मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 28 अक्टूबर 2017 को नई उड़ान सेवाओं की के मार्ग की औपचारिक घोषणा किस योजना के तहत की गई-- क्षेत्रीय एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत
जयपुर जैसलमेर दिल्ली और जयपुर वाराणसी को जोड़ने वाली किस उड़ान की शुरुआत 29 अक्टूबर 2017 को की गई-- स्पाइसजेट उड़ान की
स्पाइसजेट के किस विमान को जयपुर में अपनी पहली उड़ान के लिए 29 अक्टूबर 2017 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया-- बॉम्बार्डियर कव्व 400 विमान एस जी 2981 को
राजस्थान के 30000 लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में किस कंपनी के मालिक को हाल ही में गिरफ्तार किया गया है --पिनकॉन ग्रुप के मालिक मनोरंजन राय को
देश की कितनी फॉर्च्यून कंपनियों में ₹1000 करोड़ की कंपनी पिनकॉन कंपनी शामिल है -500 फार्च्यून कंपनियों में
किस राज्य की एसओजी टीम ने पिन कॉन कंपनी का भंडाफोड़ किया है --राजस्थान राज्य की
1000 करोड़ रुपए की पिनकॉन कंपनी देश के किस राज्य से संबंधित है --पश्चिम बंगाल से
राजस्थान की एसओजी टीम द्वारा पिनकॉन कंपनी के किए गए धोखाधड़ी के भंडाफोड़ में कितने करोड़ का आरोप है-- 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का
पश्चिमी बंगाल सरकार को पिनकॉन कंपनी कौन सा पदार्थ उपलब्ध करवाती थी-- मदिरा
पश्चिम बंगाल की पिनकॉन कंपनी का भंडाफोड़ करने वाली राजस्थान एसओजी टीम के आईजी हैं --दिनेश एम एन
पश्चिम बंगाल की पिनकॉन कंपनी की राजस्थान के कितने शहरों में ब्रांच हैं --12 शहरों में
पश्चिम बंगाल की पिन कॉन ग्रुप की कितनी शाखाएं देशभर में फैली हुई है --120 शहरों में
सरकारी योजनाओं को किन क्षेत्र के लोगों तक पहुंचाने के लिए एक मंच पर दो मंत्रालय एक साथ आए-- कृषि और किसानों से जुड़े लोगो
सरकार की किसानों को, कृषि और किसानों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं हेतु जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में किन दो मंत्रालयों की भागीदारी रहेगी --सूचना और प्रसारण मंत्रालय व कृषि मंत्रालय
जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु किसानों में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु कौन सा विभाग कृषि मंत्रालय के सहयोग से विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेगा-- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के निदेशक हैं -ऋतु शुक्ला
बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में किस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया-- सेंटर फॉर वुमेन स्टडीज का उद्घाटन
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष हैं?? --सुमन शर्मा
बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में शुरू किए गए सेंटर फॉर वुमेन स्टडीज में किन वर्ग के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी-- किन्नर समुदाय के लिए
बीकानेर के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में शुरू हुए सेंटर फॉर वुमेन स्टडीज की निदेशक है --डॉक्टर मेघना शर्मा
किस महान व्यक्ति के जन्म उत्सव के अवसर पर जयपुर शहर में सुबह और शाम की शुरुआत राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत से होगी--सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से शुरू हुए किस विभाग के प्रतिनिधि सुबह के कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ और शाम को वापसी की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से करेंगे--नगर निगम के निर्वाचित जनप्रतिनिधि और अधिकारी, कर्मचारी
राजस्थान के किस मेले में इस वर्ष घोड़ों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है --पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले में
पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले मे घोड़ों की बिक्री पर रोक किस कारण से लगाई गई है--ग्लैंडर्स रोग( घोड़ों में फैलने वाला छूत का रोग)
पुष्कर अंतरराष्ट्रीय पशु मेले का शुभारंभ कब से हुआ है --28 अक्टूबर 2017
राजस्थान विधानसभा में कितने फिसदी ओबीसी आरक्षण का बिल पास हो गया है --26 फ़ीसदी
राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार ने गुर्जर समेत अन्य कितनी जातियों को अलग से आरक्षण देने के लिए 26 फ़ीसदी आरक्षण का बिल पास किया है --5 जातियों को
वर्तमान समय तक राज्य में ओबीसी आरक्षण की सीमा कितनी थी --21 फ़ीसदी
0 Comments