RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 07)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017


( PART 07)



  • उन्नत भारत अभियान के तहत देश के 5 जिलों में राज्य के किस जिले का चयन किया गया है --अजमेर जिला

  • केंद्र सरकार के उन्नत भारत अभियान के तहत राजस्थान के चयन  अजमेर जिले हेतु कलेक्टर महोदय गौरव गोयल को कब सम्मानित किया गया था --14 सितंबर 2017 को

  • केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे उन्नत भारत अभियान में अजमेर जिले की कौन सी तहसील में उन्नत भारत अभियान के तहत किए गए कार्यों को बेहतर तरीके से कार्यान्वित किया गया है--- मुंडोती गांव किशनगढ़ तहसील

  • राजस्थान की किस पंचायत समिति के वीडीओ ने खुले में शौच से मुक्त करने के लिए ओलंपिक खेल प्रतियोगिता शुरू करने की एक अनूठी पहल करी है --गोविंदगढ़ पंचायत समिति (ललित यादव-विकास अधिकारी)

  • अजमेर जिले के बाली निवासी किस खिलाड़ी ने प्रदेश स्तरीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है-- अभिनव परिहार ने

  • प्रदेश स्तरीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभिनव परिहार किस विद्यालय से घुड़सवारी की तैयारी कर रहे हैं-- संस्कृत विद्यालय अजमेर से

  •  किस विभाग के द्वारा अब शहरवासियों को गंगाजल भी उपलब्ध कराया जाएगा-- डाक विभाग द्वारा

  • महाराजा गंगा सिंह ने गोल्डन जुबली अवसर पर कब गंगा म्यूजियम की स्थापना की थी-- 5 नवंबर 1937 में

  • गंगा म्यूजियम बीकानेर में महाराजा के दरबार को किस पदार्थ के पुतलों से जीवंत किया जाएगा-- सिलिकॉन के पुतलों से

  • गंगा म्यूजियम को लालगढ़ पैलेस से जयपुर मार्ग पर म्यूजियम सर्किल के पास नए भवन में कब शिफ्ट किया गया था --1954 में

  • जयपुर जिले की किस तहसील में नेशनल लाइवस्टॉक मिशन में कौशल विकास प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और विस्तार कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय पशु मेला और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है-- बिशनगढ़ ग्राम(शाहपुरा तहसील)

  •  बिशनगढ़ ग्राम शाहपुरा तहसील में कौशल विकास प्रौद्योगिक हस्तांतरण और विस्तार कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय पशु मेला और प्रदर्शनी का आयोजन कब से प्रारंभ किया गया--16 सितंबर 2017 को

  •  

  • पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जे आर बेरवा वित्त  विभाग ने एक  आदेश  जारी कर किन सरकारी बाबू को गजटेड अफसर यानी राजपत्रित अधिकारी बनाए जाने का इनाम दिया है--तीसरा प्रमोशन प्राप्त करने वाले बाबूओं को

  • भारत की तीनों सेनाओं के प्रति सम्मान भाव लाने के उद्देश्य को लेकर  किस शहर के युवाओं ने 25 फीट ऊंचे और 14 फीट चौड़े मोमेंटो का निर्माण किया है --भीलवाड़ा शहर

  • भीलवाड़ा शहर के कितने व्यक्तियों द्वारा भारतीय सेना को समर्पित मोमेंटो बनाने का कार्य किया जा रहा है --7 सदस्य (जिनमें एक महिला भी शामिल, खर्चा 20 हजार )

  • भारत की तीनों सेनाएं जो सीमा पर दुश्मनों से हर समय हमारी रक्षा करती है उन्हें यह एहसास दिलाने के लिए भारतवासी भी हमेशा उनके साथ हैं उनके प्रति देशवासियों में सम्मान भाव लाने के लिए डॉक्टर अभिलाष मोदी द्वारा किसका निर्माण किया जा रहा है --मोमेंटो का

  • भीलवाड़ा शहर के डॉक्टर अभिलाष मोदी द्वारा भारतीय सेनाओं के प्रति अपनत्व के भाव के उद्देश्य से बनाए जा रहे हैं मोमेंटो का वजन है --70 किलो

  •  

  • भीलवाड़ा शहर के व्यक्तियों द्वारा बनाया जाने वाला मोमेंटो को जयपुर के किस स्थान पर लगाने का प्रयास किया जाएगा-- शहीद चौक पर

