Q.1.निम्न मे से अरावली पर्वत की स्थिति है ? (a) उत्तर पूर्व से दक्षिण पूर्व तक (b) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व तक (c) दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक✔ (d) पश्चिम से पूर्व तक
Q.2 : किस नदी के प्रवाह क्षेत्र को राजस्थान मे छप्पन का मैदान कहते है ? (a) सोम (b) माही✔ (c) बनास (d) चम्बल
Q. 3: निम्न मे से राजस्थान मे आन्तरिक जल प्रवाह की नदी नही है ? (a) खारी✔ (b) घग्घर (c) बॉंड़ी (d) कांकनी
Q.4 : निम्न मे से चुरू जिले मे प्रवाहित होने वाली नदी है ? (a) खारी, ड़ाई (b) कांकनी, घग्घर (c)कान्तली, मेन्था (d) इनमे से कोई नही✔
Q. 5 : निम्न मे से जोजडी व सूकडी नदी किसकी सहायक नदियॉ है ? (a) मोरेल (b) लूनी✔ (c) खारी (d) कोठारी
Q. 6: राजस्थान मे बनास नदी का उद्गम स्थल है ? (a) गोगुन्दा की पहाडियॉ (b) बैराठ की पहाडियॉ (c) कुम्भलगढ की पहाडियॉ (d)खमनौर की पहाडियॉ✔
Q.7: राजस्थान मे खारे पानी की सर्वाधिक झीले किस जिले मे है ? (a) जोधपुर (b) नागौर✔ (c) जयपुर (d) बाडमेर
Q.8:राजस्थान मे चम्बल नदी का प्रवेश सर्वप्रथम किस जिले मे होता है ? (a) कोटा (b) बॉसवाड़ा (c) चितौड़गढ✔ (d) झालावाड़
Q.9:निम्न मे से कौनसी नदी अरब सागर मे गिरती है ? (a)बामनी (b) पश्चिमी बनास✔ (c) बाणगंगा (d) बनास
Q.10: निम्न मे से कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी है ? (a) लूनी (b) माही✔ (c) बनास (d) चम्बल Q.11.राजस्थान मे अरावली श्रृंखला की समुद्रतल से औसत ऊचाई है ? (a) 930 मी.✔ (b) 1000 मी. (c) 1600 मी. (d) 550 मी.
Q. 12 : निम्न मे से अरावली पर्वतमाला का विस्तार सबसे कम राजस्थान के किस जिले मे है ? (a) उदयपुर (b)अजमेर✔ (c) डूगरपुर (d) राजसमंद
Q. 13 : निम्न मे से राजस्थान मे रघुनाथ पर्वत शिखर स्थित्त है ? (a) सिरोही (b) सीकर✔ (c) चितौड़गढ (d)जयपुर
Q. 14 : निम्न मे से अरावली पर्वतमाला मे स्थित राजस्थान के जिलो की संख्या कितनी है ? (a)11 (b)65 (c)34 (d)16✔
Q.15 : अरावली पर्वत राजस्थान राज्य के कितने प्रत्तिशत भू-भाग पर विस्तृत है ? (a) 10 प्रतिशत (b) 23 प्रतिशत (c) 9 प्रतिशत✔ (d) 12 प्रतिशत
0 Comments