प्रश्न=1. निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ? I. REI सितम्बर 2005 में प्रारम्भ हुआ जिसका प्रथम चरण 2008 में पूर्ण हुआ। II. प्रथम चरण में REI के कोर पार्टनर CII, GeSCI एवं WEF रहे। III. 2011-12 की वार्षिक कार्य योजना में इसे ' सर्व शिक्षा अभियान ' के PPP कम्पोनेंट के रूप में समाहित किया गया।
(अ) कथन I और III (ब) कथन केवल III ✔ (स) कथन II (द) कथन I और II व्याख्या:- 2009-10की वार्षिक कार्य योजना में इसे ' सर्व शिक्षा अभियान (Education for all campaign) ' के PPP कम्पोनेंट के रूप में समाहित किया गया। PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप)
प्रश्न=2. REI की वेबसाइट को कब लॉंच किया गया ? (अ) फरवरी 2009✔ (ब) मार्च 2009 (स) अप्रैल 2009 (द) सितम्बर 2009 व्याख्या:- REI की वेबसाइट www. rei. org. in को फरवरी 2009 में लॉंच किया गया।
प्रश्न=3. REI कार्यक्रम का संचालन राजस्थान सरकार (GOR) द्वारा किया जा रहा है । राजस्थान में यह कार्यक्रम दो प्रकार के सहयोगियों (मुख्य सहयोगी और गौण सहयोगी) को जोड़कर चलाया जा रहा है। राजस्थान सरकार के साथ मुख्य सहयोगी की भूमिका कौनसी संस्था नही निभा रही है
(अ) भारतीय उधोग परिसंघ (ब) विश्व आर्थिक मंच (स) भारतीय फाउंडेशन✔ (द) GESCI व्याख्या:- भारतीय फॉउंडेशन संस्था गौण सहयोगी के रूप में भूमिका निभा रही है। : GESCI - GLOBAL -E- SCHOOL AND COMMUNITIES INITIATIVE
प्रश्न :4. राजस्थान शिक्षा पहल (REI) के कार्यो की कितनी धाराएं है ?
(अ) 1 (ब) 2✔ (स) 3 (द) 4 व्याख्या:- REI की दो कार्य धाराएं है जो निम्नलिखित है I. Information Communication Technology (ICT) Stream II. Non-information communication Technology Stream
प्रश्न: 5. REI कार्यक्रम राजस्थान में ' राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद द्वारा चलाई जा रही है । RCEE कौनसे जिले में है ?
(अ) Jodhpur (ब) Bikaner (स) Udaipur (द) Jaipur✔ व्याख्या:- REI कार्यक्रम राजस्थान में राजस्थान प्रारम्भिक शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा चलाई जा रही है तथा इसमें कार्य SSA द्वारा किये जाते हैं
प्रश्न=6. REI की वेबसाइट www. rei. org. in किसके सहयोग से लॉंच किया गया ? (अ) वन वर्ल्ड साउथ एशिया✔ (ब) विश्व आर्थिक मंच (स) भारतीय उधोग परिसंघ (द) प्रथम राजस्थान व्याख्या:- REI की वेबसाइट www. rei. org. in को फरवरी 2009 में वन वर्ल्ड साउथ एशिया के सहयोग से लॉंच किया गया।
प्रश्न=7. राजस्थान शिक्षा पहल के उद्देश्यों में से कौनसा विकल्प असंगत है
(अ) समतामूलक समाज की स्थापना करना (ब) विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी के माध्यम से शैक्षिक सबलीकरण (स) बालक -बालिका के मध्य लैंगिक भेद में अधिकता लाना✔ (द) नामांकन और ठहराव सुनिश्चित करना
व्याख्या:- बालक -बालिका के मध्य लैंगिक भेद में न्यूनता लाना
प्रश्न=8. वर्तमान में REI के अंतर्गत 13 संस्थाओं के साथ कितने MOU क्रियाशील है ?
