RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2017 ( PART 02)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS OCTOBER 2017 ( PART 02)



  1. स्वास्थ्य सूचकांकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले किस सिस्टम की जारी रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के शिशु मृत्यु दर में दो अंको का सुधार दर्ज किया गया है --सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम 2016 की रिपोर्ट

  2. वर्तमान में राजस्थान में शिशु मृत्यु दर कितनी रह गई है --41

  3. स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ के अनुसार निर्धारित लक्ष्य के तहत वर्ष 2018 में टीकाकरण का स्तर का प्रतिशत कितना रखा गया है --90%

  4. राजस्थान में पेंटावैलेंट वैक्सीन टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि का क्रियान्वयन किस हेतु किया जा रहा है-- शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए

  5. स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ के अनुसार वर्ष 2012-13 के वार्षिक स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार टीकाकरण का स्तर कितना है-- 742 प्रतिशत

  6. जयपुर में हड्डी रोग विशेषज्ञ का महाकुंभ का आयोजन कब किया गया था --5 अक्टूबर 2017 को

  7.  इंडियन एकेडमी ऑफ इकोकार्डियोग्राफी के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट है --डॉक्टर एन.सी.नंदा,डॉक्टर एस. के.चोपड़ा

  8. राजस्थान की राजधानी जयपुर में हृदय रोग विशेषज्ञ का महाकुंभ  हार्ट टॉक के साथ कब खत्म हुआ --8 अक्टूबर 2017 को

  9. राजस्थान के उदयपुर जिले में वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन कब किया गया था-- 2 अक्टूबर 2017 को

  10. राजस्थान के उदयपुर जिले में 7 अक्टूबर 2017 को किस वन्यजीव कार्यक्रम का समापन उत्साह और उमंग के साथ किया गया --63वां वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम

  11. उदयपुर जिले के स्कूली बच्चों को किस कार्यक्रम के तहत वन्य जीव के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया है-- वन्य जीव सप्ताह समारोह के द्वारा

  12.  उदयपुर में आयोजित 63वां वन्यजीव सप्ताह कार्यक्रम समारोह के मुख्य अतिथि के रुप में कौन से मंत्री शामिल हुए थे --गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया

  13. राजस्थान के अलवर जिले में स्ट्राइक द्वारा आयोजित रैली में भूतपूर्व सैनिकों के बीच सेना और राज्य सरकार की किस योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई --जनकल्याणकारी योजना वाले संस्थानों के बारे में

  14. राजस्थान के किस जिले में आर्मी ग्राउंड में रिटायर्ड सैनिक  रैली का आयोजन किया गया-- अलवर जिले में

  15. राजस्थान के अलवर जिले में आयोजित सैनिक रैली कार्यक्रम का उद्घाटन किनके द्वारा किया गया --ऑफिसर कमांडिंग आर्टिलरी डिवीजन संजय शर्मा द्वारा

  16. राजस्थान के बीकानेर जिले के किस गांव में ग्वार की उन्नत खेती कार्यक्रम के तहत ग्वार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया --सेरूणा के मोलनिया गांव में

  17. बीकानेर जिले के  सेरुणा के मोलनिया गांव में ग्वार दिवस का आयोजन कब किया गया-- 6 अक्टूबर 2017 को ​

  18. बीकानेर जिले में आयोजित ग्वार की उन्नत खेती कार्यक्रम के ग्वार दिवस के मुख्य अतिथि थे --JP केलेमोडू (साल्वे कंपनी बेल्जियम के सीईओ)


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website