RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS NOVEMBER 2017 - 3

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS NOVEMBER 2017 - 3


राजस्थान के बमोरी कला क्षेत्र के निवासी 19 वर्षीय किस युवक ने जोकि बीएससी (मैथ्स) प्रथम वर्ष का छात्र है रिमोट से ट्रैक्टर चलाने का आविष्कार किया है➖ योगेश नागर

योगेश नागर जिसने राजस्थान में बिना ड्राइवर के रिमोट के आधार पर ट्रैक्टर चलाने का आविष्कार किया इस में कुल कितनी लागत आई➖ 45 से 47 हजार

 बंबोरी कला निवासी योगेश नागर जिसने बिना ड्राइवर के रिमोट से ट्रैक्टर चलाने का आविष्कार किया बंबोरी कला राज्य के किस में जिले में स्थित है➖ बॉरा जिले में

राजस्थान के सुप्रसिद्ध मांड गायिका मांगीबाई आर्य का निधन कब हुआ➖ 23 नवंबर 2017 को

राजस्थान के सुप्रसिद्ध मांड गायिका मांगीबाई आर्य का जन्म राजस्थान के किस जिले में हुआ➖ प्रतापगढ़ जिला

 सुप्रसिद्ध मांड गायिका जिसका निधन 23 नवंबर 2017 को उदयपुर में हुआ ,उन के माता पिता का नाम है➖ कमला राम और मोहन बाई

उदयपुर में किसी भी विशेष अतिथि के आगमन पर मांड गायिका मांगीबाई आर्य द्वारा कौन सा लोकगीत गाया जाता था➖ "केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश"

सुमधुर कंठ से बरबस ही सभी को आकर्षित करने वाली मांड गायिका मांगीबाई आर्य को किस विभाग ने ए ग्रेड कलाकार का दर्जा प्रदान किया➖ आकाशवाणी महानिदेशालय (भारत सरकार)

 सुप्रसिद्ध मांड गायिका मांगीबाई आर्य मूलतः किस जिले की रहने वाली थी➖ प्रतापगढ़ जिला

राजस्थानी लोक गायन को समर्पित मांगीबाई ने मांड गायन शैली को किस उम्र से ही सीखना चालू कर दिया था➖ 4 वर्ष की उम्र से ही

राजस्थानी लोक गायन से पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी गायिका मांगीबाई आर्य का विवाह राजस्थान के किस क्षेत्र के राजघराने के प्रमुख गायक से हुआ था➖ बड़ीसादड़ी राजघराने के प्रमुख गायक रामनारायण आर्य के साथ

 सुप्रसिद्ध मांड गायिका ने अपने गीतों के संकलन की एक पुस्तिका प्रकाशित करवाई जिसका नाम था➖ मांड गीत शीर्ष नाम से

मांगीबाई आर्य ने किस केंद्र में 20 वर्षों तक लोक गायन शिक्षिका के पद पर भी कार्य किया➖ पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में

मांगीबाई आर्य को 2006 में किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था➖ राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी पुरस्कार- बीकानेर

सुप्रसिद्ध मांड गायिका मांगीबाई आर्य को राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर द्वारा सम्मानित किया गया➖ 2008 में

तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा 2008 में प्रसिद्ध मांड गायिका मांगीबाई आर्य को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया➖ केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से

मांड गायिका मांगीबाई आर्य को राजस्थान रत्नाकर (नई दिल्ली) से सम्मानित किया गया➖ 2011 में

सुप्रसिद्ध मांड गायिका मांगीबाई आर्य को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कब सम्मानित किया गया➖ वर्ष 2010 में

 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर कब हुई थी➖ 9 जून 2016को

प्रतापगढ़ के किस दिव्यांग थेवा कलाकार को 3 दिसंबर 2017 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा➖ विजय राज सोनी को

 प्रतापगढ़ की दिव्यांग थेवा कलाकार विजय राज सोनी को राष्ट्रीय पुरस्कार किस कार्य के लिए दिया जा रहा है➖ कांच पर सोने की अद्भुत नक्काशी से उकेरी गई शाही सवारी से चित्रित थेवा कला बॉक्स के लिए

थेवा कलाकार विजय राज सोनी को जिस कलाकृति के लिए सम्मानित किया गया उसका आकार है➖ 9 इंच लंबा और 4 इंच चौड़ा बॉक्स नुमा हस्तशिल्प कलाकृति

जोधपुर के ही नहीं बल्कि राजस्थान के एकमात्र ऐसे बॉडीबिल्डर जो लगातार दो बार मिस्टर नार्थ इंडिया चैंपियन रह चुके हैं➖ अरशान खान

किस लेवल के बॉडी बिल्डर को कई राज्यों में सरकार की सरकारी विभागों में नौकरियां देती है➖ नेशनल लेवल के बॉडी बिल्डर को

अरशान खान द्वारा वर्ष 2015-16 में कौन सा खिताब जीता गया था➖ ही मैन ऑफ मिस्टर राजस्थान

अरशान खान द्वारा जूनियर मिस्टर राजस्थान का खिताब कब प्राप्त किया गया➖ 2015- 17 में

जूनियर मिस्टर नार्थ इंडिया 2016-17 का पुरस्कार किस बॉडीबिल्डर को दिया गया➖ अरशान खान को

 राजस्थान के किस जिले में दुनिया का ऐसा पहला बांध बनाया जा रहा है जिसकी नींव फिल्म पर टिकी होगी➖ बूंदी जिले में

राजस्थान के बूंदी तहसील के होलासपुरा गांव में मेज नदी की सहायक नदी मांगली डूंगरी और गणेशीनाला पर बना बांध कच्ची मिट्टी की तरह कब ढह गया था जिसमें बांध का लगभग 100 फीट ऊंचा और 350 फीट चौड़ा हिस्सा पानी के साथ बह गया था ➖ 15 अगस्त 2010 को

राजस्थान में पहली बार किसी बांध के निर्माण में फिल्म का उपयोग किया गया है इस प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है➖ जिओ टेक्सटाइल्स के नाम से

(इस प्रकार के बांध में मिट्टी बिछाने के बाद कपड़े की फिल्म का उपयोग किया जाता है)

बूंदी जिले में निर्मित होने वाले बांध जिसकी नींव मिट्टी बिछाने के बाद कपड़े की फिल्म पर टिकी होगी यह फिल्म क्या कार्य करती है➖ पानी को छानने का काम

दुनिया का पहला बांध जिसका निर्माण फिल्म के ऊपर किया जा रहा है और जिस की दीवार पर सीढ़ियां दिखाई देंगी जो कि एक नया प्रयोग है कब तक पूर्ण होने की संभावना है➖ 2019 तक

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान की शुरुआत राष्ट्रीय स्तर पर कब हुई थी➖ 9 जून 2016को

प्रतापगढ़ के किस दिव्यांग थेवा कलाकार को 3 दिसंबर 2017 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों से राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा➖ विजय राज सोनी को

 प्रतापगढ़ की दिव्यांग थेवा कलाकार विजय राज सोनी को राष्ट्रीय पुरस्कार किस कार्य के लिए दिया जा रहा है➖ कांच पर सोने की अद्भुत नक्काशी से उकेरी गई शाही सवारी से चित्रित थेवा कला बॉक्स के लिए

थेवा कलाकार विजय राज सोनी को जिस कलाकृति के लिए सम्मानित किया गया उसका आकार है➖ 9 इंच लंबा और 4 इंच चौड़ा बॉक्स नुमा हस्तशिल्प कलाकृति

जोधपुर के ही नहीं बल्कि राजस्थान के एकमात्र ऐसे बॉडीबिल्डर जो लगातार दो बार मिस्टर नार्थ इंडिया चैंपियन रह चुके हैं➖ अरशान खान

किस लेवल के बॉडी बिल्डर को कई राज्यों में सरकार की सरकारी विभागों में नौकरियां देती है➖ नेशनल लेवल के बॉडी बिल्डर को

अरशान खान द्वारा वर्ष 2015-16 में कौन सा खिताब जीता गया था➖ ही मैन ऑफ मिस्टर राजस्थान

अरशान खान द्वारा जूनियर मिस्टर राजस्थान का खिताब कब प्राप्त किया गया➖ 2015- 17 में

जूनियर मिस्टर नार्थ इंडिया 2016-17 का पुरस्कार किस बॉडीबिल्डर को दिया गया➖ अरशान खान को

 राजस्थान के किस जिले में दुनिया का ऐसा पहला बांध बनाया जा रहा है जिसकी नींव फिल्म पर टिकी होगी➖ बूंदी जिले में

राजस्थान के बूंदी तहसील के होलासपुरा गांव में मेज नदी की सहायक नदी मांगली डूंगरी और गणेशीनाला पर बना बांध कच्ची मिट्टी की तरह कब ढह गया था जिसमें बांध का लगभग 100 फीट ऊंचा और 350 फीट चौड़ा हिस्सा पानी के साथ बह गया था ➖ 15 अगस्त 2010 को

राजस्थान में पहली बार किसी बांध के निर्माण में फिल्म का उपयोग किया गया है इस प्रक्रिया को किस नाम से जाना जाता है➖ जिओ टेक्सटाइल्स के नाम से

(इस प्रकार के बांध में मिट्टी बिछाने के बाद कपड़े की फिल्म का उपयोग किया जाता है)

बूंदी जिले में निर्मित होने वाले बांध जिसकी नींव मिट्टी बिछाने के बाद कपड़े की फिल्म पर टिकी होगी यह फिल्म क्या कार्य करती है➖ पानी को छानने का काम

दुनिया का पहला बांध जिसका निर्माण फिल्म के ऊपर किया जा रहा है और जिस की दीवार पर सीढ़ियां दिखाई देंगी जो कि एक नया प्रयोग है कब तक पूर्ण होने की संभावना है➖ 2019 तक

 दुनिया का पहला बांध और राजस्थान के बूंदी जिले का बांध जिसका पुननिर्माण फिल्म बिछाकर जियो टेक्सटाइल्स द्वारा किया जा रहा है➖ गरढ़दा बांध

बूंदी जिले के गरढ़दा बांध मिट्टी बिछाने के बाद कपड़े की फिल्म बिछाने अथार्थ जियो टेक्सटाइल प्रक्रिया का उपयोग करने का मुख्य उद्देश्य है➖ बांध में पानी का दबाव कम करना और मजबूती प्रदान करना

यूनाइटेड किंगडम बेस्ट एयर ट्रेवल इंटेलीजेंस कंपनी ने वर्ष 2016-17 के गुणवत्ता मानदंड सर्वे के आधार पर राजस्थान में स्थित किस हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वन स्टार्ट अवार्ड से नवाजा है➖ उदयपुर- महाराणा प्रताप हवाई अड्डे को

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वन स्टार अवार्ड से सम्मानित होने से पूर्व उदयपुर एयरपोर्ट को देश के किन एयरपोर्ट में शामिल किया गया था➖ टॉप 2 नॉन मेट्रो एयरपोर्ट में

हाल ही में जारी की गई किस सूची में पहले स्थान पर रायपुर और तीसरे स्थान पर अमृतसर का एयरपोर्ट रहा है➖ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सूची में

विमानों की सही समय पर उड़ान ,ऑन टाइम पर्फॉर्मेंस (व्यवस्था में पूरे साल के) दौरान, 15 मिनट की अवधि अंतराल को ध्यान में रखकर यूनाइटेड किंगडम बेस्ट एयर ट्रेवल इंटेलिजेंस कंपनी के 2016-17 के गुणवत्ता मानदंड सर्वे हेतु राजस्थान के किस एयरपोर्ट का सर्वे में चयन हुआ है➖ उदयपुर एयरपोर्ट का

किस अभियान के तहत प्रत्येक माह की निश्चित 9 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना सुनिश्चित किया गया है➖ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत

किस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि (गर्भावस्था के 4 महीने के बाद )के दौरान प्रसव पूर्व देखभाल सेवाओं का न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाएगा➖ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत

किस कार्यक्रम की शुरुआत इस आधार पर की गई है कि यदि भारत में हर एक गर्भवती महिला का चिकित्सा अधिकारी द्वारा निरीक्षण और पी एम एस एम ए के दौरान उचित तरीके से कम से कम एक बार जांच की जाए और इस अभियान का उचित पालन किया जाए तो यह अभियान हमारे देश में होने वाली मातृ मृत्यु की संख्या को कम करने में महत्वपूर्ण और निर्णायक भूमिका निभा सकता है➖ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

 प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रजनन मात्र नवजात शिशु और किशोर स्वास्थ्य रणनीति के तहत निदान और परामर्श सेवाओं सहित परिकल्पना की गई है➖ गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल की कवरेज की

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान देश में लगभग कितनी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शुरु किया गया है➖ 3 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं के लिए

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website