(अ) 35 (ब) 38 (स) 41✔ (द) 44 व्याख्या:- वर्तमान में REI के अंतर्गत 13 संस्थाओं के साथ 41 MOU क्रियाशील है । (20 नवीन एवं 21 विस्तारित)
प्रश्न=9. कथनों को ध्यान पूर्वक अध्ययन करके संगत विकल्प का चुनाव कीजिए I. कथन: ICT कार्य धारा के तहत शैक्षिक प्रक्रिया में तकनीकी का प्रयोग बढ़ाना ताकि शिक्षण प्रक्रिया अध्यापक व छात्रों के लिए अधिक प्रभावी हो II. कथन: नॉन ICT कार्य धारा के माध्यम से सामाजिक व नवीन विधियों के प्रयोग से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक सरल बनाना
(अ) कथन I संगत है (ब) कथन II संगत है (स) कथन दोनों संगत है✔ (द) कथन I और II दोनों असंगत है व्याख्या:- ICT कार्य धारा के तहत शैक्षिक प्रक्रिया में तकनीकी का प्रयोग बढ़ाना ताकि शिक्षण प्रक्रिया अध्यापक व छात्रों के लिए अधिक प्रभावी हो । इस क्षेत्र के प्रमुख सहयोगी इंटेल, IBM, HIWEL, CISCO और अजीम प्रेम जी संघ इत्यादि। नॉन ICT कार्य धारा के माध्यम से सामाजिक व नवीन विधियों के प्रयोग से शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को अधिक सरल बनाना। इस क्षेत्र के प्रमुख सहयोगी CII, ICICI, नंदी संघ,प्रथम राजस्थान और BVB इत्यादि।
प्रश्न=10. राजस्थान के शिक्षा विभाग में सूचना सम्प्रेक्षण एवं तकनीकी प्रगति को समाविष्ट करने की दृष्टि से देश में प्रथम बार REI के प्रस्ताव को क्रियान्वित किया गया। इसका क्रियान्वयन राज्य सरकार द्वारा कई चरणों मे पूर्ण किया गया। REI से आशय है ?
(अ) Rajasthan Education Institute (ब) Rajasthan Education Industries (स) Rajasthan Educational Institutions (द) Rajasthan Education Initiative✔ व्याख्या:- REI का पूरा नाम राजस्थान शिक्षा पहल (Rajasthan Education Initiative) है ।
प्रश्न=11. राजस्थान के शिक्षा विभाग में सूचना सम्प्रेक्षण एवं तकनीकी प्रगति को समाविष्ट करने की दृष्टि से देश में प्रथम बार REI के प्रस्ताव को क्रियान्वित किया गया। इसका क्रियान्वयन राज्य सरकार द्वारा कई चरणों मे पूर्ण किया गया। तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनवरी 2005 'विश्व आर्थिक मंच' की आयोजित बैठक में इस परिप्रेक्ष्य में आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया गया। आयोजित बैठक कंहा सम्पन्न हुई ?
व्याख्या:- तत्कालीन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा जनवरी 2005 'विश्व आर्थिक मंच' की दबोस (स्विटरजरलैंड में आयोजित बैठक में हस्ताक्षर किया गया
प्रश्न=12. राजस्थान के शिक्षा विभाग में सूचना संप्रेषण एवं तकनीकी की प्रगति को समाविष्ट करने की दृष्टि से देश में प्रथम बार राजस्थान एजुकेशन इनिशिएटिव के प्रस्ताव को क्रियान्वित किया गया ? (अ) 2005- 6✔ (ब) 2007 -8 (स) 2004 -5 (द) 2009 -10
प्रश्न=13. निम्न में से कौन से एक का उद्देश्य विशेष रूप से राजस्थान में शिक्षा को बल देने के उद्देश्य से विभिन्न भागीदारों की साझेदारी को अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय निधि फाउंडेशन व स्थानीय स्तर से जुड़े गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से जोड़ा गया है ? (अ) बालिका शिक्षा फाउंडेशन (ब) राजस्थान एजुकेशनल इनीशिएटिव✔ (स) ब्लॉक संस्थान केंद्र (द) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय
प्रश्न=14. पीरामल फाउंडेशन (Piramal Foundation) आर के सी एल विद्या भवन सोसाइटी भारती फाउंडेशन आदि संस्थानों द्वारा निम्न में से किस की सहायता की जा रही है ? (अ) राजस्थान एजुकेशन इनीशिएटिव✔ (ब) बालिका शिक्षा फाउंडेशन (स) राजस्थान प्रों शिक्षा विकास (द) राजस्थान बालिका शिक्षा विकास
प्रश्न=15. राजस्थान शिक्षा पहल के उद्देश्यों में निम्न में से कौनसे सत्य है ? (अ) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु पब्लिक प्राइवेट भागीदारी का नवाचार (ब) प्रारंभिक स्कूली शिक्षा का सार्वजनिक ऋण एवं लैंगिक भेजने न्यूनता (स) कंप्यूटर शिक्षा द्वारा प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा का सार्वजनिक रण (द) विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी के माध्यम से शैक्षिक सबलीकरण (इ) उपरोक्त सभी✔
प्रश्न=16. राजस्थान शिक्षा पहल किस एजेंसी द्वारा संचालित किया जा रहा है ? (अ) राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद✔ (ब) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद (स) लोक जुंबिश परियोजना (द) मदरसा बोर्ड प्रश्न=17. आर ई आई का पूरा नाम है ? (अ) राजस्थान एजुकेशनल इनिशिएटिव✔ (ब) राजस्थान एजुकेशनल इंडेक्स (स) राजस्थान इलेजिबल इनफॉरमेशन (द) राजस्थान एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments