RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017 ( PART 09)
RAJASTHAN CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2017
( PART 09)
अपर महाप्रबंधक के तौर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर राजस्थान में रक्तदाताओं ने कितने यूनिट ब्लड डोनेट किया --10200 यूनिट
जयपुर की 11 वर्षीय नेहल गुप्ता ने थाईलैंड में आयोजित किस प्रतियोगिता का खिताब जीता है --ब्लू फेयर इंडिया वे टू बॉलीवुड सीजन 2 का खिताब
राजस्थान के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ के तहत सद्गरू जग्गी वासुदेव द्वारा निकाली जा रही किस रैली से प्रदेश को भी संबल प्राप्त होगा-- रैली फॉर रिवर्स से
राजस्थान में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का तीसरा चरण कब से प्रारंभ होगा-- 1 जनवरी 2018 से
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के तृतीय चरण में कितने लाख वाटर स्ट्रक्चर का निर्माण होगा-- एक लाख से ज्यादा वाटर स्ट्रक्चर का
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण में कितने गांव शामिल होंगे --चार हजार से ज्यादा
राजस्थान में जयपुर दिल्ली हाईवे पर स्थित किस यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर को गबन मामले में कोर्ट ने 23 सितंबर 2017 को जेल भेज दिया --निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर
राजस्थान में जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जिन्हें हाल ही में गवन मामले में जेल भेजा गया है --अनुराग तोमर
राजस्थान में जयपुर दिल्ली हाईवे पर स्थित निम्स यूनिवर्सिटी के के किस व्यक्ति द्वारा डॉक्टर अनुराग तोमर के खिलाफ मार्च 2017 में गबन का मामला दर्ज कराया था-- डॉक्टर बी एस तोमर (यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अनुराग तोमर के पिता)
भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर पाबंदी किस राज्य पर लगती है --जम्मू कश्मीर राज्य पर
भारत में इंटरनेट पर पाबंदी लगने में जम्मू कश्मीर राज्य के बाद दूसरे स्थान पर कौन सा राज्य है --राजस्थान राज्य
इंटरनेट पावंदी के मामले में राजस्थान में सबसे पहले इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी कब लगाई गई थी --2015 में
राजस्थान में सबसे पहले किस जिले में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी थी-- भीलवाड़ा जिले में
भीलवाड़ा जिले में किस अवसर पर संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीणा ने आदेश जारी कर इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी थी-- विजय दशमी और मोहरम को देखते हुए
देश का पहला अभिलेख म्यूजियम राजस्थान के किस जिले में बनेगा-- बीकानेर जिले में
डिजिटल अभिलेखागार के रूप में देश और दुनिया में अपनी पहचान बना चुके बीकानेर मैं अब देश का पहला अभिलेख म्यूजियम बनाया जाएगा इसमें कुल कितनी लागत लगेगी --10 करोड़ 80 लाख रुपए
देश के पहले अभिलेख म्यूजियम में किस सदी के मूल अभिलेखों सहित विभिन्न गैलरी के माध्यम से दुर्लभ अभिलेखों को देखा जा सकेगा-- 17 और 18 वी शताब्दी के अभिलेख
सीतापुर आई टी जे ई ई सी सी में आयोजित नदी जोड़ो अभियान का उद्घाटन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कब किया --28 सितंबर 2017 को
किस अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना को भी संबलन प्राप्त होगा --नदी जोड़ो अभियान से
राजस्थान का कौन सा जिला देश का पहला डिजिटल राजस्व मंडल बना है-- अजमेर जिला
अजमेर देश का पहला राजस्व मंडल कब बना जहां के फैसले अब ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगे --27 सितंबर 2017 को
राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए जैसलमेर पुलिस ने किस प्रोजेक्ट को तैयार किया है --कमांड और कंट्रोल सिस्टम का प्रोजेक्ट
जैसलमेर पुलिस द्वारा तैयार किए गए कमांड और कंट्रोल सिस्टम के प्रोजेक्ट में सरहदी जैसलमेर जिला कितने कैमरे की निगाह में रहेगा --500 सीसीटीवी कैमरे की निगाहों में
जैसलमेर जिले से पूर्व कमांड और कंट्रोल सिस्टम स्थापित करने वाले दो जिले हैं --जयपुर और कोटा
नई माइनिंग पॉलिसी के बाद राजस्थान में लाइम स्टोन का पहला ब्लाक किस कंपनी को मिला है --अंबुजा सीमेंट कंपनी को
राजस्थान के नागौर 3D आई ब्लॉक्स की नीलामी ऑनलाइन कब की गई थी-- 26 सितंबर 2017 को
पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने के लिए राजस्थान के पर्यटन विभाग को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कितने पर्यटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है --दो राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार से
राजस्थान पर्यटन विभाग को किस श्रेणी में पर्यटन फिल्म प्रमोशन के लिए और पर्यटन के सर्वागीण विकास के लिए देशभर में दूसरे स्थान पर पुरस्कार प्रदान किया गया है-- पर्यटन फिल्म श्रेणी और बेस्ट स्टेटस श्रेणी में
राजस्थान पर्यटन विभाग को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कब सम्मानित किया गया था --अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा राज्य सरकार किन व्यक्तियों के कल्याण के लिए पूरी तरह संवेदनशील है-- दिव्यांग जनों के कल्याण के लिए
प्रदेश के लगभग 1500000 दिव्यांग जनों को सक्षम और स्वावलंबी बनाने के लिए राज्य सरकार किसकी स्थापना करने की योजना बना रही है --विशेष अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी की
राजस्थान के ए पी एल परिवार किस योजना के तहत बिजली के कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे-- सौभाग्य योजना के तहत
केंद्र की ओर से देश भर में बिजली की रोशनी से वंचित 40000000 परिवारों को सवा साल में बिजली उपलब्ध कराने हेतु किस योजना की शुरुआत की जा रही है-- सौभाग्य योजना
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से पहले कितने परिवार बिजली की रोशनी से वंचित थे --1800000 परिवार
0 Comments