राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा किन्नरों को सरकारी नौकरियों समान अधिकार देने का फैसला कब दिया गया➖ 13 नवंबर 2017 को
राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा किस की याचिका पर राजस्थान पुलिस विभाग को नियुक्ति देने का फैसला सुनाया गया➖ किन्नर गंगा कुमारी की याचिका पर
किन्नर गंगा कुमारी जिसे राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान पुलिस में नौकरी देने का फैसला दिया है राजस्थान के किस जिले की है➖ जालौर जिले की
राजस्थान में किन्नर को नौकरी देने का यह प्रदेश का कौन सा मामला है➖ पहला मामला और देश का तीसरा
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में चौथा दीक्षांत समारोह कब आयोजित किया गया➖ 13 नवंबर 2017 को
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान के किस जिले में स्थित है➖ अजमेर जिले में
राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे➖ PK मिश्र (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य अपर सचिव )
गोपालन विभाग के एक पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानवरों के लिए तैयार किया गया कृत्रिम पैर किस नाम से दुनिया में धूम मचा रहा है➖ कृष्णा लिंब नाम से
गोपालन विभाग के पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा तैयार किया गया कृत्रिम पैर किस प्रकार के गोवंश के लिए उपयोगी साबित हो रहा है➖ दुर्घटना के शिकार गोवंश के लिए
गोपालन विभाग में कार्यरत किस पशु चिकित्सा अधिकारी ने कृष्णा लिंब नाम से कृत्रिम पैर का निर्माण किया है➖ वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर तपेश माथुर ने
देश के 10 राज्यों में अब तक कितने पशुओं को कृत्रिम पैर कृष्णा लिंब लगाया जा चुका है➖ 54 पशुओं को
भारत में तैयार पहला ऐसा कृत्रिम पैर जिससे सभी पशुओं को आसानी से लगाया जा सकता है और दुर्घटना के शिकार पशु अब सम्मानजनक जीवन जीने में सक्षम हो चुके हैं➖ कृष्णा लिंब द्वारा
गोपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर तपेश माथुर द्वारा तैयार किया गया कृत्रिम पैर कृष्णा लिंब की मांग भारत के अलावा अन्य किन देशों से हो रही है➖ श्रीलंका ,सऊदी अरब और भूटान देशों से
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष है➖ मनन चतुर्वेदी
राजस्थान में पहली बार बच्चों के लिए संवेदनशील माहौल बनाने के लिए बाल दिवस को बाल सप्ताह के रूप में कब से कब तक मनाया जाएगा ➖ 14 से 20 नवंबर तक
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान और त्रिपुरा के बीच खेले गए अंडर -23 क्रिकेट मुकाबले में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने तिहरा शतक लगाया है➖ रजत छप्परवाल (306 रन)
राजस्थान के झुंझुनू जिले में सांसद संतोष अहलावत ने किस अभियान अभिनंदन पुरस्कार वितरण समारोह में शिरकत की थी ➖ प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान अभिनंदन पुरस्कार
राजस्थान के किन केंद्रों पर सोलर प्लांट लगाए जाएंगे➖ आंगनबाड़ी केंद्रों पर
पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर सोलर प्लांट लगाने की घोषणा कब की➖ 10 नवंबर 2017 को
राज्य के प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन कर किसके माध्यम से छोटे बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास किया जाएगा➖ प्री.प्राइम स्कूल के माध्यम से
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का काम किस राज्य की कंपनी द्वारा किया जाएगा➖ हरियाणा राज्य की कंपनी द्वारा
राजस्थान की राजधानी जयपुर के रिंग रोड का कार्य हरियाणा की किस कंपनी को सौंपा गया है➖ गावर कंपनी को
हरियाणा की गावर कंपनी से पूर्व राजस्थान की राजधानी जयपुर के रिंग रोड का कार्य किन कंपनियों को दिया गया था जो कि दोनों कंपनियों में विवाद होने के कारण दुर्भाग्य वंश रिंग रोड का काम एक दशक से ज्यादा समय से पूर्ण नहीं हो पाया➖ सैन जोस और सुप्रीम कंपनी को
राजस्थान की राजधानी जयपुर के रिंग रोड का कार्य कब तक पूर्ण किया जा सकेगा➖ जनवरी 2019 तक
किस केंद्रीय मंत्री को 9 नवंबर 2017 को राजस्थान से राज्यसभा के लिए निर्विरोध विजय घोषित किया गया है➖ केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फोंस
राजस्थान हाई कोर्ट विधिक सेवा समिति की ओर से किस अवसर पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया➖ विधिक सेवा दिवस के अवसर पर
विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है➖ 9 नवंबर को
राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम को वित्तीय वर्ष 2016-17 में कितने रुपए का लाभ हुआ➖ 3448.38 लाख रूपय का
राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम के अध्यक्ष हैं➖ जनार्दन सिंह गहलोत
राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम की 53 वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई थी➖ 8 नवंबर 2017 को
राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम लगातार कितने वर्षों से लाभ में चल रहा है जो कि एक राज्य उपक्रमों में से है➖ 34 वर्षों से
राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम को कर के पश्चात वर्ष 2016-17 में कितना लाभ हुआ➖ 2715.83 लाख रूपय का
राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम द्वारा राज्य में विभिन्न स्थानों पर कितने भंडारगृह का संचालन किया जा रहा है जिनकी कुल औषत भंडारण क्षमता 11.03 लाख मेट्रिक टन रही➖ 93 भंडार गृहों का
वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान राजस्थान राज्य भंडार व्यवस्था निगम की भंडारण क्षमता की औसत उपयोगिता कितनी रही➖ 83 प्रतिशत
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर जिले के किस क्षेत्र में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के निर्देश दिए➖ रामगढ़ क्षेत्र में
अलवर जिले के किस क्षेत्र की फैक्ट्रियों से निकलने वाले दूषित पानी की समस्या का जल्द निवारण किया जाएगा➖ मत्स्य औद्योगिक क्षेत्र का
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अध्यक्ष है➖ अपर्णा अरोड़ा
राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अध्यक्ष अपर्णा अरोड़ा ने अलवर जिले के किस बांध में उद्योगों का दूषित पानी नहीं छोड़ने के सख्त निर्देश दिए हैं➖ हंस सरोवर बांध में
अलवर जिले की मत्सय औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी की समस्या से बचाव के लिए किस प्लांट की स्थापना की जाएगी➖ सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की
कुछ समय पूर्व बाड़मेर जिले के किस गांव में राजस्थान रोडवेज की स्लीपर बस में आगजनी की घटना हुई थी➖ खेड़ गांव में
बाड़मेर के खेड़ गांव में राजस्थान रोडवेज की स्लीपर बस में हुई आगजनी की घटना के बाद रोडवेज बसों में क्या लगाना अनिवार्य होगा➖ अग्निशमन यंत्र
हज कमेटी ऑफ इंडिया और केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री हैं➖ मुख्तार अब्बास नकवी
नई हज नीति 2018 की घोषणा किसके द्वारा की गई➖ मुख्तार अब्बास नकवी के द्वारा
मुख्तार अब्बास नकवी के द्वारा की गई नई हज नीति की घोषणा के तहत संपूर्ण यात्रा और प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शिता रखते हुए लॉन्च किया➖ मोबाइल एप्स
2017 में सरकार हज कमेटी के माध्यम से कुल कितने यात्री हज पर गए➖ 1,24,940
राजस्थान के किस जिले की बालिका को बाल दिवस के मौके पर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया ➖ उदयपुर शहर की 7 वर्षीय लब्धि को
उदयपुर जिले की 7 वर्षीय लब्धि को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से किस कारण से सम्मानित किया गया➖ स्पीड स्केटिंग में 4 इंटरनेशनल गोल्ड सहित 62 मेडल जीतने पर
उदयपुर जिले की 7 वर्षीय लब्धि को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का सम्मान किस श्रेणी में दिया गया है➖ नेशनल चाइल्ड अवार्ड फॉर एक्ससेप्शनल अचीवमेंट 2017 श्रेणी में
राजस्थान का कौनसा विभाग सरकारी विभाग में होने वाले गबन और घोटालों के बड़े मामलों की ही विशेष जांच करवाएगा➖ वित्त विभाग
8 नवंबर 2017 को किस संत का निधन माउंट आबू में हो गया➖ संत ईश्वरानंद गिरी का
संत ईश्वरानंद गिरी को माउंट आबू में किस स्थान पर समाधि दी गयी➖ उडवारिया स्वरूपगंज केपास
स्वामी विवेकानंद के शिकागो के भाषण के सौ साल पूरे होने पर अमेरिका में हुए कार्यक्रम में भारत की ओर से कौन से संत शामिल हुए थे➖ संत ईश्वरानंद गिरी
राजस्थान के किस जिले में सरकार भवन का लोकार्पण 8 नवंबर 2017 को किया गया➖ जैसलमेर जिले में
