RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS NOVEMBER 2017 - 2

 RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS NOVEMBER 2017 - 2


21वां लोक कवि मोहन मंडेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कब किया गया➖ 26 नवंबर 2017 को

 21 वे लोग कवि मोहन मंडेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किस के तत्वाधान में किया गया➖ साहित्य सर्जन कला संगम साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में

 21 वे लोग कवि मोहन मंडेला स्मृति अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में लोक कवि मोहन मंडेला लोक साहित्य पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है➖ साहित्यकार कवि ताऊ शेखावाटी को

दुनिया के खूबसूरत फूलों में से एक है लिली फूल जिस की खेती जयपुर के किस स्थान पर की जाएगी➖ बस्सी के ढिंढोल क्षेत्र में

राजस्थान में अभी तक किन राज्यों से मंगवा कर लिलियम के फूल बेचे जाते थे➖ दक्षिण भारत के राज्यों से

जयपुर के बस्सी के ढिंढोली क्षेत्र में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पर अलग-अलग रंगों वाले लिलियम के करीब 4000 पौधे किस के द्वारा तैयार करवाए गए➖ राजस्थान ओलिव कल्टीवेशन लिमिटेड द्वारा

 राजस्थान के फ्लोराइड और नाइट्रेट प्रभावित क्षेत्रों में केंद्र सरकार के सहयोग से किस कार्यक्रम के तहत वहां के लोगों को शुद्ध जल मिलने लगा है➖ राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत फ्लोराइड और नाइट्रेट प्रभावित गांवों में लोगों को शुद्ध पेयजल किस प्रकार उपलब्ध करवाया जा रहा है➖ आरो प्लांट और डी फ्लोराइडेशन यूनिट लगाकर

 राजस्थान के पहले रोटी बैंक का शुभारंभ सांसद संतोष अहलावत द्वारा कब किया गया➖ 26 नवंबर 2017 को

 राजस्थान का पहला रोटी बैंक राजस्थान के किस जिले में खुलने जा रहा है➖ झुंझुनू जिले में

राजस्थान के पहले रोटी बैंक के द्वारा प्रत्येक दिन कितने जरूरतमंद लोगों को प्रसिद्ध होटलों का खाना मिलेगा➖ सो जरूरतमंद लोगों को

राजस्थान के पहले रोटी बैंक का शुभारंभ झुंझुनू जिले के समाजसेवी युवाओं के द्वारा किया जा रहा है इसमें सबसे पहले किन 100 जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा➖ बीडी के अस्पताल में भर्ती मरीजों को

बीएसएफ जवानों का दल किसके तहत साइकिल पर जयपुर से जैसलमेर पहुंचा➖ डेजर्ट 600 के तहत

पाकिस्तान के साथ सबसे लंबी सीमा क्षेत्रों में से एक जैसलमेर जिले में पहुंचने वाली डेजर्ट 600 सफारी को कपिल देव द्वारा जयपुर से कब रवाना किया गया था➖ 20 नवंबर 2017 को

 पिछले 4 सालों में राज्य में आदर्श ,उत्कर्ष और स्वामी विवेकानंद विद्यालय को किस रूप में विकसित किया गया है➖ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में

आगामी सत्र से प्रदेश में शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए किस सेंटर की स्थापना की जाएगी➖ स्टेट एजुकेशन रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर की

हाल ही में आए राष्ट्रीय सर्वे में कभी 18 वे स्थान पर रहने वाला राजस्थान आज शिक्षा के क्षेत्र में कौन से स्थान पर आ गया है➖ चौथे स्थान पर

 राज्य सरकार ने कितने करोड़ रुपए बजट खर्च कर प्रदेश को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की पहल की है➖ 85000 करोड़ रुपए बजट खर्च के द्वारा

 रेगिस्तान का कौन सा रेलवे स्टेशन जल्द ही फ्री वाई-फाई जोन में शामिल होने जा रहा है➖ जैसलमेर रेलवे स्टेशन

 मोबाइल ऐप के जरिए सरकार द्वारा छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए कॉलेज शिक्षा ने किस नाम से एक नया ऐप लांच किया गया है➖ दिशारी ऐप

कॉलेज शिक्षा विभाग ने दिशारी योजना का शुभारंभ कब किया जिसके माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी हर तरह की मदद मिल सकेगी➖ 5 सितम्बर 2017 को

दिशारी योजना को पहले कितने महाविद्यालय में लागू किया गया है जिसके माध्यम से महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 56 दिनों तक प्रशिक्षित फैकल्टी द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाएगी➖ 10 राजकीय महाविद्यालय में

राजस्थान के बीकानेर जिले में किस संस्थान ने 8 वे राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार समारोह का आयोजन किया➖ शंभू शेखर सक्सेना सामाजिक विकास संस्थान ने

