Rajasthan General Knowledge – 41
राजस्थान के प्रमुख नगरों व क्षेत्रों के उपनाम ( Surnames of cities and regions of Rajasthan )
नगर उपनाम
- कोटा → राजस्थान की औद्योगिक नगरी राजस्थान का कानपुर, वर्तमान नांलदा, राज्य की शैक्षिक नगरी
- बांसवाड़ा → सो दीपों का शहर
- अजमेर → राजस्थान का हृदय
- माउंट आबू → राजस्थान का शिमला
- झालावाड़ → राजस्थान का नागपुर
- झालरापाटन → सिटी ऑफ बेल्स {घाटियों का शहर}
- चित्तौड़गढ़→ राजस्थान का गौरव
- जयपुर → पूर्व का पेरिस, गुलाबी शहर, रत्न नगरी
- अलवर → राज्य का सिंहद्वार, पूर्वी राज. का कश्मीर, राजस्थान का स्कॉटलैंड
- विजयस्तंभ → भारतीय मूर्ति कलाकार विश्वकोश
- भीलवाड़ा → वस्त्र नगरी, राजस्थान का मैनचेस्टर
- गंगानगर → राजस्थान का अन्नागार
- पाली → खम्भों का नगर
- किराडू → राजस्थान का खजुराहो
- भिंडदेवरा → राजस्थान का मिनी खजुराहो
- सांचौर → राजस्थान का पंजाब
- पुष्कर → तीर्थराज पंचम तीर्थ तीर्थो का मामा
- नागौर → राजस्थान की धातु नगरी
- जोधपुर → सूर्यनगरी, थार मरुस्थल का प्रवेश द्वार मरुप्रदेश, मारवाड़
- भरतपुर → जल महलों की नगरी
- उदयपुर → झीलों की नगरी, राजस्थान का कश्मीर
- हल्दीघाटी → राजस्थान का थर्मोपोली
- डूंगरपुर → पहाड़ों की नगरी
- जैसलमेर → स्वर्ण नगरी, म्यूजियम सिटी, हवेलियों और पीले पत्थरों का शहर
- बूंदी→ बावड़ियों का शहर
- रावतभाटा → राजस्थान की अणु नगरी
- तनोट माता {जैसलमेर} → थार की वैष्णो देवी
- टॉक → नवाबों का शहर
- बेणेश्वर → आदिवासियों का कुंभ
नंदी विशेष ( Rivers special )
- माही नदी का सर्वाधिक जलग्रहण किस जिले में है – बांसवाड़ा जिले में
- राजस्थान की किन दो जिलों में कोई भी नदी नहीं है – चूरू व बीकानेर जिले में
- राजस्थान के किस संभाग में सर्वाधिक नदियां हैं- कोटा संभाग में
- आयड़ नदी के नाम से किसे जाना जाता है- वेङच नदी को
- “अर्जुन की गंगा” किसे कहते हैं- बाणगंगा को
Bawdi special
- लंबी बावड़ी धोलपुर
- उदय बावड़ी डूंगरपुर
- कातन बावड़ी जोधपुर
- अनारकली की बावड़ी बूंदी
- त्रिमुखी बावड़ी डूंगरपुर
- चांद बावड़ी आभानेरी
- हाडी रानी जी बागड़ी टॉँक
- नौलक्खा बावड़ी डूंगरपुर
- दूध बावड़ी माउंट आबू
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )