Rajasthan Fort Quiz 06 ( राजस्थान के दुर्ग )

Rajasthan Fort Quiz 06 ( राजस्थान के दुर्ग )


 

प्रश्न=1-चितौड़ के दूसरे साके के समय वहाँ का शासक कौन था?
अ)विक्रमादित्य✅
ब)उदयसिंह
स)सांगा
द)रतन सिंह

प्रश्न=2-चितौड़ के दूसरे साके के समय जिस रानी ने जौहर का नेतृत्व किया वो है?
अ)पद्मिनी
ब)रंगदेवी
स)कर्मवती✅
द)फूल कुँवर

प्रश्न=3-चितौड़ के दूसरे साके में केसरिया का नेतृत्व किसने किया ?
अ)विक्रमादित्य
ब)उदयसिंह
स)जयमल मेड़तिया
द)बाघसिंह✅

प्रश्न=4-चितौड़ का तीसरा साका कब हुआ?
अ)1303
ब)1534
स)1568✅
द)1569

प्रश्न=5-1568 ईस्वी में चितौड़ पर आक्रमण किसने किया?
अ)अकबर✅
ब)बहादुर शाह
स)खिलजी
द)औरंगजेब

प्रश्न=6- अकबर ने जयमल और फत्ता की गजारुद मूर्तिया कहाँ बनवाई ?
अ)चितौड़ के किले
ब)जूनागढ़ के किले
स)आगरा के किले✅
द)फतेहपुर के किले

प्रश्न=7-चितोड़ के तीसरे साके में जौहर का नेतृत्व किसने किया?
अ)रंगदेवी
ब)फूल कुँवर✅
स)कर्मवती
द)पद्मिनी

प्रश्न=8-चितौड़ के तीसरे साके में केसरिया का नेतृत्व किसने किया?
अ)जयमल✅
ब)उदयसिंह
स)फत्ता
द)कल्लाजी

प्रश्न=9-बीकानेर के जूनागढ़ में जयमल और फत्ता की गजारुद मूर्तिया किसने बनवाई ?
अ)अकबर
ब)गजसिंह
स)रायसिंह✅
द)गंगा सिंह

प्रश्न=10-1303 में चितोड़ के किले पर अलाउदीन खिलजी के आक्रमण के समय कौनसा इतिहास कार उनके साथ आया था ?
अ)बदायूनी
ब)अबुल फजल
स)अमीर खुसरो✅
द)दुरसा आडा

प्रश्न=11-रणथम्भोर का किला किसने बनाया?
अ)महाराणा कुम्भा
ब) सवाई माधोसिंह
स)गोविंद देव
द)रणथम्भन देव✅

प्रश्न=12-अबुल फजल ने यह कहा कि 'अन्य दुर्ग नँगे है और यह बख़्तरबंद है ' यह किस किले के बारे में कहा गया है?
अ)कुम्भलगढ़
ब)रणथम्भोर✅
स)चितौड़
द)लोहगढ़

प्रश्न=13-रणथंभौर के किले पर अलाउदीन खिलजी ने 1301 मे आक्रमण किया था तब वहा का शासक कौन था?
अ)गोविंद देव चौहान
ब)हम्मीरदेव चौहान✅
स)कान्हड़देव चौहान
द)वीरमदेव चौहान

प्रश्न=14-अलाउदीन खिलजी का रणथंभौर के किले पर आक्रमण करने का प्रमुख कारण क्या था?
अ)मीर मोहम्मद शाह को शरण देना✅
ब)बाजबहादुर को शरण देना
स)साम्राज्य विस्तार
द) उपर्युक्त सभी

प्रश्न=15-32 खम्भो की छतरी कहा है ?
अ)बूंदी
ब)चितौड़
स)भीलवाड़ा
द)रणथंभौर✅

प्रश्न=16-32 खम्भो की छतरी का निर्माण किसने करवाया ?
अ)हम्मीर देव✅
ब)सांगा की रानी कर्मवती
स)कुंभा
द) उदयसिंह

प्रश्न=17-अलाउदीन खिलजी ने पीर सदरुद्दीन की दरगाह किस किले में है?
अ)चितौड़
ब)सिवाणा
स)कुम्भलगढ़
द)रणथंभौर✅

प्रश्न=18- रानी कर्मवती ने लाल पत्थर की अधूरी छतरी कहाँ बनवाई?
अ)रणथंभौर✅
ब)चितौड़
स)कुम्भलगढ़
द)जालौर

प्रश्न=19-जोगी महल कहाँ है?
अ)झुंझुनू
ब)चितौड़
स)अलवर
द)रणथम्भोर✅

प्रश्न=20-राजस्थान का दूसरा साका कब हुआ?
अ)1301✅
ब)1303
स)1534
द)1568

प्रश्न=21-1444 ईस्वी में अचलदास के पुत्र पाल्हणसी के शासन काल में गागरोन के किले पर किसने आक्रमण किया ?
अ)महूमद खिलजी 1✅
ब)महूमद खिलजी2
स)महाराणा कुम्भा
द)गुजरात का सुल्तान कुतुबुदिन

प्रश्न=22-प्रतापसिंह की छतरी (पीपाजी )कहाँ है?
अ)रणथम्भोर
ब)गागरोन✅
स)जालौर
द)चितौड़

प्रश्न=23-पीपाजी का मुख्य मंदिर कहाँ है?
अ)समदड़ी गाँव(बाड़मेर)✅
ब)सिरसला गाँव(गागरोन)
स)लोहाटी गाँव(माधोपुर)
द)टोडा गाँव(टोंक)

प्रश्न=24-1423 में अचलदास खींची के समय गागरोन पर किसने आक्रमण किया?
अ)खिलजी
ब) मांडू का सुल्तान होशंगशाह✅
स)महूमद शाह1
द)महूमद शाह2

प्रश्न=25-अचलदास खींची री वचनिका किसकी है?
अ)शिवदास✅
ब)जयदेव
स)मुहणोत नैणसी
द)दयालदास

प्रश्न=26-राजस्थान का सबसे बड़ा जल दुर्ग कोनसा है?
अ)गागरोन✅
ब)चितौड़
स)रणथम्भोर
द)तारागढ़

प्रश्न=27-गागरोन के किले में 1423 ईस्वी में आक्रमण के दोहरान जौहर का नेतृत्व किसने किया?
अ)फूल कुँवर
ब) रानी उमा देवी✅
स)रानी कर्मवती
द) रानी रतन देवी

प्रश्न=28- एक मात्र जल जौहर किस किले में हुआ जिसका नेतृत्व देवल दे ने किया?
अ)गागरोन
ब)रणथम्भोर✅
स) चितौड़
द)जैसलमेर

प्रश्न=29-मिठे शाह की दरगाह गागरोन के किले में किसने बनवाई?
अ)खिलजी
ब)अचलदास खींची
स)अकबर
द)औरँगजेब ✅

प्रश्न=30-भारत में सर्वाधिक विदेशी आक्रमण किस किले पर हुए है?
अ)जैसलमेर
ब)तारागढ़
स)भटनेर✅
द)चितौड़

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

स्नेहा चौधरी झुंझुनू-

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website