 8 वें राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार समारोह में ETV राजस्थान के किस पत्रकार को पत्रकारिता के लिए विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है➖ रवि बिश्नोई( बीकानेर प्रभारी राजस्थान पत्रिका)

 8 वीं राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार समारोह में राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है➖ जहीर अब्बास उस्मानी को(डीडवाना नागौर का )

डीडवाना-नागौर के जहीर अब्बास उस्मानी को किन कार्यों के लिए राज्य स्तरीय पत्रकारिता पुरस्कार आठवें पुरस्कार समारोह से सम्मानित किया गया है➖ जल संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों हेतु

8 वें राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार समारोह में किस साहित्यकार को साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है➖ श्रीमती वीणा चौहान को

श्रीमती वीणा चौहान को साहित्य का राज्य स्तरीय पुरस्कार उनकी किस कृति के लिए दिया गया है➖ समर्था कृति के लिए

साहित्य का विशिष्ट पुरस्कार डॉक्टर शंकर लाल गोस्वामी को उनकी किस कृति के लिए प्रदान किया गया है➖ नीलकंठ कृति के लिए

राज्य स्तरीय पत्रकारिता और साहित्य पुरस्कार के लिए कितने रुपए की राशि प्रदान कि जाती है➖ 51 हजार रुपए (विशिष्ट पुरस्कार के लिए 2100₹)

 राजस्थान के किस जिले में भारतीय कृषि विश्व विद्यालय संगठन की ओर से 42वें कृषि विश्वविद्यालय कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया गया है➖ उदयपुर जिले में

42वें कृषि विश्वविद्यालय कुलपति सम्मेलन का आयोजन उदयपुर में कब किया गया➖ 17 नवंबर 2017 को

 राजस्थान के उदयपुर में 42वें कृषि विश्वविद्यालय कुलपति सम्मेलन के आयोजन की मेजबानी किनके द्वारा की जा रही है➖ महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा

उदयपुर जिले में आयोजित 42वें कृषि विश्वविद्यालय कुलपति सम्मेलन समारोह का उद्घाटन किनके द्वारा किया गया➖ अरविंद सिंह मेवाड़ (पूर्व राजघराने के सदस्य )

राजस्थान में आयोजित किस सम्मेलन के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश में वैश्विक कृषि शिक्षा विस्तार किस प्रकार से ज्यादा से ज्यादा हो➖ कृषि विश्वविद्यालय कुलपति सम्मेलन

राज्य में आयोजित किस सम्मेलन के माध्यम से देश में कृषि उत्पादकता और गुणवत्ता को बढ़ाने के साथ ही देश के किसानों की आय बढ़ाने पर चर्चा की गई➖ कृषि विश्वविद्यालय कुलपति सम्मेलन( 42वां )

राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी फूड टेक का आयोजन किस मेले की तर्ज पर किया जा रहा है➖ वर्ल्ड फ़ूड इंडिया- 2017 (दिल्ली )की तर्ज पर

राजस्थान की राजधानी जयपुर में फूड टेक का आयोजन कब किया गया➖ 1 से 3 दिसंबर 2017 तक

एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर हैंडीक्राफ्ट जल्द ही देश के हस्तशिल्प निर्यातकों के लिए किस मिशन की शुरुआत करने जा रहा है➖ हैंडीक्राफ्ट टेक्नोलॉजी मिशन

हैंडीक्राफ्ट टेक्नोलॉजी मिशन के तहत राजस्थान के किस जिले के हस्तशिल्प निर्यातकों को बहुत फायदा होगा➖ जोधपुर जिले के हस्तशिल्प निर्यातकों को

 राजस्थान के किस क्षेत्र का हैंडीक्राफ्ट उद्योग विदेशों में खासा लोकप्रिय है➖ पश्चिमी राजस्थान का हैंडीक्राफ्ट

 पश्चिमी राजस्थान में बने कौन से हैंडीक्राफ्ट उत्पाद विदेशी ग्राहकों को हमेशा लुभाते आए हैं➖ लकड़ी से बने उत्पाद

 आर्टिजनों की आमदनी और लिविंग Standard बढ़ाना, निर्यातकों को मार्केट ,टेक्नोलॉजी, इंफ्रास्ट्रक्चर ,कैपेसिटी बिल्डिंग और फादर में सहायता करना, हस्तशिल्प निर्यात बढ़ाने पर जोर देना, उत्पाद गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नई तकनीक वाली मशीनों का उपयोग आदि किस मिशन के फायदे हैं➖ हैंडीक्राफ्ट टेक्नोलॉजी मिशन के

मांसाहार के चलन वाले खाड़ी देशों में खाने की डिश में राजस्थान में उग़ने वाली कौन सी फलियां शामिल हुई➖ सहजना की फलियां

