमेर जिले के सीमा क्षेत्र में 15 मई 2017 से किस ऑपरेशन की शुरुआत की गई है--ऑपरेशन अलर्ट
सीमा सुरक्षा बल द्वारा सीमा क्षेत्र में शुरू किया गया ऑपरेशन अलर्ट कब तक चला--21 मई 2017 तक
सीमा सुरक्षा बल के नोर्थ सेक्टर के उपमहानिरीक्षक है--अमित लोढ़ा
अमित लोढ़ा के तहत किन ऑपरेशन के छोटे से सेटअप में ऑपरेशन अलर्ट चलाया गया है-- ऑपरेशन सर्द हवा और ऑपरेशन गर्म हवा के तहत
राजस्थान हाईकोर्ट के नवनियुक्त जजों का शपथ ग्रहण समारोह कब आयोजित किया गया था--15 मई 2017 को (5 जज)
वर्तमान समय में हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या कितनी हो गई है--39
वर्तमान न्यायाधीशों की संख्या को देखते हुए अब हाईकोर्ट में कितने पद खाली हैं--11 पद
अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह में स्थानीय चिकित्सालय के नर्सेज अशोक शर्मा को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है--नर्सिग पुरस्कार 2017 से
मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के तहत कब तक आवेदन किया जा सकता है--31 मई 2017
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक हैं--डॉक्टर समित शर्मा
किस योजना के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विद्यालय छात्रावास में आवासरत छात्र-छात्राएं अच्छे कोंचिग में आवेदन कर सकेंगे--मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग योजना के तहत
मुख्यमंत्री निशुल्क योजना के तहत 500-500 विद्यार्थियों को प्रति वर्ष किस क्षेत्र मे प्रवेश दिलाया जाएगा-- IIT, मेडिकल ,आईआईएम ओर लॉ के पाठ्यक्रम मे
प्रदेश में संचालित अच्छी कोचिंग में मुख्यमंत्री निशुल्क कोचिंग के तहत कितने प्रतिशत स्थान संबंधित श्रेणी की छात्राओं के लिए संचालित किए गए हैं--30%
0 Comments