  • आज तक का सबसे बड़ा मोमेंटो राजस्थान के किस शहर में मनाया जा रहा है-- भीलवाड़ा शहर में

  • राजस्थान के किस जिले के किसानों को पहली बार जिप्सम खनन पट्टे प्राप्त हुए हैं-- श्रीगंगानगर जिला

  •  खान राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह  टीटी ने 25 किसानों को जिप्सम खनन पट्टों का वितरण कब किया --15 सितंबर 2017 को

  • खान राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी द्वारा श्री गंगानगर के कितने किसानों को पहली बार जिप्सम खनन पट्टे दिए गए हैं-- 13 किसानों को

  • बीजेपी सांसद और महंत चांदनाथ का निधन कब हुआ-- 17 सितंबर 2017 को

  • नई दिल्ली में बीजेपी सांसद और महंत चांदनाथ का संबंध है --अलवर जिले से

  • बीजेपी सांसद चांदनाथ का जन्म हुआ था --21 जून 1956 को

  • दिल्ली के बेगमपुर गांव निवासी  मोहर सिंह और चंपा देवी की पहली संतान के रूप में जाने जाते हैं --चांदनाथ

  • बीजेपी सांसद चांदनाथ सिंह किस मठ के महंत थे --बोहर मठ के

  • चांदनाथ किस संप्रदाय की देश की सबसे बड़ी गद्दी गोरखपुर के बाद दूसरे बड़े महंत थे --नाथ संप्रदाय की

  •  

  • चांदनाथ अलवर के बहरोड  से उपचुनाव में विधायक कब चुने गए --2004 में

  • चांद नाथ द्वारा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को हराकर सांसद कब बना गया-- 2014 में

  • राजस्थान के किस शहर के निवासी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनकी दो लाख तस्वीरों का संग्रह कर प्रदर्शनी लगाकर विश्व कीर्तिमान बनाया-- जयपुर निवासी मनमोहन अग्रवाल

  • मनमोहन अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 200000 तस्वीरों की प्रदर्शनी लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है इसे किस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है-- गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में

  • राजस्थान के जयपुर निवासी मनमोहन अग्रवाल से पहले यह रिकॉर्ड कितने लाख तस्वीरों का था 1,44,000 तस्वीरों का (हॉन्ग कॉन्ग के निवासी द्वारा)

  •  मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर अपने गृह जिले झालावाड़ में किस  सेवा अभियान को लॉन्च किया है --स्वच्छता ही सेवा है

  • केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण वितरण किया जाता है --राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत

  • बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण वितरण का देश का अब तक का सबसे बड़ा शिविर राजस्थान के किस जिले में आयोजित किया गया-- झालावाड में

  • 17 सितंबर 2017 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री ने पर्यटन विभाग की लेजगो ऐप की लॉन्चिंग की किस पुस्तिका का विमोचन 17 सितंबर 2017 को किया था --ए ट्रेजर ट्रोव ऑफ कल्चरल ग्लोरी

  •  राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार मेगा विधिक चेतना और जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन किस स्थान पर और कब किया गया-- मेड़ता सिटी में (19 सितंबर 2017 को )

  •  

  • किस मिशन के तहत झुंझुनू जिला मुख्यालय के बाद अब चिड़ावा के राजकीय दुर्गा देवी बिरला अस्पताल में गंभीर मरीजों को टेलीमेडिसिन सेवाएं दी जाएंगी-- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

  • चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल और अपैरल फेयर वस्त्र के संस्करण का आयोजन जयपुर में कब किया गया-- 21 से 24 सितंबर को

  •  21 सितंबर 2017 को जयपुर में अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल और अपेरल के वस्त्र के छठे संस्करण का आयोजन किस स्थान पर किया गया --सीतापुरा जयपुर एग्जीबिशन एंड कनवर्सेशन सेंटर में

  • टेक्सटाइल और अपैेरल फेयर वस्त्र व्यापार मेले का आरंभ किस वर्ष से हुआ है --वर्ष 2012 से

  •  

  • 21 सितंबर 2017 को आयोजित टेक्सटाइल और अपेरल फेयर वस्त्र के छठे संस्करण का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया --स्मृति जुबिन ईरानी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website