RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS QUIZ 03

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS QUIZ 03


Q1 14 मार्च 2017 को राजस्थान नेटबॉल संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए
A लालचंद कटारिया✔
B गुलाबचंद कटारिया
C अरशद खान
D  प्रदीप सिंह

Q2 केंद्र सरकार द्वारा जारी स्मार्ट सिटी और अमृत सिटी की क्रेडिट रेटिंग में राज्य का कौन सा शहर( अमृत) शीर्षक पर रहा
A  किशनगढ़ ✔
B जयपुर
C कोटा
D धौलपुर

Q3 प्रदेश का कौन सा गांव ऐसा दूसरा गांव है जहां शराबबंदी के लिए मतदान कराया गया
A रोजदा जयपुर ✔
B किशनगढ़ अजमेर
C Aव B
D कोई नहीं

Q4 केंद्र सरकार की किस योजना के अंतर्गत राज्य के जैसलमेर,  जयपुर को दिल्ली आगरा रीजनल कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ा जाएगा
A  मारूथा
B  उड़ान ✔
C फ्यूल योजना
D उपरोक्त सभी

Q5 पैरा वर्ल्डकप में राज्य की किस निशानेबाज ने रजत पदक हासिल किया
A सीमा फोगाट
B तमिल खान
C अवनी लेखरा ✔
D संतोष शर्मा

Q6 जयपुर में आयोजित नारी तुझे सलाम कार्यक्रम में आर्टिफिशल ज्वेलरी डिजाइनिंग में अच्छा कार्य करने पर राज्य स्तरीय व दिव्यांग गौरव सम्मान दिया गया
A सुनीता गुप्ता दौसा ✔
B अनीता शर्मा जयपुर
C  मधुलिका पाठकर उदयपुर
D रितु दास अजमेर

Q7 देश का पहला जैविक खेती अनुसंधान केंद्र खोला जाएगा
A  धोलपुर
B झालावाड ✔
C जयपुर
D उदयपुर

Q8 मनरेगा में रोजगार देने के मामलों में देशभर में कौन सा राज्य पहले स्थान पर है
A हरियाणा
B  गुजरात
C  राजस्थान ✔
D तमिलनाडु

Q9 प्रदेश के किस स्थान पर देश का पहला रंगीन मछलियों का उत्कृष्टता केंद्र बनेगा
A बीसलपुर, बांध टोंक✔
B भोराज, कोटा
C जवाई बांध, पाली
D उपरोक्त सभी

Q10 महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन उदयपुर की 35 वें वार्षिक अलंकरण समारोह में कर्नल जेम्स टॉड अंतर्राष्ट्रीय अलंकरण के सम्मानित किया गया है
A प्रो एंगस डेटन ✔
B विष्णु चौहान
C  राकेश शर्मा
D आमिर खान

Q11 विभाग राजस्थान सरकार, महिलाओं के लिए किस योजना की शुरुआत करेगा
A लक्ष्मी बाई सहायता योजना
B  सावित्रीबाई फुले महिला कृषक सशक्तिकरण योजना✔
C  इंदिरा गांधी कृषि भूमि योजना
D कोई नहीं

Q12 10 मार्च 2017 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व  वसुंधरा राजे ने 5 सडक परियोजनाओं का शुभारंभ किया इन परियोजना की कुल लागत है
A  2746 करोड रुपए ✔
B 2500 करोड रुपए
C  33 करोड रुपए
D  558 करोड़ रूपये

Q13 राजस्थान उच्च न्यायालय के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश कौन है
A प्रदीप नांद्रजोग ✔
B अशोक गुप्ता
C  रणजीत सिंह
D केशव शर्मा

Q14 22 मार्च 2017 को पानीपत में आयोजित 36 वी मिस्टर नॉर्थ इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता की विजेता विजेता बने
A  अरशान खान ✔
B सुंदर गुर्जर
C गौरव सिंह
D संतोष प्रचार

Q15 अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के जस्टिस दलबीर भंडारी की पुस्तक जिस का लोकार्पण 23 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में किया गया है
A  ग्लोबल ट्रेडर्स
B जुडिशल रिफॉर्म्स रीसेंट ग्लोबल ट्रेंड्स✔
C  जुडिशियल ग्लोबल इंटरफेयर
D जुडिशल इंटरफेयर नोबेल

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website