Rajasthan Current Affairs Part 02 ( राजस्थान समसामयिकी )
Rajasthan Current Affairs Part 02
( राजस्थान समसामयिकी )
वर्ष 2017 - 18 के लिए घोषित किए गए राजस्थान साहित्य अकादमी (उदयपुर) के वार्षिक पुरस्कार।
मीरा पुरस्कार ( सर्वोच्च ) - जोधपुर की दीप्ति कुलश्रेष्ठ को उनके उपन्यास अंधे मोड़ से आगे के लिए मीरा पुरस्कार दिया गया ( 18 मार्च, सन 2018 )।
सुधींद्र पुरस्कार (कविता विद्या) - डॉक्टर पद्मजा शर्मा को उनकी कृति "में बोलूंगी" के लिए।
देवीलाल सामर पुरस्कार (नाटक) - रमेश खत्री को उनकी कृति "मोको कहां ढूंढे रे"।
कन्हैयालाल सहल पुरस्कार (विविध) - हरदर्शन सहगल को उनकी कृति "डगर डगर पर मगर"।
शंभू दयाल सक्सेना पुरस्कार (बाल साहित्य) - गोविंद भारद्वाज कौन की कृति "बिल्ली मौसी बड़ी सयानी" के लिए।
विभिन्न अकादमियों शुभारंभ बजट 201-18 अनुसार
? बालक कुश्ती अकादमी- भरतपुर
⚽ वालीबॉल अकादमी- झुझूनु
? साईक्लिंग अकादमी- बीकानेर
? बालिका तीरदांजी अकादमी- उदयपुर
? बालिका फुटबॉल अकादमी- कोटा संभाग मुख्यालय पर
? जयपुर में 10 करोड़ की लागत में राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना ? बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने के लिए 6000 करोड़ की लागत वाली ब्राह्मणी बनास परियोजन ? बांसवाड़ा बांध में अनास बांध निर्माण योजना में 1000 करोड़ की लागत से सिंचाई एवं पेयजल सुविधा का विस्तार ? 2000 करोड़ की लागत में माही बांध से अपर हाई लेवल कैनाल निकालकर बांसवाड़ा के 26000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का सर्जन ? भैरों सिंह शेखावत अंतोदय स्वरोजगार योजना की घोषणा इस योजना में 50000 परिवारों को ₹50000 तक का ऋण 4% ब्याज पर बिना रहन उपलब्ध करवाया जाएगा ? राज्य में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में शहरों शहरों में दूसरे एवं ग्रामीण क्षेत्र में तीसरे चरण का शुभारंभ किया गया है मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण के तीसरे चरण का 20 जिलों तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान नगरीय के द्वितीय चरण का शुभारंभ 20 जनवरी 2018 को 162 शहरों में जिलों के प्रभारी मंत्री और सचिव द्वारा किया गया है ? उल्लेखनीय है कि बाड़मेर बीकानेर चूरू हनुमानगढ़ जैसलमेर झुंझुनू जोधपुर नागौर सीकर तक श्रीगंगानगर में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण के तीसरे चरण का शुभारंभ 9 दिसंबर 2017 से किया जा चुका है इसी प्रकार अजमेर अलवर भीलवाड़ा में अभियान का शुभारंभ 15 दिसंबर 2017 को किया गया अभियान में कुल 4248 गांव 162 क्षेत्रों को शामिल किया गया है
? जयपुर में रुपए 10 करोड़ की लागत से राज्यस्तरीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करने की घोषणा की ।
? राजस्थान राज्य विधुत प्रसारण निगम को पिछले तीन वर्षो में किए गए बेहतरीन कार्यो के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ कार्यरत पाॅवर ट्रांसमिशन यूटीलिटी के रुप में पुरस्कृत किया गया है
? कोटा मुख्यालय पर नवीन कर्षि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई
राज्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्क परफॉरमेंस के आधार पर प्रति माह कितने रुपए तककी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी 250 से ₹500 तक
देश का प्रथम राष्ट्रीय कौशल विश्वविद्यालय कौन सा हैराजस्थान आई०एल०डी० स्किल्स यूनिवर्सिटी
राज्य में भेड़ पालकों के लिए कौनसी योजनाको पुनः प्रारंभ किया जाएगा अवीका कवच योजना को
बाघ की तर्ज पर किस पशु को संरक्षण देने के लिए राज्य में नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है बघेंरों को(प्रोजेक्ट बघेरा)
बघेरो को संरक्षण देने हेतु राज्य द्वारा शुरु किया गया प्रोजेक्ट लेपर्डके कारण राजस्थान देश में कौनसा राज्य बन गया है पहला राज्य
वर्ष 2017-18 का राजकोषीय घाटा 24753.53 करोडरुपए है जो जीएसडीपी का कितने प्रतिशतहै 2.99%
वर्ष2017-18 में राज्य के सकल घरेलू उत्पाद के प्रतिशत के रूप में राज्य की स्वयं की कर राजस्व आय अनुमानित कितने प्रतिशत है 8.34%
?अविका कवच योजना?
?यह योजना पुन प्रारंभ करSC/ ST एवं BPL के किसानों द्वारा भेडो का बीमा करवाने पर प्रीमियम राशि का 80%एवं अन्य वर्ग के पशुपालकों के लिए 70% व्यय सरकार द्वारा वहन किया जायेगा इससे भेडो की मृत्यु होने पर किसानों को बीमित राशि प्राप्त हो सकेगी
भगवान परशुराम का पैनोरमा
? चित्तौड़गढ़ के मात्रकुंडिया नामक स्थान पर भगवान परशुराम का पैनोरमा बनाया जाएगा
? मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने 18 अप्रैल 2018 को चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया नामक स्थान पर भगवान परशुराम पैनोरमा का शिलान्यास किया
➡ मातृकुंडिया नामक स्थान मेवाड़ के हरिद्वार के नाम से प्रसिद्ध है
? यह पैनोरमा 1.80 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा
राजस्थान विशेष
राजस्थान पर्यटन इकाई नीति -2015
राजस्थान खनिज नीति 2015
मुख्यमंत्री जन आवास योजना 2015
राजस्थान भूमि आवंटन नीति 2015
राजस्थान स्टार्टअप नीति 2015
राजस्थान कृषि प्रसंस्करण तथा कृषि विपणन संवर्धन नीति 2015
राजस्थान सौर ऊर्जा नीति 2015
राजस्थान निवेश संवर्धन योजना 2014
भामाशाह योजना 15 अगस्त 2014
स्वच्छ राजस्थान स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर 2014
नई सौर ऊर्जा नीति 8 अक्टूबर 2014
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
पूनम छिंपा हनुमानगढ़, सुभिता मील जयपुर, D. S ALWAR, महेन्द्र चौहान, कैलाश चन्द खटीक, नवल गुर्जर टोंक
0 Comments