RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017 ( PART 05)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS MAY 2017


( PART 05)



  • राजस्थान सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गुर्जर समेत पांच जातियां रेवारी बंजारा गडरिया और गाड़ियां लोहारों को कबसे अन्य पिछड़ा वर्ग में माना जाएगा--9 दिसंबर 2016 से

  •  मुंबई इंडियंस टीम के मुख्य कोच किस देश के महान बल्लेबाज है--श्रीलंका के महिला जयवर्धने

  • मुंबई इंडियन टीम के गेंदबाजी के कोच है --शेन बांड न्यूजीलैंड

  •  विश्व की सबसे लोकप्रिय T20 लिंग की मुंबई इंडियंस टीम में राजस्थान का कौन सा खिलाड़ी शामिल है --कुलवंत खेजरोलिया

  •  मुंबई इंडियंस टीम में शामिल कुलवंत खेजरोलिया राजस्थान के किस जिले से संबंधित है-- चूड़ी अजीतगढ़ गांव झुंझुनू जिला

  •  मुंबई इंडियंस टीम ने कुलवंत खेजरोलिया को कितने लाख रुपए में खरीदा है-- 10लाख रुपए में

  • राजस्थान का कौन सा खिलाड़ी मुम्बई इंडियन  क्रिकेट टीम में शामिल होने से पहले वेटर का कार्य करता है --कुलवंत खेजरोलीया

  •  राजस्थान की कौनसी सांसद एशियाई संसदीय सभा में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी-- संतोष अहलावत

  • संतोष अहलावत जोकी एशियाई संसदीय सभा में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी राजस्थान के किस क्षेत्र से सांसद है--झुंझुनू जिले से

  • एशियाई संसदीय सभा का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में कब से कब तक किया गया था-- 21 से 24 मई तक

  • संतोष अहलावत जोकी झुंझुनू क्षेत्र से सांसद है ने पिछले 10 माह में  कितनी बार भारत देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है--तीन बार

  •  एशियाई संसदीय सभा से पूर्व संतोष अहलावत ने किस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था-- ब्रिक्स देशों की महिला सांसदों की बैठक जयपुर

  •  ब्रिक्स देशों की महिला सांसदों की बैठक के पश्चात संतोष अहलावत ने अनेक इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है --कोरिया की बैठक में

  •  प्रदेश के कितने मंदिरों का जीर्णोद्वार करवा कर इन्हें धार्मिक पर्यटन के महत्वपूर्ण स्थानों के रूप में विकसित किया जाएगा --180 प्राचीन मंदिरों का

  • पाली जिले के 415 वर्ष पुराने मंदिर का पुनर्निर्माण कितनी कौमो ने मिलकर करवाया है-- 36कौमो ने

  • पाली जिले के किस मंदिर का ओरण पर्यावरण शुद्धता का अनुपम उदाहरण है --अलख जी महाराज मंदिर का ओरण

  •  स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के निदेशक हैं --आनंद अग्रवाल

  • ब्लड बैंक के निदेशक आनंद अग्रवाल के अनुसार अबतक कितने  यूनिट  रक्त स्वैच्छिक रक्तदान से प्राप्त हुआ है-- 1लाख74हजार यूनिट रक्त

  •  राजस्थान के अजमेर जिले में बेरोजगार नौजवानो  के लिए स्थानीय अस्पताल जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में किस कोर्स की ट्रेनिंग देने के प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी -- डायलिसिस टेक्नीशियन की ट्रेनिंग

  • अजमेर जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में डायलिसिस सुविधा पर कितने रुपए की लागत आई है--320 लाख रुपए

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बजट घोषणा के अनुसार जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा किस मोड़ पर आधारित है -- पीपीपी मोड पर

  • अजमेर जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में डायलिसिस करवाने की दर 1500 रुपए कब निर्धारित की गई थी--27 फरवरी 2017 को 

  • अजमेर जिले के जवाहर लाल नेहरू ने शुरु की गई डायलिसिस का काम पीपीपी मोड पर किस फर्म को दिया गया है --संजीवनी फर्म कोलकाता को

  • भामाशाह पैकेज में डायलिसिस की दर कितने रुपए निर्धारित की गई है-- 2000रु

  • राजस्थान रिवर बेसिन अथॉरिटी के अध्यक्ष हैं--श्रीराम वेदिरे

  • किस अभियान में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने पर संबंधित अधिकारी की जेब से खर्चा वसूला जाएगा --मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान

  • मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वारा कितने गांव में हमेशा-हमेशा के लिए जल संकट समाप्त हो जाएगा-- 105 गांव में (39 ग्राम पंचायत के)

  • भादला जोकि देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क बन गया है यह राजस्थान के किस जिले में  स्थित है --जोधपुर जिला

  • हाल ही मैं जोधपुर जिले का भादला गांव किस कारण से चर्चित रहा --सबसे कम दाम पर सोलर पावर प्लांट का बिकना

  •  भादला सोलर प्लांट जो हाल ही में सबसे कम दामों पर बिका है कितने रुपए प्रति किलो वाट की दर पर बेचा गया है --2.62 रुपए प्रति किलो वाट की दर पर (कोयले से भी कम )

  • 250 मेगा वाट सोलर प्लांट जोकि भादला में स्थित है किस देश ने खरीदा है --दक्षिण अफ्रीका ने

  • स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भारत का सबसे बड़ा कदम प्रयास कौन सा है --सौर ऊर्जा प्लांट की स्थापना करना

  • भादला का सोलर ऊर्जा प्लांट कितने एकड़ जमीन पर फैला हुआ है --10000 एकड़ (40 वर्ग किलोमीटर)

  •  जोधपुर जिले में वर्तमान में कितने सोलर प्लांट संचालित हैं --11 सोलर प्लांट

  • भादला का सोलर प्लांट पूरी तरह से तैयार होने के बाद कितने मेगा वाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है --2255 मेगा वाट

  • वर्तमान समय में जोधपुर के भादला सोलर प्लांट से कितने मेगावाट बिजली उत्पादन की जा रही है-- 480 मेगा वाट

  • जोधपुर जिले से कितने किलो वाट के ग्रिड सबस्टेशन से उर्जा पूरे राज्य में संचालित की जा रही है --400 किलो वाट के ग्रिड सबस्टेशन से

  •  राजस्थान सरकार किस वर्ग के लोगों को आरक्षण देने की तैयारी शुरू कर रही है --आर्थिक रुप से पिछड़े लोगों को

  • आर्थिक रुप से पिछड़े लोगों को आरक्षण देने के लिए उनके सर्वे हेतु कितने परिवारों का चयन रेंडम आधार पर किया गया है --40000 परिवारों का

  • आर्थिक दृष्टि से पिछड़े लोगों को आरक्षण देने का विधेयक कब पारित किया था-- वर्ष 2016 में

  • आर्थिक रुप से पिछड़े लोगों को कितने प्रतिशत आरक्षण देने का विधेयक पारित किया गया है --14%

  • राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे किस आरक्षण को लागू करने के साथ-साथ न्यायालय में चुनौती देने की भी पूरी संभावना है --आर्थिक दृष्टि से पिछड़े लोगों को

  • केंद्र सरकार राजस्थान के किस स्थान पर राशन कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करने की शुरूआत कर रही है -- मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर)

  • उपभोक्ता राज्य देश के किसी भी कोने से राशन प्राप्त करने के लिए आवश्यक शर्त है-- आधार कार्ड का राशन कार्ड से लिंक होना

  •  राजस्थान सरकार ने  बेटी की शादी पर मिलने वाली राशि को दुगना किस योजना के तहत किया है --सहयोग उपहार योजना के तहत

  • राजस्थान सरकार की सहयोग उपहार योजना के तहत बेटी की शादी पर मिलने वाली डबल राशि कब से लागू की गई है --1 अप्रैल के बाद होने वाले विवाह पर

  • सहयोग उपपार योजना के तहत न्यूनतम कितने रुपए की सहायता की जाएगी-- ₹20000 की

  • सहयोग उपहार योजना के तहत किस वर्ग की बेटियों की शादी करने पर 15000 के स्थान पर ₹30000 की सहायता राशि प्राप्त होगी-- 10वीं 12वीं पास करने वाली बेटियों के विवाह पर

  • सहयोग उपहार योजना के तहत बेटी की शादी पर मिलने वाली सहायता राशि राजस्थान के किस वर्ग को दी जाएगी --मूल निवासियों को                        

  •  राज्य सरकार द्वारा अस्पतालों में विशेषज्ञ के अभाव में अन्य अस्पतालों के लिए रेफर होने वाले मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रदेश के सो अस्पतालों में किस सेवा की शुरुआत की जाएगी-- टेलीमेडिसिन की

  • राज्य सरकार द्वारा विशेषज्ञ के अभाव में प्रदेश के अस्पतालों के साथ बॉरा  के किस सीएचसी पर टैलीमेडिसिन सेवा  प्रारंभ की जाएगी --अटरू और केलवाड़ा सीएचसी पर

  •  राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के अस्पतालों में शुरू की जाने वाली टेलीमेडिसिन सेवा के लिए किस कंपनी से एमओयू किया गया है --ग्लोबल हेल्थ केयर लिमिटेड कंपनी

  • राज्य सरकार द्वारा शुरु की जा रही टेलीमेडिसिन की सेवाओं में कितने प्रकार की जांच की सुविधाएं दी जाएगी --56 प्रकार की

  • राज्य में टेलीमेडिसिन योजना के तहत मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए ग्लोबल हेल्थ केयर लिमिटेड कंपनी द्वारा किस स्थान पर कॉल सेंटर बनाया जाएगा --जयपुर

  • राजस्थान के कोटा जिले में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया था-- केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने

  • कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी के अनुसार राजस्थान में प्रति वर्ष औसत आय, प्रति किसान आय कितनी हो गई है --88 हजार

  • राजस्थान के कोटा जिले में आयोजित ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम में मुख्य रूप से किन जिलों के कार्यो  को प्रदर्शित किया गया है --कोट,  बॉरा,  झालावा, बूंदी

  • ए एस आई सी जेपीएल-2017 अंडर आर्म क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता है--जे.एस.जी.जनक ऑरेंज ने 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website