 कृषि विपणन बोर्ड की ओर से शुरू की गई किस योजना के तहत सहजना के रासायनिक उत्पाद के रासायनिक उत्पाद पर ₹4.50 और जैविक उत्पाद के ₹6 प्रति किलोग्राम की दर से अनुदान दे हैं➖ फल सब्जी फूल निर्यात प्रोत्साहन योजना के तहत

श्रमिक नियोजन के लिहाज से महा नरेगा में राजस्थान का कौन सा जिला पहले स्थान पर है➖ नागौर

23 नवंबर के ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में महानरेगा में अक्टूबर- 2017 तक कितने परिवार जॉब कार्ड धारक हैं➖ 94.59 लाख परिवार

राज्य मैं महानरेगा मैं कुल जॉब कार्ड धारक परिवारों में से नागौर जिले के कितने परिवार हैं➖ 4.76 लाख परिवार

 नागौर जिले में महानरेगा में पंजीकृत कुल परिवारों में से कितने सदस्य महानरेगा में पंजीकृत हैं➖ 11.91 लाख(4,53,482 श्रमिक सक्रिय जो कि प्रदेश के किसी भी जिले में सर्वाधिक है)

 किन अपराध के मामलों में राजस्थान देश में चौथे नंबर पर पहुंच गया है➖ साइबर अपराधों में

देश के किन राज्यों में जहां ज्यादा पढ़े लिखे लोग रहते हैं वहां पर साइबर अपराध घट रहा है➖ दिल्ली चंडीगढ़ केंद्र शासित राज्य

राजस्थान में पिछले 3 साल में साइबर क्राइम में कितने फ़ीसदी बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण देश में चौथे नंबर पर है➖ 26 फ़ीसदी

इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोहेमेटेलॉजी का तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ट्रांसकॉन- 2017 पहली बार राज्य के किस जिले में आयोजित होगा➖ कोटा जिले में (8 से 10 दिसंबर तक )

इंडियन सोसायटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन इम्यूनोमेटेलॉजी के 42वें तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ट्रांसकॉन- 2017 की थीम थी➖ एवेलबिलिटी ऑफ़ सेफ ब्लड डी प्राइट रूरल पॉपुलेशन( यानी वंचित ग्रामीण अंचल में सुरक्षित ब्लड की सुनिश्चितता)

 इंडियन सोसाइटी ऑफ ब्लड ट्रांसफ्यूजन एंड इम्यूनोमेटेलॉजी के 42 वे तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन ट्रांसकॉन -2017 में किस देश से एक्सपर्ट स्पीकर बुलाए गए थे ➖ अमेरिका ,सिंगापुर और आस्ट्रेलिया से

किस अधिवेशन का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में फैली भ्रांतियों का उन्मूलन और अंतिम व्यक्ति तक रक्तदान की उपयोगिता और प्रोत्साहन करना है➖ ट्रांसकॉन 2017

राजस्थान के किस जिले में खुलने वाले हैं जीन थेरेपी और स्टेम सेल के राज➖ कोटा जिले में

  राजस्थान में किसकी खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत देते हुए कैबिनेट ने वन अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दे दी है➖ बांस की खेती करने वाले किसानों को

वन अधिनियम में संशोधन के बाद गैर वन क्षेत्रों में बांस की खेती करने वाले किसानों को बांस काटने और उन्हें दूसरे राज्यों में बेचने के लिए किस चीज की अनिवार्यता नहीं रहेगी➖ परमिट लेने की अनिवार्यता

 वन अधिनियम 1927 में धारा 2(7) जोड़ने की इजाजत कैबिनेट की बैठक में दी गई यह बैठक कब आयोजित की गई➖ 22 नवंबर 2017 को

राजस्थान की राजधानी जयपुर में छठवें जयपुर रंग महोत्सव (जयपुर थिएटर फेस्टिवल )की शुरुआत कब हुई➖ 3 दिसंबर 2017 को

 जयपुर थिएटर फेस्टिवल (जय रंगम )जिसकी शुरुआत 3 दिसंबर से जयपुर शहर में हुई यह कब तक चला➖ 10 दिसंबर 2017 तक

 देशभर में जहां रंगमंच की दुनिया में भारत रंग महोत्सव और पृथ्वी थिएटर फेस्टिवल जितना मशहूर है उतना ही राजस्थान का कौनसा रंगमंच अपनी कला प्रदर्शनी के लिए पूरे देश में जाना जाता है➖ जय रंगम (जयपुर थिएटर फेस्टिवल)

 जयपुर थिएटर फेस्टिवल जय रंगम का आयोजन कब से किया जा रहा है➖ 2012 से

 जयपुर थिएटर फेस्टिवल (जय रंगम) की शुरुआत कीस ग्रुप के नाटक से हुई➖ अभिनय रंग मंच ग्रुप के "थिएटर वाला" नाटक से

