RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 02)
RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 02)
लेफ्टिनेंट जनरल चिमन सिंह शेखावत का राजस्थान के किस जिले से संबंध है-- बीकानेर से
राजस्थान के किस सांसद को मोदी सरकार ने 2 विभागों का राज्यमंत्री बनाया है --अर्जुन राम मेघवाल को
राजस्थान के सांसद अर्जुन राम मेघवाल को केंद्र सरकार में कितनी बार मंत्री बनाया गया है-- तीन बार
प्रथम बार अर्जुन राम मेघवाल को किस पद का कार्यभार दिया गया था-- मुख्य सचेतक का
अर्जुन राम मेघवाल को केंद्र सरकार में मुख्य सचेतक के रूप में कब शामिल किया गया था --11 जुलाई 2014 को
अर्जुन राम मेघवाल को दूसरी बार किस विभाग का मंत्री बनाया गया था--वित्त और कंपनी मामलात राज्यमंत्री
बीकानेर के सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने वित्त राज्य मंत्री के रूप में कब कार्य ग्रहण किया था --5 जुलाई 2016 को
राजस्थान के किस सांसद पर प्रधानमंत्री ने अपना ड्रीम प्रोजेक्ट सौप कर लगातार तीसरी बार भरोसा जताया है-- अर्जुन राम मेघवाल(बीकानेर सांसद)
राजस्थान किस प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार भी रनर-अप रहा--हैंडबॉल चैंपियनशिप
ऑल इंडिया हनुमान सिंह मेमोरियल हैंडबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला किनके बीच हुआ था-- इंडियन एयरफोर्स और राजस्थान के मध्य
ऑल इंडिया हनुमान सिंह मेमोरियल हैंडबॉल चैंपियनशिप में तृतीय स्थान पर कौन सी टीम थी--राष्ट्रीय हैंडबॉल एकेडमी
ऑल इंडिया हनुमान सिंह मेमोरियल हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेस्ट प्लेयर दिया गया-- महेश उगले(इंडियन एयरफोर्स को)
ऑल इंडिया हनुमान सिंह मेमोरियल हैंडबॉल चैंपियनशिप में बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया --रमेश
भारतीय हैंडबॉल महासंघ के महासचिव हैं --आनंदेश्वर पांडे
ऑल इंडिया हनुमान सिंह मेमोरियल हैंडबॉल चैंपियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि थे-- संजीव सिंह (भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी )
ऑल इंडिया हनुमान सिंह मेमोरियल हैंडबॉल चैंपियनशिप आयोजन समिति के अध्यक्ष थे --सर्वेश शरण जोशी( मनोज दासोत- उपाध्यक्ष ,यश प्रताप-आयोजन सचिव)
देश में आपातकाल के दौरान जेल गए मीसा और डीआईआर बंदियों को अब किस नाम से जाना जाएगा-- लोकतंत्र रक्षक के नाम से
देश में आपातकाल के दौरान मीसा और डीआरआर में जेल में बंद रहे किन बंदियों को पेंशन देने की सिफारिश की है-- नाबालिग बंदियों को
मीसा बंदियों के मामले को लेकर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई सब कमेटी की बैठक में किस पेंशन नियम का नाम बदलकर लोकतंत्र रक्षक सम्मान निधि नियम करने की मंजूरी दी है-- मीसा डी आई आर बंदी पेंशन नियम का
किस अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम फैशन डिजाइनर ने राजस्थानी हस्तशिल्प को गुणवत्ता में बेजोड़ कहा --बीबी रसेल
अंतरराष्ट्रीय ख्यातनाम फैशन डिजाइनर बीबी रसेल राजस्थान की राजस्थानी जयपुर कब गई थी --5 सितंबर 2017 को
राजस्थान का हस्तशिल्प अपने किन गुणों के कारण बेजोड़ है-- रंग संयोजन ,गुणवत्ता और परंपरागत जिटेबल रंगों के कारण
राजस्थान का कौनसा विद्यालय आदर्श स्कूलों की रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा --सुरेवाला स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय
आदर्श स्कूलों की रैकिंग में प्रथम रहा सूरेवाला माध्यमिक विद्यालय राजस्थान के किस जिले में स्थित है-- हनुमानगढ़ जिला -टिब्बी तहसील
आदर्श स्कूलों की रैंकिंग में प्रथम रहा सूरेवाला विद्यालय का नामांकन कितना है-- 831
0 Comments