RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 06)
RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017
( PART 06)
1980 पहले कुरान हाफिज हाजी अब्दुल कादिर शेख का निधन कब हुआ --9 सितंबर 2017 को
हाजी अब्दुल कादिर ने 11 वर्ष की अल्प आयु में किन की सरपरस्ती में इस्लाम की बुनियादी तालीम के साथ कुरान हाफिज कंठस्थ कर बड़ी मस्जिद में रमजान के मुबारक महीने में होने वाली तराबी की नमाज की--हाफिज युसूफ बैग टोंक वालों की सरपरस्ती में
पहले कुरान हाफिज हाजी अब्दुल कादिर का संबंध किस जिले से है-- प्रतापगढ़ से
राजस्थान की राजधानी के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में खोली जाएंगी --ईएसआईसी डिस्पेंसरी
राजस्थान के कोटा जिले की किस कोचिंग पर आयकर विभाग द्वारा छापा मारा गया जिसमें बड़े पैमाने पर काले धन का खुलासा हुआ --रेजोनेंस कोचिंग ग्रुप -कोटा
आयकर विभाग की छापेमारी कार्रवाई के बाद रेजोनेंस कोचिंग ग्रुप की कुल कितने रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ --106 करोड़ रुपए की
कितने साल बाद उत्तरलाई एयरबेस पहुंचने वाली पहली रक्षा मंत्री बनी सीतारमण --16 साल बाद
पहली रक्षा मंत्री बनी सीतारमण उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर किस विमान में बैठी थी --मिग 21 बाइसन की कॉकपिट में
30 दिसंबर 2001 के बाद उत्तरलाई एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले रक्षा मंत्री सीतारमण इससे पूर्व --जॉर्ज फर्नांडिस 2001 में
किस योजना के तहत राजस्थान में ₹16000करोड₹ के ऋण वितरित किए गए --प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुद्रा योजना में किस श्रेणी में सर्वाधिक 24लाख54हजार 105 प्रोजेक्ट के लिए ऋण स्वीकृत हुए हैं --शिशु श्रेणी में
किस योजना में शिशु श्रेणी के लिए ऋण की सीमा ₹50000 किशोर श्रेणी के लिए 50हजार से 5लाख रूपए और तरुण श्रेणी मे 5लाख से 10लाख रुपए तक के ऋण देने का प्रावधान है --प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में
कृषि को आधुनिक तकनीक से जोड़ने और कम लागत में अच्छा उत्पादन करने के गुर सिखाने के लिए कोटा के बाद उदयपुर संभाग में तीन दिवसीय एग्रीटेक का आयोजन कब किया जाएगा --7 नवंबर 2017 से
जयपुर के किस स्थान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है-- राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के 732 आयुर्वेद डॉक्टर के द्वारा किस क्रिया के कारण इनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है --नस्य कर्म क्रिया के कारण
आयुर्वेद के मुताबिक किस क्रिया से मस्तिष्क रोगों ,बालों की सफेदी ,सिरदर्द ,माइग्रेन खर्राटे और अनिद्रा का इलाज किया जाता है --नस्य क्रिया द्वारा
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान कब पहुंचे थे-- 15 सितंबर 2017 को
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि के सामने राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के 732 लोगों के साथ कौन सी क्रिया की थी जिसके कारण उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया --नाक में दवा डालकर नस्य क्रिया
टूरिज्म को प्रमोट करने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग और सीआईआई की तरफ से किस कार्यक्रम का आयोजन किया गया-- जयपुर बाय नाइट
टूरिज्म को प्रमोट करने के उद्देश्य से जयपुर बाय Nights मैराथन का आयोजन कब किया गया --16 सितंबर 2017 को
राजस्थान की राजधानी जयपुर में 15 सितंबर 2017 को किस अभियान की शुरुआत की गई-- स्वच्छता ही सेवा अभियान की
राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 1 अक्टूबर को किस दिवस के रूप में मनाया गया-- स्वच्छता दिवस के रूप में
जयपुर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन कब किया जाएगा --2 अक्टूबर 2017 को
राजस्थान में किस बीमारी के कहर से निपटने के लिए सरकार अब प्राइवेट अस्पतालों के साथ मिलकर कार्य योजना बना रही है-- स्वाइन फ्लू के कहर से बचने के लिए
स्वाइन फ्लू के कहर से निपटने और उपचार के लिए जयपुर के प्राइवेट अस्पतालों के साथ सहमति कब बने --15 सितंबर 2017 को
0 Comments