राजस्थान के कोटा जिले की राष्ट्रीय दशहरा मेला में पहली बार किस कप का आयोजन किया गया था --अखिल भारतीय चंबल वुशू टाइटल कप का
अखिल भारतीय चंबल वुशू टाइटल कप का आयोजन कोटा के दशहरा मैदान में कब किया गया था --6 अक्टूबर 2017 को
कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला में आयोजित अखिल भारतीय चंबल वूशु टाइटल कप में 52 किलो वर्ग के चंबल पैंथर्स टाइटल में किस प्रतियोगी ने मेडल जीता --प्रमोद कुमार जयपुर (श्री गंगानगर के दीपक सिल्वर मेडल )
अखिल भारतीय चंबल वुशू टाइटल कप में 60किलो वर्ग के चंबल टाइगर टाइटल में किस प्रतियोगी ने गोल्ड मेडल जीता-- शिव सिंह (अलवर से)
कोटा जिले में आयोजित पहली बार भारतीय चंबल वूशु टाइटल कप में उदयपुर के विराट पंत ने किस वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया --चंबल राइनो टाइटल में 80 किलो वर्ग में
कोटा के दशहरा मेला में आयोजित अखिल भारतीय चंबल वूशु टाइटल कप में दोसा की विनीता जोशी ने किस वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया-- चंबल अग्नि टाइटल में (जानवी मेहरा को सिल्वर मेडल)
राजस्थान में पहली बार किसानों को कौन सा इंश्योरेंस प्राप्त होगा -मिड टर्म इंश्योरेंस
राजस्थान में पहली बार किसानों को प्राप्त मिड टर्म इंश्योरेंस किस योजना के तहत दिया जाएगा --प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत
राजस्थान में पहली बार किसानों को दिया जा रहा मिड टर्म इंश्योरेंस राजस्थान के किस आपदा से प्रभावित जिलों के किसानों को में दिया जाएगा-- बाढ़ से प्रभावित जिले (4 जिले- पाली,जालौर, सिरोही और बाड़मेर)
राजस्थान में किसानों को मिड टर्म इंश्योरेंस का लाभ देने के लिए कृषि विभाग द्वारा कितने रुपए की स्वीकृति जारी की गई है -105 करोड़ 42लाख₹ की
कृषि मंत्री डॉ प्रभुलाल सैनी के द्वारा 50% से ज्यादा खराबा वाली फसलों पर प्रीमियम की कितनी प्रतिशत राशि का भुगतान किसानो को किया जा रहा है --25% राशि का
राजस्थान के बाढ़ प्रभावित 4 जिलों में खरीफ 2017 के तहत कितने लाख हेक्टेयर क्षेत्र में अतिवृष्टि से फसलें तबाह हुई है --15लाख हेक्टेयर क्षेत्र में
कितनी कंपनियों द्वारा इन 4 जिलों में 10लाख,62हजार पॉलिसी की गई थी जिनके तहत मिड टर्म इंश्योरेंस का लाभ मिल सकेगा --तीन अलग-अलग बीमा कंपनियों द्वारा
किस मंत्रालय के सहयोग से भक्ति शक्ति त्याग और बलिदान की ऐतिहासिक नगरी चित्तौड़गढ़ में 28 वे मीरा महोत्सव का आयोजन किया गया --संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से
ऐतिहासिक नगरी चित्तौड़गढ़ में 28वें मीरा महोत्सव का आयोजन किस संस्था द्वारा किया गया --मीरा स्मृति संस्थान द्वारा
राजस्थान के रियल एस्टेट कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने बिल्डिंग प्लान की मंजूरी को लेकर बड़ा फैसला कब लिया है --5 अक्टूबर 2017 को
राज्य सरकार के नए आदेश के तहत किस प्लान को अप्रूवल का काम ऑनलाइन कर दिया गया है --बिल्डिंग प्लान को
राज्य सरकार के द्वारा 1 अक्टूबर से राज्य के निकायों को निर्देशित करते हुए बिल्डिंग प्लांस की अनुमति कम से कम कितने दिनों में जारी करनी होगी--30 दिनों में
किस क्षेत्र के विकास के लिए राज्य सरकार ने 293 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का अनुमोदन किया है --डांग क्षेत्र के विकास हेतु
ग्रामीण और विकास पंचायती राज मंत्री हैं-- राजेंद्र सिंह राठौर
ग्रामीण विकास पंचायत राज मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ के तहत अलवर जिले के विकास के लिए कितने रुपए का अनुमोदन किया गया है -90 करोड़ 81लाख रुपए
ग्रामीण और विकास पंचायती राज मंत्री के तहत किस योजना में 8 जिलों के लिए 76करोड़ रुपए खर्च करने का अनुमोदन भी किया गया है--क्षेत्र विकास योजना में
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 25 अक्टूबर 2017 को किस पुस्तिका का विमोचन किया गया --विकास दर्पण पुस्तिका का
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा विकास दर्पण पुस्तिका का विमोचन 25 अक्टूबर 2017 को किया गया है वह किस क्षेत्र के विधायक के कार्य की पुस्तिका है --घाटोल विधायक नवनीत लाल निनामा
राजस्थान एक मरुस्थलीय प्रदेश है इसे राज्य सरकार द्वारा कौन सा स्टेट बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है --ग्रीन स्टेट
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा आयोजित एक समारोह में राजस्थान की किस डेयरी पर 8लाख लीटर प्रतिदिन के मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट और 30 मीट्रिक टन पाउडर प्लांट का शिलान्यास किया गया है-- अजमेर डेयरी पर
राजस्थान के अजमेर जिले में बनाए गए अभय कमांड सेंटर का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा कब किया गया -23 अक्टूबर 2017 को
किस वस्तु के उत्पादन में राजस्थान देश का अग्रणी राज्य बन गया है --दूध उत्पादन में
राजस्थान के किस जिले में चॉकलेट पशु आहार का उत्पादन शुरू किया जाएगा-- भीलवाड़ा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रत्येक ग्राम पंचायत को अवगत कराने हेतु किस रथ की शुरुआत की है --किसान चौपाल रथ
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु किसान चौपाल रथ की शुरुआत किस जिले की ग्राम पंचायतों से की गई है --अजमेर जिले की ग्राम पंचायतों से
0 Comments