 राजस्थान के कोटा जिले के दैदीप्य जोशी की किस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सराहा गया और लगभग 14 अवार्ड मिले हैं➖ फिल्म सांकल को

कोटा के दैदीप्य जोशी और आरती जोशी की डायरेक्ट फिल्म सांकल जिसमें राजस्थान और पाकिस्तान बॉर्डर के पास स्थित एक गांव की कहानी है कि मुख्य थीम क्या थी➖ राजस्थान में प्रचलित बाल विवाह

दैदीप्य जोशी द्वारा निर्मित फिल्म सांकल जिसे अंतरराष्ट्रीय समारोह में सराहा गया इस फिल्म की कहानी के पीछे क्या मुख्य संदेश है➖ समाज में व्याप्त सामाजिक समस्याऐ

 कोटा जिले के दैदीप्य जोशी और उनकी पत्नी आरती जोशी द्वारा बनाई गई फिल्म सांकल का प्रदर्शन कोटा सहित कई शहरों में कब हुआ➖ 28 नवंबर 2017 को

एक 11 साल की लड़के की शादी 26 साल की लड़की से कर दी जाए, ऐसे में उनका जीवन केसा होगा, कैसे उनकी जिंदगी कटेगी , जैसी घटना पर आधारित दैदीप्य जोशी द्वारा बनाई गई एक अनोखी फिल्म➖ सांकल

राजस्थान के उदयपुर जिले में पाचवें फिल्म फेस्टिवल का आयोजन कब हुआ➖ 25 नवंबर 2017 को

उदयपुर सिटी में आयोजित फिल्म फेस्टिवल किसके तत्वाधान में आयोजित किया गया था➖ उदयपुर फिल्म सोसाइटी द ग्रुप और जन संस्कृति मंच प्रतिरोध का सिनेमा के संयुक्त तत्वाधान में

उदयपुर शहर में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 25 नवंबर 2017 को किस स्थान पर शुरू हुआ➖ महाराणा कुंभा संगीत सभागार में

उदयपुर फिल्म फेस्टिवल समारोह में एक विशेष प्रस्तुति दी गई➖ दास्तानगोई

25 नवंबर 2017 को उदयपुर फिल्म फेस्टिवल समारोह में कितनी फीचर फिल्में और दस्तावेज फिल्मों का प्रदर्शन किया गया➖ 5 फीचर फिल्में और चार दस्तावेजी फिल्में

राजस्थान में किस जिले को खेलों की नगरी कहते हैं➖ बीकानेर जिले को

खेलों की नगरी बीकानेर में डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम में स्कूल के हजारों विद्यार्थि द्वारा एक साथ विभिन्न खेलों का आयोजन कब किया गया ➖ 25 नवंबर 2017 को

25 नवंबर 2017 को खेलों की नगरी बीकानेर में के डॉक्टर करणी से स्टेडियम में आयोजित किए गए विभिन्न खेलों को दिया गया नाम➖ पाई( पत्रिका इन एजुकेशन) ओलंपिक

खेलो की नगरी बीकानेर में 25 नवंबर 2017 को आयोजित महाखेल उत्सव की मेजबानी किनके द्वारा कि गयी➖ हिंदुस्तान जिंक और पत्रिका इन एजुकेशन( पाई )की संयुक्त मेजबानी में

पाई ओलंपिक जिसका शुभारंभ बीकानेर में 25 नवंबर 2017 को किया गया में कितने खेल शामिल किए गए➖ 12 खेल

 राजस्थान मरू भूमि में किस क्षेत्र के निवासी द्वारा कल्चर मोती की फॉर्मिंग की जा रही है➖ जयपुर जिले के किशनगढ़ रेनवाल निवासी द्वारा

 राजस्थान की मरुभूमि में पहली बार कल्चर मोती की फॉर्मिंग का कार्य किस पहले व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है➖ किसान नरेंद्र गर्वा द्वारा

किसान नरेंद्र गर्वा ने कल्चर मोती की फार्मिंग से पहले कहां से ट्रेनिंग ली थी➖ भुवनेश्वर से ट्रेनिंग ली

नरेंद्र गर्वा मोती की खेती करने के लिए किन राज्यों से सीपी मंगवाते हैं➖ दक्षिण के राज्य से

राजस्थान में अपने घर में सीमेंट के छोटे-छोटे पोंड में सीप से मोती बनाने का कार्य किस व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है➖ नरेंद्र गर्वा (किशनगढ़ रेनवाल निवासी द्वारा )

नरेंद्र गर्वा के अनुसार कल्चर मोती की फार्मिंग में करीब कितने महीनों में डिजाइनर मोती तैयार हो जाता है➖ लगभग 10 महीनों में

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website