RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 09)

RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017


( PART 09)



  • अपर महाप्रबंधक के तौर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर राजस्थान में रक्तदाताओं ने कितने यूनिट ब्लड डोनेट किया --10200 यूनिट

  • जयपुर की 11 वर्षीय नेहल गुप्ता ने थाईलैंड में आयोजित किस प्रतियोगिता का खिताब जीता है --ब्लू फेयर इंडिया वे टू बॉलीवुड सीजन 2 का खिताब

  • राजस्थान के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ के तहत सद्गरू  जग्गी वासुदेव द्वारा निकाली जा रही किस रैली से प्रदेश को भी संबल प्राप्त होगा-- रैली फॉर रिवर्स से

  •  राजस्थान में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का तीसरा चरण कब से प्रारंभ होगा-- 1 जनवरी 2018 से

  • मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के तृतीय चरण में कितने लाख वाटर स्ट्रक्चर का निर्माण होगा-- एक लाख से ज्यादा वाटर स्ट्रक्चर का

  • मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण में कितने गांव शामिल होंगे --चार हजार से ज्यादा

  •  

  • राजस्थान में जयपुर दिल्ली हाईवे पर स्थित किस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को गबन मामले में कोर्ट ने 23 सितंबर 2017 को जेल भेज दिया --निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर

  • राजस्थान में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर  जिन्हें हाल ही में गवन मामले में जेल भेजा गया है --अनुराग तोमर ​

  • राजस्थान में जयपुर दिल्ली हाईवे पर स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के के किस  व्यक्ति द्वारा डॉक्टर अनुराग तोमर के खिलाफ मार्च 2017 में गबन का मामला दर्ज कराया था-- डॉक्टर बी एस तोमर (यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनुराग तोमर के पिता)

  •  

  •  भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर पाबंदी किस राज्य पर लगती है --जम्मू कश्मीर राज्य पर

  • भारत में इंटरनेट पर पाबंदी लगने में जम्मू कश्मीर राज्य के बाद दूसरे स्थान पर  कौन सा राज्य है --राजस्थान राज्य

  • इंटरनेट पावंदी के मामले में राजस्थान में सबसे पहले इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी कब लगाई गई थी --2015 में

  • राजस्थान में सबसे पहले किस जिले में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी थी-- भीलवाड़ा जिले में

  • भीलवाड़ा जिले में किस अवसर पर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने आदेश जारी कर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी-- विजय दशमी और मोहरम को देखते हुए

  •  देश का पहला अभिलेख म्यूजियम राजस्थान के किस जिले में बनेगा-- बीकानेर जिले में

  • डिजिटल अभिलेखागार के रूप में देश और दुनिया में अपनी पहचान बना चुके बीकानेर मैं अब देश का पहला अभिलेख म्यूजियम बनाया जाएगा इसमें कुल कितनी लागत लगेगी --10 करोड़ 80 लाख रुपए

  •  

  •  देश के पहले अभिलेख म्यूजियम में किस सदी के मूल अभिलेखों सहित विभिन्न गैलरी के माध्यम से दुर्लभ अभिलेखों को देखा जा सकेगा-- 17 और 18 वी शताब्दी के अभिलेख

  • सीतापुर आई टी जे ई ई सी सी में आयोजित नदी जोड़ो अभियान का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कब किया --28 सितंबर 2017 को

  • किस अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना को भी संबलन प्राप्त होगा --नदी जोड़ो अभियान से

  • राजस्थान का कौन सा जिला देश का पहला डिजिटल राजस्व मंडल बना है-- अजमेर जिला

  • अजमेर देश का पहला राजस्व मंडल कब बना जहां के फैसले अब ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे --27 सितंबर 2017 को

  •  राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जैसलमेर पुलिस ने किस प्रोजेक्ट को तैयार किया है --कमांड और कंट्रोल सिस्टम का प्रोजेक्ट

  •  जैसलमेर पुलिस द्वारा तैयार किए गए कमांड और कंट्रोल सिस्टम के प्रोजेक्ट में सरहदी जैसलमेर जिला कितने कैमरे की निगाह में रहेगा --500 सीसीटीवी कैमरे की निगाहों में

  • जैसलमेर जिले से पूर्व कमांड और कंट्रोल सिस्टम स्थापित करने वाले दो जिले हैं --जयपुर और कोटा

  • नई माइनिंग पॉलिसी के बाद राजस्थान में लाइम स्टोन का पहला ब्लाक किस कंपनी को मिला है --अंबुजा सीमेंट कंपनी को

  •  

  • राजस्थान के नागौर 3D आई ब्लॉक्स की नीलामी ऑनलाइन कब की गई थी-- 26 सितंबर 2017 को

  • पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए राजस्थान के पर्यटन विभाग को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कितने पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है --दो राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से

  • राजस्थान पर्यटन विभाग को किस श्रेणी में पर्यटन फिल्म प्रमोशन के लिए और पर्यटन के सर्वागीण विकास के लिए देशभर में दूसरे स्थान पर पुरस्कार प्रदान किया गया है-- पर्यटन फिल्म श्रेणी और बेस्ट स्टेटस श्रेणी में

  • राजस्थान पर्यटन विभाग को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कब सम्मानित किया गया था --अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर

  • मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा राज्य सरकार किन व्यक्तियों के कल्याण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है-- दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए ​

  • प्रदेश के लगभग 1500000 दिव्यांग जनों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य सरकार किसकी स्थापना करने की योजना बना रही है --विशेष अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी की

  •  

  •  राजस्थान के ए पी एल परिवार किस योजना के तहत बिजली के कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे-- सौभाग्य योजना के तहत

  • केंद्र की ओर से देश भर में बिजली की रोशनी से वंचित 40000000 परिवारों को सवा साल में बिजली उपलब्ध कराने हेतु किस योजना की शुरुआत की जा रही है-- सौभाग्य योजना​

  •  दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से पहले कितने परिवार बिजली की रोशनी से वंचित थे --1800000 परिवार


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website