सहकारिता और गोपालन मंत्री हैं ➖ अजय सिंह किलक
सहकारिता के माध्यम से कम ब्याज दर पर किसानों को ऋण उपलब्ध कराने में कौन सा प्रदेश सबसे अगणनीय है➖ राजस्थान
राज्य सहकारिता और गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक के द्वारा गत सरकार सहकारिता के क्षेत्र में कितने प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराती थी➖ 12% ब्याज पर
वर्तमान सरकार द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किसानों को कितने प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाता है➖ 7% ब्याज पर
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री हैं➖ सुरेश प्रभु
राजस्थान के गुलाबी नगर जयपुर में वंदे मातरम ए वॉइस ऑफ यूनिटी का आयोजन कब किया गया➖ 8 नवंबर 2017 को
वंदे मातरम ए वॉइस ऑफ यूनिटी समारोह की शुरुआत किसके माध्यम से की गई➖ योगाभ्यास से
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित वंदे मातरम ए वॉइस ऑफ यूनिटी समारोह में कितने संगीतकारों ने देशभक्ति के नगमे प्रस्तुत किए➖ 300 संगीतकारों ने
वंदे मातरम ए वॉइस ऑफ यूनिटी का आयोजन इनके द्वारा किया गया जोकि जयपुर में यह लगातार तीसरा मौका था➖ एच एस एस और राजस्थान युवा बोर्ड की ओर से
राजस्थान बाल कल्याण समिति की ओर से किस महोत्सव का आयोजन 25 नवंबर 2017 को किया गया➖ भोमट महोत्सव का
राजस्थान बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित भोमट महोत्सव के मुख्य अतिथि थे➖ विजय सापला (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री)
जनजाति आयोग अध्यक्ष हैं➖ प्रकृति खराड़ी
राजस्थान बाल कल्याण समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय भोमट महोत्सव का समापन कब किया गया➖ 26 नवंबर 2017 को
राजस्थान के किस जिले की महिलाओं ने व्याप्त दहेज प्रथा फिजूलखर्ची को समाप्त कर अपनी बेटियों को शिक्षित करने का अधिकार दिलाने हेतु महिलाओं का कांफ्रेंस और सम्मान समारोह आयोजित किया गया➖ जसरासर गांव चूरु जिला
जसरासर (चूरु जिले)में किस समाज की महिलाओं द्वारा सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करते हुए बेटियों को शिक्षित करने का अधिकार दिलाने का प्रयास किया जा रहा है➖ कायमखानी समाज की महिलाओं द्वारा
कायमखानी समाज की महिलाओं द्वारा बेटियों को शिक्षा का अधिकार दिलाने के लिए किस ब्रिगेड की ओर से प्रयास की कड़ी में जसरासर में कायमखानी समाज की महिलाओं का कांफ्रेंस और सम्मान समारोह आयोजित किया गया➖ कायमखानी यूथ ब्रिगेड की ओर से
कायमखानी यूथ ब्रिगेड की ओर से आयोजित किए गए कायमखानी समाज की महिलाओं का कॉन्फ्रेंस और सम्मान समारोह में कितनी महिलाओं ने बच्चे की शादी में दहेज नहीं लेने और नहीं देने की शपथ ली➖ 500 महिलाओं ने
कायमखानी युथ ब्रिगेड की ओर से आयोजित किए गए बेटियों की शिक्षा और दहेज प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से समारोह से प्रेरित होकर अन्य किन गांव ने भी उक्त कुरीतियों को त्यागने का संकल्प लिया➖ पोटी और कालूसर के कायमखानी समाज में
राजस्थान के नागौर जिले के किस क्षेत्र में शीघ्र ही अंबुजा सीमेंट का प्लांट शुरू किया जाएगा➖ मारवाड़ मूंडवा में
नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा में सीमेंट निर्माता कंपनी Ambuja सीमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने सीमेंट और क्लिंकर का निर्माण संयंत्र के विकास पर कितने करोड़ रुपए का निवेश करेगी➖ दो हजार करोड़ रुपए का
नागौर जिले के मूंडवा में स्थापित होने वाले Ambuja के सीमेंट प्लांट में कितनी इकाई के संयंत्र स्थापित करने के साथ ही एक 9 मेगावाट वेस्ट हिट रिकवरी बायलर इकाई भी स्थापित की जाएगी➖ 4.5 एम.टी.पी.ए. सीमेंट इकाई और 3 एम.टी.पी.ए. क्लिंकर संयंत्र की स्थापना
राजस्थान में मारवाड़ मूंडवा क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट कंपनी द्वारा निवेश करने के पीछे मुख्य उद्देश्य क्या है➖ राजस्थान में बाजार भागीदारी को और सुदृढ़ करना और निकटवर्ती राज्यों में आपूर्ति को बढ़ाना
राजस्थान के नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट प्लांट स्थापित होने पर प्रत्यक्ष रुप से कितने व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा➖ 800 व्यक्तियों को (परोक्ष रूप से 10000 लोगों को)
0 Comments